रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggestions to start a new Academic Session
Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...
Hide details










Satyamshrothiya 4 years 5 months ago
1se8vitak ke school Abhi bhi khulne chahiye. 9se12 tak student apni problem solve karne school a sakte.
Shivani Tomar 4 years 5 months ago
Covid महामारी के इस दौर में विद्यार्थियों का जो नुकसान हुआ है और हो रहा है,इसकी भरपाई भविष्य में कभी नहीं की जा सकेगी।बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों के लिए यह निर्णायक काल होता है।ऐसे में offline कक्षा न चलने से उनका तो जैसे भविष्य चौपट हो गया है,कैरियर निर्माण के क्षेत्रों की प्राथमिकताएँ बदल रही है।उनको अपने लक्ष्यों के साथ समझौता करना पड़ रहा है।ऑनलाइन शिक्षण पद्दति ग्रामीण क्षेत्रों के लिए निरर्थक एवं प्रभावहीन साबित हुई है।
Ritesh Parmar 4 years 5 months ago
कक्षा 9 से 12 वी तक के स्कूल 15 जुन से आनलाईन एवं आफलाईन दोनों ही माध्यमों से शुरू किए जाए , जिसको आनलाईन पढना है वो आनलाईन पढ़े बाकी बच्चों को आफलाईन पढाना चाहिए । तथा कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएँ इसी प्रकार 1 जुलाई से प्रारंभ कर दी जाने चाहिए । इसी में बच्चों का लाभ हैं।
Dileep Singh Parmar 4 years 5 months ago
सरकार के अभी तक के निर्णय सराहनीय हैं लेकिन स्कूल हमेशा ऑनलाइन नहीं चल सकते, सरकार के पास एक से एक विद्वान अधिकारी और मंत्रीगण हैं उनसे विचार विमर्श कर गाइडलाइन के साथ स्कूल खोलने पर विचार करना चाहिए, जनता के कंधे पर बंदूक नहीं रखनी चाहिए, जबकि जनता आपके आदेश का पालन कर रही है।
Imam Khan 4 years 5 months ago
जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक समस्त कक्षाएं डीडी एमपी पर ऑनलाइन शिक्षा प्रारंभ की जाए।
स्थिति सामान्य होने पर ही स्कूल खोले जाएं।
Sandeepjain 4 years 5 months ago
प्रति,माननीय शिक्षा विभाग म.प्र.
(1)कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अभिभावक की सहमति से एक जुलाई से सत्र आरंभ हो।(2) समस्त स्टाफ का शत प्रतिशत टीकाकरण अनिवार्य हो। (3)प्रत्येक विद्यालय में विज्ञान शिक्षक का चिकित्सक दल गठित हो। (4) ऑफलाइन कक्षाएं नौवीं से बारहवीं तक संचालित हो ,सप्ताह में तीन दिवस कक्षा नौवीं- दसवीं एवं से तीन दिवस कक्षा 11वीं-12वीं का अध्यापन कार्य हो।(5)सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्रत्येक कक्ष में अधिकतम 20विद्यार्थी जो कि मास्क पूर्ण अवधि तक लगाकर रखें साथ
amit harsola 4 years 5 months ago
स्कुल अभी नही खोले जाए कम से कम अगस्त तक तो बील्कुल नही खोले
मोनिका जैन
Govind Sharma 4 years 5 months ago
जिस स्थान पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था है वहां पर स्कूल ना खोलने का एक प्रमुख कारण है कि वहां पर संक्रमण फैलने की कोई संभावना नही होगी तथा जहां पर ऑनलाइन की व्यवस्था नहीं है वहां पर स्कूलों को खोल कर गोभी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई कराई जाए तो बच्चों का भौतिक एवं मानसिक संतुलन भी बना रहेगा तथा उनकी पढ़ाई में भी किसी प्रकार की कोई वादा या दुविधा उत्पन्न नहीं होगी तथा जहां पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था है वहां पर पूर्ण रूप से पूरी सतर्कता के साथ ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा स
amit harsola 4 years 5 months ago
महोदय,
अभी स्कूल खोला जाना बिल्कुल उचित नही होगा वीषेकर 8 वी तक इन छोटो बच्चो में समझ नही होती है अत यह सोशल डीस्टेन्स एवं अन्य नियमो का पालन नही कर सकते जान है तो जहान है आनलाइन पढाई ही इस सत्र होनी चाहीए स्कूल खाेना जाना कही तक उचित नही
अमित हरसोला पत्रकार भानपुरा जिला मन्दसौर मप्र
Govind Sharma 4 years 5 months ago
मान्यवर सर मेरा कोविड-19 संक्रमण की दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के लिए एक सुझाव है कि जहां पर संभव हो सके उसी स्थान पर ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाए तथा जहां पर ऑनलाइन की व्यवस्था ना हो ऐसे स्थान पर कोविड-19 तो कॉल को ध्यान में रखते हुए जुलाई से स्कूलों को प्रारंभ किया जाए जिससे कि बच्चों के भौतिक एवं मानसिक विकास पर दुष्प्रभाव ना पड़े इस हेतु ऐसी नीति की आवश्यकता है कि जहां पर संभव हो सके वहां पर बिल्कुल ही स्कूल ना खोले जाकर ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाए ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए।