You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found

Shivani Tomar 4 years 5 months ago

Covid महामारी के इस दौर में विद्यार्थियों का जो नुकसान हुआ है और हो रहा है,इसकी भरपाई भविष्य में कभी नहीं की जा सकेगी।बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों के लिए यह निर्णायक काल होता है।ऐसे में offline कक्षा न चलने से उनका तो जैसे भविष्य चौपट हो गया है,कैरियर निर्माण के क्षेत्रों की प्राथमिकताएँ बदल रही है।उनको अपने लक्ष्यों के साथ समझौता करना पड़ रहा है।ऑनलाइन शिक्षण पद्दति ग्रामीण क्षेत्रों के लिए निरर्थक एवं प्रभावहीन साबित हुई है।

Ritesh Parmar 4 years 5 months ago

कक्षा 9 से 12 वी तक के स्कूल 15 जुन से आनलाईन एवं आफलाईन दोनों ही माध्यमों से शुरू किए जाए , जिसको आनलाईन पढना है वो आनलाईन पढ़े बाकी बच्चों को आफलाईन पढाना चाहिए । तथा कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएँ इसी प्रकार 1 जुलाई से प्रारंभ कर दी जाने चाहिए । इसी में बच्चों का लाभ हैं।

Dileep Singh Parmar 4 years 5 months ago

सरकार के अभी तक के निर्णय सराहनीय हैं लेकिन स्कूल हमेशा ऑनलाइन नहीं चल सकते, सरकार के पास एक से एक विद्वान अधिकारी और मंत्रीगण हैं उनसे विचार विमर्श कर गाइडलाइन के साथ स्कूल खोलने पर विचार करना चाहिए, जनता के कंधे पर बंदूक नहीं रखनी चाहिए, जबकि जनता आपके आदेश का पालन कर रही है।

Imam Khan 4 years 5 months ago

जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक समस्त कक्षाएं डीडी एमपी पर ऑनलाइन शिक्षा प्रारंभ की जाए।
स्थिति सामान्य होने पर ही स्कूल खोले जाएं।

Sandeepjain 4 years 5 months ago

प्रति,माननीय शिक्षा विभाग म.प्र.
(1)कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अभिभावक की सहमति से एक जुलाई से सत्र आरंभ हो।(2) समस्त स्टाफ का शत प्रतिशत टीकाकरण अनिवार्य हो। (3)प्रत्येक विद्यालय में विज्ञान शिक्षक का चिकित्सक दल गठित हो। (4) ऑफलाइन कक्षाएं नौवीं से बारहवीं तक संचालित हो ,सप्ताह में तीन दिवस कक्षा नौवीं- दसवीं एवं से तीन दिवस कक्षा 11वीं-12वीं का अध्यापन कार्य हो।(5)सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्रत्येक कक्ष में अधिकतम 20विद्यार्थी जो कि मास्क पूर्ण अवधि तक लगाकर रखें साथ

Govind Sharma 4 years 5 months ago

जिस स्थान पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था है वहां पर स्कूल ना खोलने का एक प्रमुख कारण है कि वहां पर संक्रमण फैलने की कोई संभावना नही होगी तथा जहां पर ऑनलाइन की व्यवस्था नहीं है वहां पर स्कूलों को खोल कर गोभी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई कराई जाए तो बच्चों का भौतिक एवं मानसिक संतुलन भी बना रहेगा तथा उनकी पढ़ाई में भी किसी प्रकार की कोई वादा या दुविधा उत्पन्न नहीं होगी तथा जहां पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था है वहां पर पूर्ण रूप से पूरी सतर्कता के साथ ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा स

amit harsola 4 years 5 months ago

महोदय,
अभी स्‍कूल खोला जाना बिल्‍कुल उचित नही होगा वीषेकर 8 वी तक इन छोटो बच्‍चो में समझ नही होती है अत यह सोशल डीस्‍टेन्‍स एवं अन्‍य नियमो का पालन नही कर सकते जान है तो जहान है आनलाइन पढाई ही इस सत्र होनी चाहीए स्‍कूल खाेना जाना कही तक उचित नही
अमित हरसोला पत्रकार भानपुरा जिला मन्‍दसौर मप्र

Govind Sharma 4 years 5 months ago

मान्यवर सर मेरा कोविड-19 संक्रमण की दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के लिए एक सुझाव है कि जहां पर संभव हो सके उसी स्थान पर ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाए तथा जहां पर ऑनलाइन की व्यवस्था ना हो ऐसे स्थान पर कोविड-19 तो कॉल को ध्यान में रखते हुए जुलाई से स्कूलों को प्रारंभ किया जाए जिससे कि बच्चों के भौतिक एवं मानसिक विकास पर दुष्प्रभाव ना पड़े इस हेतु ऐसी नीति की आवश्यकता है कि जहां पर संभव हो सके वहां पर बिल्कुल ही स्कूल ना खोले जाकर ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाए ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए।