You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found

Manishkumarsharma 4 years 5 months ago

शिक्षण सत्र 15 जुलाई से प्रारम्भ हो और केवल बोर्ड कक्षाओ 10th और 12Th के लिए खोल जावे

आगे स्थिति अनुसार 9 वीं और 11 वीं के बच्चों को सप्ताह के 3 दिन के लिए खोल जावे। शिक्षको को केवल अध्यापन कार्य में रहने दे कोई मीटिंग ट्रेनिंग या सर्वे में लगावें । धन्यवाद

hitesh kumar 4 years 5 months ago

सम्पूर्ण प्रदेश में एक साथ विद्यालय खोलना संभव नहीं है इसलिए क्षेत्रीय स्तर पर विद्यायल खोलने का निर्णय लेना चाहिए जहां संक्रमण नहीं है या 5%से कम है उन क्षेत्रों में विद्यालय अवश्य खोलना चाहिए कम से कम वहां बच्चो को लाभ मिल सकेगा

sachin kumar rawal 4 years 5 months ago

माननीय मंत्री जी कक्षा 9-12 तक के स्कूल कोरोना गाइड लाइन के साथ 15 जुलाई से शुरू किए जाएं।

Gouravgujrati 4 years 5 months ago

माननीय मंत्री महोदय जी यहाँ बस वो लोग ही प्रतिक्रिया देगे जो इस महामारी से 1 साल से बेरोजगर है वे बच्चे जिन्हें अपने भविष्य की चिंता है वे अभिभावक जिन्हें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता है बाकी सरकारी शिक्षक तो 50 से 60 हज़ार लेने वाले उनके लिए कभी भी स्कूल खुले सैलरी टाइम से आजयेगी पर उनका क्या जो अतिथि शिक्षक अपने दैनिक वेतन से घर की रोजी रोटी चलाते निजी स्कूल वाले शिक्षक वे इस गरीबी की मार को झेल रहे है कृपया स्कूल को खोले कुछ शर्तों के साथ ताकि वापस रोजगार से जीवन चल सके

PankajGupta 4 years 5 months ago

निजी विद्यालय निजी व चालकों के शिक्षकों की हालत बहुत खराब है सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए खासकर वे शिक्षक जो छोटे विद्यालयों में पढ़ाते हैं

Wasim 4 years 5 months ago

सर्वप्रथम ऑनलाइन पढ़ाई का फीस रेगुलर फीस से आधा होना चाहिए और स्कूलों द्वारा फीस के लिए जो दबाव अभिभावकों पर बनाया जा रहा है उसके लिए स्कूलों पर कठोर प्रावधान लागू करना चाहिए वर्तमान समय में हर व्यक्ति परेशान है और आशा केवल सरकार से है।