You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found

VINAY KUMAR SHUKLA 4 years 5 months ago

विनायक ऑनलाइन परिवार के अनुसार नवीन शैक्षणिक सत्र विद्यालयों के लिए या बच्चों के लिए स्कूल का खोला जाना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए खोला जाना उचित नहीं है बच्चों को शिक्षा से पहले जीवन देना हम सभी की जिम्मेदारी है सामाजिक संस्थाओं एवं शिक्षकों तथा अभिभावकों से सीधा संवाद शासन स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी नियमित रूप से बनाए रखें उनको सचेत करें कि अपने बच्चों को ऑनलाइन तथा घर पर ही शिक्षा का माहौल तैयार करें जिससे बच्चों के लिए जिंदगी और शिक्षा दोनों को एक साथ आगे लेकर अगले समय कोरोना से जीतें

Chandrika 4 years 5 months ago

मेरे ख्याल से नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल जुलाई से ओपन हो जाने चाहिए डेढ़ साल से टीचर्स को कुछ पेमेंट नहीं मिली है इसलिए स्कूल का ओपन होना जरूरी है फिर धीरे-धीरे बाकी के क्लासेज भी ओपन करना चाहिए या फिर सरकार प्राइवेट स्कूल टीचर्स को कोई राहत पैकेज दे| मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति अब ठीक है अतः स्कूल ऑफलाइन ओपन होने चाहिए|

Sakshi Singh Parihar 4 years 5 months ago

सर्वप्रथम मैं आप सभी समानिए जन को नमस्कार करती हु ।
मेरा मानना है की 8 से 12 तक की स्कूल खोल दी जानी चाहिए और कॉलेज भी खोल दी जानी चाहिए जिससे हमारा आने वाला कल सुधर सके ऑनलाइन शिक्षा ना के बराबर है अगर यही हाल रहा तो हमें एक चुटकी ज्ञान प्राप्त नही होगा जो आगे चल देश के अहित में होगा तो मेरा
आपसे निवेदन है की स्कूल और कॉलेज को खोलने की कृपा करे
बाकी आप सभी सक्षम है की समझ सके स्कूल न खोलने से क्या प्रभाव
पड़ेगा देश के भविष्य पर वही बच्चे पूरा शहर घूमते हैं पर स्कूल जाने पर कोरोना

soumya 4 years 5 months ago

sir offline classes start hojani chahiye kyoki sir online padhai krta bacho ko itna acha s samjh m nhi aata or yeh hi gime bacho k future k liye hota h sir khai bacha online classses attend bhi nhi kar pata isliye 1 july s offline classes start kardena chahiye sab hi bacho ko vaccinate krta or teachers ko bhi vaccination lelena chahiye

Hemendrapatidar 4 years 5 months ago

जुलाई मे
सर्वप्रथम आपको प्रथम चरण में हाई ओर हायर सेकेण्डरी की कक्षा को कोरॉना की गाइड लाइन के साथ खोलना चाइए।
जिसमे प्रथम चरण में इन कक्षा को अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को वैक्सीन लगवा कर कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगवा कर विद्यालय को प्रारंभ करना चाहिए।
हायर हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल के कोर्स को सीमित कर बोर्ड एग्जाम ली जा सके जिससे बच्चो क भविष्य सही दिशा में निर्माण कर सकें
द्वितीय चरण में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय को 5 july तक खुलना चाहिए जिसमें बच्चों को पूरी संख्या में ब