You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found

Ankit 4 years 5 months ago

शिक्षा प्रणाली अभी वर्तमान मे जैसे चल रही है । बहुत सही है।
बस फीस आधी हो जाना चाहिए। सिर्फ ज्ञान प्राप्त् करना है तो ऑनलाइन कक्षा मे भी कर सकते है। इससे फायदा यह है कि छात्रो का ध्यान सिर्फ ज्ञान प्राप्त करने मे रहेगा ना कि किसी दूसरी चीज़ मे।
*तो स्कुल कॉलेज बंद हि रहना चाहिए। बस फीस आधी होनी चाहिए

Vijayrawal 4 years 5 months ago

फिलहाल लगभग 3 महीनों तक स्कूल नही कुलन चाहिए ऑनलाईन कक्षाएं चलाई जा सकती है एक साथ बच्चों को नही बुलाना चाहिए ऑड ईवन बचो को पढ़ाना चाहिये ।

AbhijeetSinghChoure 4 years 5 months ago

नए शिक्षण सत्र 2122 मैं कक्षा आठवीं तक के बच्चों को स्कूल पूर्णता बंद होना चाहिए सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई हो क्योंकि जीवन महत्वपूर्ण है पढ़ाई जीवन रहने पर की जा सकती है महामारी सेब बचाव के लिए स्कूल में प्रबंध होना संभव नहीं है

AnilKumarDubey 4 years 5 months ago

बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ही शालाओं को खोलने का विचार किया जाना चाहिए। जब तक चलाएं खोली जाना संभव ना हो दूरदर्शन के स्थानीय चैनल पर प्राथमिक क्षेत्र कक्षाओं के पाठ्यवस्तु का प्रसारण प्रातः 8:00 से 10:00 और शाम 6:00 से 8:00 के बीच किया जाना चाहिए रेडियो सभी के पास उपलब्ध नहीं है उस पर आने वाली सामग्री उतनी कारगर साबित नहीं होती।

ShailendraSingh 4 years 5 months ago

जब लॉकडाउन शुरू हुआ, असम के चाय बागान की 15 – वर्षीय रिमिका कोरोना वायरस को लेकर चिंतित थी | लेकिन जल्दी ही उसने अपने दिन को कुछ मनोरंजक गतिविधियों से भर दिया

Rajendra Patidar Add DIO 4 years 5 months ago

#पोस्ट 2 से निरंतर

*अभिभावकों एवं बच्चों के लिए पाठशाला आना वैकल्पिक होना चाहिए। अर्थात शिक्षक को कक्षा के साथ ऑनलाइन भी जुड़ना चाहिए।

*पाठशाला भेजने अथवा ऑनलाइन पढ़ने का अंतिम निर्णय केवल व केवल अभिभावक का ही होना चाहिए।

ॐ सर्वे संतु निरामयाः
प्रणाम

#पोस्ट - 3/3

ManishTiwari 4 years 5 months ago

कक्षा 9 से 12 की कक्षाएं आंशिक रूप से संचालित की जाएं। विद्यालय में sanitizing के लिए पंचायतों को निर्देशित कर यह व्यवस्था प्रतिदिन करवाई जाए जिससे sanitization होता रहेगा।

Rajendra Patidar Add DIO 4 years 5 months ago

#पोस्ट 1 से निरंतर

*एक कक्षा में मास्क पहने हुए अधिकतम 20 बच्चे।

*एक दिन में 6 के स्थान पर केवल 3 कालखंड।

*पहला कालखंड प्राणायाम का हो, शेष दो में अध्ययन हो।

*शिक्षक एवं शिक्षार्थी उपरोक्त संख्या के अनुपात में alternate दिवस आये।

*किसी भी शिक्षार्थी एवं शिक्षक के परिवार में कोई भी अस्वस्थ्य हो तो ऐसे शिक्षक/शिक्षार्थी पाठशाला नहीं आ सके। अतः इसका जन जागरण एवं इस हेतु गांव से पाठशाला तक फीडबैक तंत्र (शासकीय एवं युवा स्वयंसेवको की टोली के माध्यम से) हो।

#पोस्ट 2/2