रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggestions to start a new Academic Session
Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...
Hide details










Ankit 4 years 5 months ago
शिक्षा प्रणाली अभी वर्तमान मे जैसे चल रही है । बहुत सही है।
बस फीस आधी हो जाना चाहिए। सिर्फ ज्ञान प्राप्त् करना है तो ऑनलाइन कक्षा मे भी कर सकते है। इससे फायदा यह है कि छात्रो का ध्यान सिर्फ ज्ञान प्राप्त करने मे रहेगा ना कि किसी दूसरी चीज़ मे।
*तो स्कुल कॉलेज बंद हि रहना चाहिए। बस फीस आधी होनी चाहिए
Vijayrawal 4 years 5 months ago
फिलहाल लगभग 3 महीनों तक स्कूल नही कुलन चाहिए ऑनलाईन कक्षाएं चलाई जा सकती है एक साथ बच्चों को नही बुलाना चाहिए ऑड ईवन बचो को पढ़ाना चाहिये ।
Shyamvishwakarma 4 years 5 months ago
Plz open schools
No online classes only offline classes open plz sir open school
AbhijeetSinghChoure 4 years 5 months ago
नए शिक्षण सत्र 2122 मैं कक्षा आठवीं तक के बच्चों को स्कूल पूर्णता बंद होना चाहिए सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई हो क्योंकि जीवन महत्वपूर्ण है पढ़ाई जीवन रहने पर की जा सकती है महामारी सेब बचाव के लिए स्कूल में प्रबंध होना संभव नहीं है
AnilKumarDubey 4 years 5 months ago
बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ही शालाओं को खोलने का विचार किया जाना चाहिए। जब तक चलाएं खोली जाना संभव ना हो दूरदर्शन के स्थानीय चैनल पर प्राथमिक क्षेत्र कक्षाओं के पाठ्यवस्तु का प्रसारण प्रातः 8:00 से 10:00 और शाम 6:00 से 8:00 के बीच किया जाना चाहिए रेडियो सभी के पास उपलब्ध नहीं है उस पर आने वाली सामग्री उतनी कारगर साबित नहीं होती।
ShailendraSingh 4 years 5 months ago
जब लॉकडाउन शुरू हुआ, असम के चाय बागान की 15 – वर्षीय रिमिका कोरोना वायरस को लेकर चिंतित थी | लेकिन जल्दी ही उसने अपने दिन को कुछ मनोरंजक गतिविधियों से भर दिया
Rajendra Patidar Add DIO 4 years 5 months ago
#पोस्ट 2 से निरंतर
*अभिभावकों एवं बच्चों के लिए पाठशाला आना वैकल्पिक होना चाहिए। अर्थात शिक्षक को कक्षा के साथ ऑनलाइन भी जुड़ना चाहिए।
*पाठशाला भेजने अथवा ऑनलाइन पढ़ने का अंतिम निर्णय केवल व केवल अभिभावक का ही होना चाहिए।
ॐ सर्वे संतु निरामयाः
प्रणाम
#पोस्ट - 3/3
ManishTiwari 4 years 5 months ago
कक्षा 9 से 12 की कक्षाएं आंशिक रूप से संचालित की जाएं। विद्यालय में sanitizing के लिए पंचायतों को निर्देशित कर यह व्यवस्था प्रतिदिन करवाई जाए जिससे sanitization होता रहेगा।
Suneel Khantal 4 years 5 months ago
Shared
Rajendra Patidar Add DIO 4 years 5 months ago
#पोस्ट 1 से निरंतर
*एक कक्षा में मास्क पहने हुए अधिकतम 20 बच्चे।
*एक दिन में 6 के स्थान पर केवल 3 कालखंड।
*पहला कालखंड प्राणायाम का हो, शेष दो में अध्ययन हो।
*शिक्षक एवं शिक्षार्थी उपरोक्त संख्या के अनुपात में alternate दिवस आये।
*किसी भी शिक्षार्थी एवं शिक्षक के परिवार में कोई भी अस्वस्थ्य हो तो ऐसे शिक्षक/शिक्षार्थी पाठशाला नहीं आ सके। अतः इसका जन जागरण एवं इस हेतु गांव से पाठशाला तक फीडबैक तंत्र (शासकीय एवं युवा स्वयंसेवको की टोली के माध्यम से) हो।
#पोस्ट 2/2