रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggestions to start a new Academic Session
Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...
Hide details










Rajendra Patidar Add DIO 4 years 5 months ago
आदरणीय महोदय,
पाठशालाओं को पुनः प्रारम्भ करने विषय पर समाज, अभिभावकों एवं बच्चोँ से सुझाव मांगना अच्छा कदम है।
निम्न नियमों के साथ पाठशालाएं खोलने पर विचार किया जाना चाहिए-
*केवल उन जिलों में जहां lockdown पूर्ण रूप से अनलॉक हो चुका हो।
*केवल उन विकासखंडों में जहां एक्टिव कोरोना केस या तो है नहीं अथवा नगण्य है।
*केवल ऐसी पाठशाला जिसके समस्त स्टाफ का टीकाकरण हो चुका हो।
*केवल ऐसे बच्चे जिनके परिवार के सभी लोगो का टीकाकरण किया जा चुका हो।
*एक#पोस्ट 1/2
Abhay kumar Tileshwar 4 years 5 months ago
Prathmik vidyalaya me bache gobar ban gaye online class me kya teacher nahi samajh pa rahe to kya bache samajh payenge
Abhay kumar Tileshwar 4 years 5 months ago
19 ko dekhate huye social distance ka palan karte huye class prambh kiya jave
Ashish Awasthi 4 years 5 months ago
माननीय मंत्री जी ,
नमस्कार मेरा अनुरोध है कि बच्चों के वैक्सीनशन पूर्ण होने के बाद ही स्कूलों को खोला जाए ।क्योंकि तीसरी लहर बच्चों के ऊपर है।हमें उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।
धन्यवाद।
Govind Prasad carpenter 4 years 5 months ago
आदरणीय विद्यालयीन शिक्षा मंत्री जी
नमस्कार
गत सत्र से बच्चों की पढाई नहीं हुई है।जिन बच्चों को प्रथमा मे प्रवेश लेना था नहीं ले पाये क्योंकि आयु के सा अधिगम भी बढ़ता हैं।
कक्षा 6 से 12 तक के विद्यालय को प्रराम्भ करना चाहिए।यदि इस वर्ष भी विद्यालय प्रारंभ नहीं किए तो अभी तक तो बच्चों का भविष्य ही गर्त्त मे जा रहा है और अब शिक्षकों का ज्ञान भी गर्त मे जाना प्रराम्भ हो जयेगा।धनी
RAVINDRA KARMA 4 years 5 months ago
माननीय महोदय जी से विनम्र निवेदन है कि मंत्री गण की बैठक ले एवं उनसे ही राय ले क्योंकि जनता यदि राय दी जाती है तो उसकी राय तो वह लागू तो नहीं करते हैं इसीलिए मंत्री गणों से ही सही राय ली जाए क्योंकि वही सही निर्णय ले सकते हैं राज्य के बारे में क्योंकि पब्लिक को तो केवल वोटिंग के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है राय लेने के लिए तो अधिकृत व्यक्ति की जरूरत पड़ती है इसलिए मंत्रियों की बैठक दें एवं उनसे ही शिक्षा के बारे में अधिक से अधिक रायलें क्षमा करें क्षमा करना महोदय जी
Jatinsahu 4 years 5 months ago
माननीय शिक्षा मंत्री जी,।
मैं कक्षा 12 बी का छात्र हूं मेरा सुझाव है कि केवल बोर्ड क्लासेज प्रारंभ की जाए ऑनलाइन अध्ययन करने में हम सब छात्रों को बहुत कठिनाइो का सामना करना पड़ता है मेरा निवेदन है कि कृपया हमारे भविष्य को ध्यान में रखकर विद्यालय व कोचिंग संसथानों को गाइडलाइन बनाकर खोला जाए ।
आपके प्रदेश का एक छात्र।
Ratna wadhwani 4 years 5 months ago
Abhi sureksha hetu school nahi kholne chahiye
mohini tripathi 4 years 5 months ago
माननीय मंत्री जी आपसे निवेदन है कि बच्चो के भविष्य की चिंता करते हुए विद्यालय खोले जाए
पिछले साल स्कूल बन्द होने से बच्चो की पढाई मे बहुत कमी आयी हैऑनलाइन क्लासेस के बाद बच्चो मे कोई प्रोग्रेस नही इसलिए स्कूल खोल दीजिये
ASHEESHSHARMA 4 years 5 months ago
प्राइमरी स्कूल क्लास LKG से ८ वी तक १ जुलाई से शुरू होनी चाहिए, अगर वैज्ञानिक यह स्वीकार कर रहे है की १२ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को संक्रमण का ख़तरा नहीं होता है। तो १ साल से बच्चों की स्कूल क्यों बंद कर के रखी है। ऑनलाइन क्लास सिर्फ़ मिथक है, विशेष कर छोटे क्लास के लिए, अनावश्यक रूप से बच्चे शिक्षा से वंचित है १ वर्ष से। अब समय आ गया है की म.प्र. गवर्न्मेंट वैज्ञानिक आधार पर डिसिज़न ले, ना की तुक्कबाज़ी से।