You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found

Rajendra Patidar Add DIO 4 years 5 months ago

आदरणीय महोदय,

पाठशालाओं को पुनः प्रारम्भ करने विषय पर समाज, अभिभावकों एवं बच्चोँ से सुझाव मांगना अच्छा कदम है।

निम्न नियमों के साथ पाठशालाएं खोलने पर विचार किया जाना चाहिए-

*केवल उन जिलों में जहां lockdown पूर्ण रूप से अनलॉक हो चुका हो।

*केवल उन विकासखंडों में जहां एक्टिव कोरोना केस या तो है नहीं अथवा नगण्य है।

*केवल ऐसी पाठशाला जिसके समस्त स्टाफ का टीकाकरण हो चुका हो।

*केवल ऐसे बच्चे जिनके परिवार के सभी लोगो का टीकाकरण किया जा चुका हो।

*एक#पोस्ट 1/2

Ashish Awasthi 4 years 5 months ago

माननीय मंत्री जी ,
नमस्कार मेरा अनुरोध है कि बच्चों के वैक्सीनशन पूर्ण होने के बाद ही स्कूलों को खोला जाए ।क्योंकि तीसरी लहर बच्चों के ऊपर है।हमें उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।
धन्यवाद।

Govind Prasad carpenter 4 years 5 months ago

आदरणीय विद्यालयीन शिक्षा मंत्री जी
नमस्कार
गत सत्र से बच्चों की पढाई नहीं हुई है।जिन बच्चों को प्रथमा मे प्रवेश लेना था नहीं ले पाये क्योंकि आयु के सा अधिगम भी बढ़ता हैं।
कक्षा 6 से 12 तक के विद्यालय को प्रराम्भ करना चाहिए।यदि इस वर्ष भी विद्यालय प्रारंभ नहीं किए तो अभी तक तो बच्चों का भविष्य ही गर्त्त मे जा रहा है और अब शिक्षकों का ज्ञान भी गर्त मे जाना प्रराम्भ हो जयेगा।धनी

RAVINDRA KARMA 4 years 5 months ago

माननीय महोदय जी से विनम्र निवेदन है कि मंत्री गण की बैठक ले एवं उनसे ही राय ले क्योंकि जनता यदि राय दी जाती है तो उसकी राय तो वह लागू तो नहीं करते हैं इसीलिए मंत्री गणों से ही सही राय ली जाए क्योंकि वही सही निर्णय ले सकते हैं राज्य के बारे में क्योंकि पब्लिक को तो केवल वोटिंग के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है राय लेने के लिए तो अधिकृत व्यक्ति की जरूरत पड़ती है इसलिए मंत्रियों की बैठक दें एवं उनसे ही शिक्षा के बारे में अधिक से अधिक रायलें क्षमा करें क्षमा करना महोदय जी

Jatinsahu 4 years 5 months ago

माननीय शिक्षा मंत्री जी,।
मैं कक्षा 12 बी का छात्र हूं मेरा सुझाव है कि केवल बोर्ड क्लासेज प्रारंभ की जाए ऑनलाइन अध्ययन करने में हम सब छात्रों को बहुत कठिनाइो का सामना करना पड़ता है मेरा निवेदन है कि कृपया हमारे भविष्य को ध्यान में रखकर विद्यालय व कोचिंग संसथानों को गाइडलाइन बनाकर खोला जाए ।
आपके प्रदेश का एक छात्र।

mohini tripathi 4 years 5 months ago

माननीय मंत्री जी आपसे निवेदन है कि बच्चो के भविष्य की चिंता करते हुए विद्यालय खोले जाए
पिछले साल स्कूल बन्द होने से बच्चो की पढाई मे बहुत कमी आयी हैऑनलाइन क्लासेस के बाद बच्चो मे कोई प्रोग्रेस नही इसलिए स्कूल खोल दीजिये

ASHEESHSHARMA 4 years 5 months ago

प्राइमरी स्कूल क्लास LKG से ८ वी तक १ जुलाई से शुरू होनी चाहिए, अगर वैज्ञानिक यह स्वीकार कर रहे है की १२ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को संक्रमण का ख़तरा नहीं होता है। तो १ साल से बच्चों की स्कूल क्यों बंद कर के रखी है। ऑनलाइन क्लास सिर्फ़ मिथक है, विशेष कर छोटे क्लास के लिए, अनावश्यक रूप से बच्चे शिक्षा से वंचित है १ वर्ष से। अब समय आ गया है की म.प्र. गवर्न्मेंट वैज्ञानिक आधार पर डिसिज़न ले, ना की तुक्कबाज़ी से।