You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found

Force sharma 4 years 5 months ago

नही???पिछले वर्ष का कोरोना बहुत कमजोर था इस वर्ष का जानलेवा है ऑनलाईन classes में बचा ज्यादा ठीक से पढ़ पायेगा कोरोना आज नही है पर कल आएगा ही और देश की सबसे बड़ी gathering place school है

Force sharma 4 years 5 months ago

स्कूल का online classes ही करना चाहिए जब तक सभी बचे vaccinate ना हो जाए तब तक schoolनहीं खुलना चाहिये online class से बचों का फ्यूचर बर्बाद नहीं होगा।लेकिन offline से जीवन खत्म हो सकता है कोरोना का कहर आज नही है पर कल हो सकता है।जिस से लाखों मा बाप अपने बचो को खो देंगे पिछेले वर्ष का कोरोना कमजोर था पर इस वर्ष का जानलेवा है

Jitendra aanjana 4 years 5 months ago

माननीय शिक्षा मंत्री जी
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शिक्षण सत्र 1 August से कक्षा 9 से 12 प्रारंभ किया जाए एवं आगे संक्रमण की स्थितियों को देखते हुए कक्षा 6 से 8 का शिक्षण सत्र प्रारंभ किया जाए और इसमें भी हफ्ते में एक एक कक्षाओं का बारी बारी से संचालन किया जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी बच्चों के पालकों को सत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया हो और नर्सरी से पहली तक के बच्चों की क्लास ऑनलाइन ही हो क्युकी बचे न तो मास्क लगा पायेगे और न ही सोशल डिस्टेंस रख पायेगे

Arpit baser 4 years 5 months ago

उन जिलों से शुरुआत करनी चाहिए जो करोना मुक्त हो चुके हो सरकार को जिले अनुसार स्कूल खोलना प्रारंभ करना चाहिए जिस जिले मे कोरोना केस नहीं आ रहे हैं या बिल्कुल नगण्य है वहां से स्कूल खोलने की शुरुआत की जरूर जानी चाहिए..कोरोना का अंत इतनी जल्दी नहीं होगा हमें इसके साथ ही जीना सीखना होगा जैसे ही केस वापस बढ़ते हैं इतनी ही शीघ्र में स्कूल वापस बंद कर देना चाहिए...
तीसरी लहर की आशंका में जिसकी संभावना अभी बहुत कम है कहीं हम हमारे बच्चों का भविष्य ना बर्बाद कर बैठे...

deepak gupta_72 4 years 5 months ago

माननीय शिक्षा मंत्री जी
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शिक्षण सत्र 1 August से कक्षा 9 से 12 प्रारंभ किया जाए एवं आगे संक्रमण की स्थितियों को देखते हुए कक्षा 6 से 8 का शिक्षण सत्र प्रारंभ किया जाए और इसमें भी हफ्ते में एक एक कक्षाओं का बारी बारी से संचालन किया जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी बच्चों के पालकों को सत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया हो

garimajadhav 4 years 5 months ago

वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शिक्षण सत्र 1 August से कक्षा 9 से 12 प्रारंभ किया जाए एवं आगे संक्रमण की स्थितियों को देखते हुए कक्षा 6 से 8 का शिक्षण सत्र प्रारंभ किया जाए और इसमें भी हफ्ते में एक एक कक्षाओं का बारी बारी से संचालन किया जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी बच्चों के पालकों को सत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया हो

Sanjay Sanjay 4 years 5 months ago

माननीय शिक्षा मंत्री जी
1.कक्षा 9वीं से 12वीं की कक्षायें
माह - जुलाई में प्रारंभ होनी चाहिए ।
2. कक्षा 6वी से 8वीं की कक्षायें
माह सितंबर में स्थितियों के अनुरूप शुरु हों।
3. नर्सरी से 5वीं तक ऑन लाइन कक्षायें
हों। शुल्क के संबंध में स्पष्ट निदेश हों।

aparna 4 years 5 months ago

we should not try to ply with the life of children.If the life of the children is there then the future will be made, the school should not open atleast for class 1-8 in view of the 3rd wave because taking care of the individual child is not practically possible in the school.it should be optional for parents.

devesh shukla 4 years 5 months ago

वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शिक्षण सत्र 1 जुलाई से कक्षा 9 से 12 प्रारंभ किया जाए एवं आगे संक्रमण की स्थितियों को देखते हुए कक्षा 6 से 8 का शिक्षण सत्र प्रारंभ किया जाए और इसमें भी हफ्ते में एक एक कक्षाओं का बारी बारी से संचालन किया जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी बच्चों के पालकों को सत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया हो