You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found

Amit singh chauhan 4 years 5 months ago

सर हमारा निवेदन है कि जब तक बच्चों को टीका न लग जाए तब तक आनलाइन पढाई ही जारी रखी जाए क्योंकि कोविड की गाइडलाइंस का पालन छोटे बच्चों से करा पाना व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है
अमित सिंह चौहान एडवोकेट रीवा

Ashvin 4 years 5 months ago

आदरणीय विद्यालयीन शिक्षा मंत्री जी
नमस्कार
गत सत्र से बच्चों की पढाई नहीं हुई है।जिन बच्चों को प्रथमा मे प्रवेश लेना था नहीं ले पाये क्योंकि आयु के सा अधिगम भी बढ़ता हैं।
कक्षा 6 से 12 तक के विद्यालय को प्रराम्भ करना चाहिए।यदि इस वर्ष भी विद्यालय प्रारंभ नहीं किए तो अभी तक तो बच्चों का भविष्य ही गर्त्त मे जा रहा है और अब शिक्षकों का ज्ञान भी गर्त मे जाना प्रराम्भ हो जयेगा।धनी

Ashvin 4 years 5 months ago

बच्चो के लिए शिक्षा भी जरूरी है, तो 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 1 जुलाई से स्कूल ओपन करना चाहिए । सब कुछ ठीक लगे तो आगे की कक्षाएं भी शुरू करने पर ध्यान देना चाहिए ।

Rajendra Patidar Add DIO 4 years 5 months ago

महोदय,

संलग्न इमेज फ़ाइल मे सुझाव प्राप्त करें।

-राजेंद्र पाटीदार
जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी
खरगौन

RenuSaini 4 years 5 months ago

1se 8 tak k bacho ki online study honi cheye.bacho ki life ko risk mai nai dalna cheye,yeh year online hi rehna cheye,bache ki jimevari kon lega,school wale to form fill karva k hath khich lege,I m not agree this year.

joeann barrett 4 years 5 months ago

As there is no solution for the time being, there is no running away though precautions are better than cure. But we have to face this so I personally think that this should be left to the parents to decide and not be burdened for the attendance. There are people who go out to places that they visit so why not the school. Where the lifestyle of schools will be nurtured according to the safety measures. Let’s face it cause this is going to be there for quite awhile.

IndraniMandal 4 years 5 months ago

As there is no solution for the time being, there is no running away though precautions are better than cure. But we have to face this so I personally think that this should be left to the parents to decide and not burdened for attendance. There are people who go out and places that they visit so why not the school. Where the lifestyle of schools will be nurtured according to the safety measures.