You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found

SurendraKumar 4 years 5 months ago

Sir mai ak student hu
Aur sir mera yah manana hai
Ki agar corona june
Tak me control ho jata hai to phir hame school july se start karni chahiye aur sir pichhale bar ki tarah school khol kar hostel band nhi rakhna hai kyunki picchali bar hostel wale bache bahut pareshan huye the

Kanhav Purohit 4 years 5 months ago

Dear minister,
As expected 3 wave will come and our childrens may be effected, and we all know there is no vaccination for till age of 18 yet, our humble request either allow vaccination for class 9 to 12 students and then open school, till date online class will be only option.

Arshan Qureshi 4 years 5 months ago

Please This is my request on the behalf of students of SJCS Bhopal Please do not open offline school and continue online classes because Covid 19 cases are low not at zero So if you open the school it will going to effect the health of student Please take care of this

Vishal Soni 4 years 5 months ago

सुझाव

वर्तमान में कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए अभी स्कूल को खुलना नही चाहिए।संक्रमण की दर भले ही कम हुई है पर कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नही हुआ है अगर स्कूल खुलते है तो संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है अभी फिलहाल में ऑनलाइन कक्षाएं ही पढ़ाई का एक बेहतर तरीका है। मेरा यही सुझाव है।

धन्यवाद

AkshatMishra 4 years 5 months ago

Sir please don't open physical classes. You have given june time for suggestions so it is clear that you are not planning to open the school atleast till July 15. But after that it is clear statement by niti aayog member and experts that covid third wave might hit around August-October. So please until October don't take risk. And even if you opened the school no parent will send their child to school in such a situation when experts are saying it will be risky for children this time . Please.