You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found

Jagdish patel 4 years 5 months ago

आन लाईन कक्षा की फीस मा मुख्यमंत्री व्दारा 500/ माह घोषित होना चाहिए स्कूल हमें लूट रहे ह्रै कोई सुनने वाला नही है

Jagdish patel 4 years 5 months ago

8वी तक के स्कूल नही खुलने चाहिए और ऩ ही फीस वसुली जाये आन लाईन के नाम पर स्कूलो ने फीस वसूली गुंडो के माफिक की है बिना पढाये 25से 30 हजार प्रायमरी के बच्चो की फीस ली जा रही हैं और शासन का कोई अंकुश

Zoeb bohra 4 years 5 months ago

We are in the home since a long time, it mostly affects our mental and physical health, studying online not gives any result and damage our eyesight s. Govt should reopen the school and specially take care of physical Fitness and give more time to sports and improve immunity so please reopen the issue.

DeepakKomre 4 years 5 months ago

बच्चों की वेक्सीन आने पर 10वी और 12वी के बच्चों को प्राथमिकता देकर सितम्बर के पश्चात 10 12वी के स्कूल खोले जाएं.
ब्रिटेन में डेल्टा वेरिएंट बढ़ रहा है. भारत में भी अगस्त या सितम्बर में तीसरी लहर आ सकती है, चाह कर भी स्कूल नहीं खुल पाएंगे या खुलकर बंद हो जायेंगे . बेहतर होगा की स्कूलों की निगरानी सरकार करे, मनमानी फीस लेकर भी , मुफ्त के सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर रहें हैं एवं अभिभावकों पर इंटरनेट, बिजली , मोबाइल , कंप्यूटर का खर्चा हो रहा है. सिर्फ ट्यूशन फीस होनी चाहिए, जबकि स्कूल सभी

NitanshaMewada 4 years 5 months ago

तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कक्षा 10 और 12 के स्कूल अल्टरनेट डे पर नियमों का सख्ती से पालन करते हुए खोले जाने चाहिए तथा बाकी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास लगना चाहिए

vikas jain katni 4 years 5 months ago

बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित , पढ़ाई ठप्प , फीस फुल जितने जल्दी हो स्कूल खुलने चाहिये । उनका वैक्सीनेशन स्कूल के द्वारा हो पर स्कूल तो खुलना ही चाहिये । अब और बर्दाश्त नही ।