You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found

Devendra Singh Chouhan 4 years 5 months ago

पोस्ट-02
1 पोस्ट से निरंतर

...वहीं लगभग 40 प्रतिशत अभिभावक ऐसे भी होंगे जो अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर स्कूल खोलने के पक्ष में हैं और ज्यादातर बच्चे भी अब स्कूल जाने के लिए बेचैन एवं उत्साहित हैं, ऐसे में सरकार को चाहिए की 1 जुलाई से सभी कक्षाओं को जरूरी एहतियातों के साथ स्कूल खोलें जिसमें बच्चों के अभिभावकों से सहमति पत्र भी लिया जाए हालांकि किसी को भी आने के लिए बाध्य भी नहीं करें, उनकी इच्छा के ऊपर निर्भर करता है...(पोस्ट 3 में जारी)

Devendra Singh Chouhan 4 years 5 months ago

पोस्ट-03
2 पोस्ट से निरंतर

...इससे सरकार का भी स्कूल खोलने का बोझ कम होगा, अभिभावक भी अपनी सोच एवं समझदारी के अनुसार फैसला ले सकेंगे और जो बच्चे ऑफलाइन क्लासेस चाहते हैं कम से कम वह तो स्कूल जा सकते हैं इसलिए 1 जुलाई से स्कूल में सभी कक्षाओं को हर हाल में खोला जाने चाहिए, कोरोना की वजह से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए....(पोस्ट 4 में जारी)

Devendra Singh Chouhan 4 years 5 months ago

पोस्ट-04
3 पोस्ट से निरंतर

...सरकार के दो प्रसिद्ध नारे अक्सर सुनने को मिले हैं "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" और "पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया" अरे स्कूल ही बंद होंगे तो कहां पढ़ेगी बेटी और जब पढ़ेगा ही नहीं इंडिया तो क्या खाक बढ़ेगा इंडिया?? क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई बड़े बच्चों का तो ठीक है, परंतु छोटे एवं प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों के लिए तो सिर्फ नाम मात्र के लिए है जिसका दुष्प्रभाव उनकी मानसिक स्थिति और आँखों पर पड़ रहा है...(पोस्ट 5 में जारी)

Devendra Singh Chouhan 4 years 5 months ago

पोस्ट-05
4 पोस्ट से निरंतर

...और अगर ऑनलाइन के भरोसे ही बच्चों का भविष्य रहा तो फिर स्कूलों की तो आवश्यकता ही क्या रहेगी? जितना ऑनलाइन बच्चा क्लास में सीखता है उससे ज्यादा तो यूट्यूब एवं बड़ी-बड़ी कंपनियां द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑनलाइन कोर्सेज से सीख सकता है, फिर स्कूल परमानेंट ही बंद कर देना चाहिए. अभिभावकों को सिर्फ इंटरनेट और मोबाइल का ही खर्चा उठाना पड़ेगा, कम से कम स्कूल की फीस तो बचेगी.

धन्यवाद

shahid 4 years 5 months ago

opening of school especially for higher classes is the need of the day and to save the carrier of students and country. but opening should be phase wise and with some strict conditions, e.g. vaccination of all school staff. initially school should be open for higher clasees only (9, 10, 11, 12). half or odd/even will not work ..it will be unnecessary an overload for students and gap for children. classes in big halls or in open garden (like shantiniketan). only 2-3 class/day of long duration