You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found

Yashwantpatil 4 years 5 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी निम्न शर्तो के साथ स्कूलो को खोलना चाहिये।
1सभी शिक्षकों का टीकाकरण हो।
ऑड इवन फॉर्मूले के तहत बच्चो को बुलाये।
कोर्स कम किया जाये।
4स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षको को covid लक्षणों के बारे मे प्रशिक्षित किया जाये।

PANDURANG BANSOD 4 years 5 months ago

सभी शिक्षकों को कोविड-19 की वैक्सीन की अनिवार्यता के साथ अर्थात सभी शिक्षकों को covid की वैक्सीन लगी हुई हो

PANDURANG BANSOD 4 years 5 months ago

आदरणीय महोदय
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र को जुलाई माह से 1 से 12 की सभी कक्षाएं कोविड-19 के निर्देशानुसार बिना सामूहिक प्रार्थना, एवं एक साथ भोजन नहीं करना ,प्रत्येक दिन 40 में से 20-20 बच्चों को बुलाना सैनिटाइजर, मास्क, सोशल डिस्टेंस की अनिवार्यता सभी शिक्षकों को कॉमेडी नई वैक्सीन की अनिवार्यता एवं पालकों की सहमति के साथ स्कूल खोल देने चाहिए। आखिर स्कूल स्कूल होता है वर्तमान की ऑनलाइन पद्धति भी चलती रहे।

Sauravkumar 4 years 5 months ago

Reopen school as soon as possible like other european country opened school . Corona is going to stay with us for long time and just can,t keep the school closed think about poor students who is not in touch of their school and now they have become child labour . Reopen school with the consent of guardian