रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggestions invited for study on the present status of other backward classes in Madhya Pradesh
Start Date: 07-01-2022
End Date: 21-02-2022
मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्गों की वर्तमान स्थिति पर अध्ययन के ...
Hide details









Bhagwanverma 4 years 4 days ago
माननीय मुख्यमंत्री जी,
मध्य प्रदेश में पिछड़े वर्गों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। कहार, केवट, मल्लाह, नाविक, बाथम, कश्यप रैकवार इत्यादि जातियों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व राजनीतिक स्थिति अत्यंत खराब है, शासन द्वारा अनेकों बार इन जातियों का सर्वेक्षण कर
अ ज जा में शामिल करने की घोषणा की गई थी, लेकिन औपचारिक रूप से कोई कार्यवाही नहीं की गयी। उपरोक्त जातियों को आरक्षण का लाभ देकर इनका उत्थान करने की कृपा करेंगे।
Dr Dinesh Choudhari 4 years 4 days ago
#OBC
MP ke OBC tatha sabhi vargon ke logon ka har 10 varsh ke bad assessment aur analysis kar, report bhi sarvajanik rup se publish karna chahiye.
HariKumar 4 years 4 days ago
श्रीमन,मप्र के माझी समुदाय आज भी आपके आश्वसन पर जी रहा है माझी समुदाय के उपनाम धारकों को जो पिछड़े वर्ग की सूची के सरल क्रमांक 12 पर अधिसूचित है उन्हें विलोपित करने की महान कृपा हो मप्र के समूचा माझी समुदाय आपका ऋणी रहेगा ।
Deependrakumarpatel 4 years 4 days ago
विधानसभा लोकसभा में ओबीसी आरक्षण लागू हो पदोन्नति में ओबीसी आरक्षण लागू हो । सुप्रीम कोर्ट में पिछड़ों के 60% न्यायधीश हो
Deependrakumarpatel 4 years 4 days ago
सरकारी ठेकों में वा निजी क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण लागू किया जाए और नियम का पालन न करने वाली कंपनी के मालिक को फांसी का कड़ी सजा दी जाए। जय ओबीसी जाग ओबीसी
Deependrakumarpatel 4 years 4 days ago
पिछड़ों वर्ग की गिनती कर उन्हें जनसंख्या अनुपात में आरक्षण दिया जाए जैसे एससी स्वर्ण और जनजाति वर्ग को मिला है । साथ ही आर्थिक गणना हो और धन के समान वितरण हेतु नियम बनाए जाए । सभी थानों कॉलेज में पिछड़ों को भरा जाए आरक्षण सही से न लागू करने वाले अधिकारी को फांसी दी जाए ।
AnshulSingh 4 years 4 days ago
पिछड़े वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक
सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहिए।
Dr Akhilesh Yadav 4 years 5 days ago
माननीय मुख्यमंत्री जी, मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिये सर्वप्रथम ओबीसी वर्ग की जाति जनगणना करायी जाए एवं शिक्षा,शासकीय सेवा,पदोन्नति एवं राजनीति में जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने की कृपा करें
LALBAHADUR KUSHWAHA 4 years 5 days ago
माननीय मुख्यमंत्री जी आपसे मेरा अनुरोध है की अपने मध्य प्रदेश में जिन जिन जातियों को ओबीसी वर्ग में चिन्हित किया गया है उन सभी जातियों के लोगों की आप यथावत सही ढंग से गणना कराएं वैसे तो आपके पास गणना है क्योंकि सामग्र आईडी पोर्टल से आप सारी चीजें चेक कर सकते हो क्योंकि सभी परिवारों का सभी व्यक्तियों का डाटा आपके पास समग्र पोर्टल पर उपलब्ध है यथावत जिलेवार पंचायत बार भी और जिस अनुपात में ओबीसी वर्ग हो उस संख्या के अनुपात में ओबीसी वर्ग को सड़क से लेकर के संसद तक सभी जगह बराबरी की हिस्सेदारी दें|
Agu 4 years 5 days ago
सर्वप्रथम सभी वर्गों की गणना कराके उनकी संख्या के अनुसार सभी को आरक्षण प्रदान किया जाए।स्वर्ण को उसकी संख्या के अनुसार उसे दिया जाए और सभी जगहों पर फिर चाहे शीर्ष पद हों या निम्न।।sc,st, obc को भी उसकी संख्या के अनुपात में। ओबीसी को दो वर्गों में।एक पिछड़े और दूसरे अति पिछड़े। क्योंकि अति पिछड़े वर्ग के लोगों का सर्वाधिक शोषण हो रहा है।उनकी कही कोई सुनवाई नहीं है। आरक्षण से sc,st तो उत्थान हो गया।पर अतिपिछड़ों को आज भी गुलामों का जीवन जीना पड़ रहा है।