You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions invited for study on the present status of other backward classes in Madhya Pradesh

Start Date: 07-01-2022
End Date: 21-02-2022

मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्गों की वर्तमान स्थिति पर अध्ययन के ...

See details Hide details


मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्गों की वर्तमान स्थिति पर अध्ययन के लिए सुझाव आमंत्रित


--------------------------------------------

मध्यप्रदेश में 2 सितंबर 2021 को गठित मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग प्रदेश में पिछड़े वर्गों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक तथा राजनीतिक स्थिति का अध्ययन कर रहा है। इसका उद्देश्य मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए सुझाव और अनुशंसाएं प्रदान करना है। इस अध्ययन के लिए नागरिकों से भी सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं।

आप अपने सुझाव नीचे कमेन्ट बॉक्स में साझा करें।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
272 Record(s) Found

NavinMadanDangore 3 years 11 months ago

सिर्फ नौकरी देने से और पढाई से पिछड़ा वर्ग आगे नहीं बड़ेगा इन्हे व्यवसाय के बारे में भी पढ़ना या मरने में मदत करणी चाहिए जैसे कोई व्यवसाय करना चाहता ही तो उनके पास पैसे नही होते इस वजसे वो कुछ कर नहीं पाते या सही जन करी नहीं होती है व्यवसाय के लिए नौ व्युवको को लॉन और सही जानकारी देनी चाहिए

Vijay Kushwah 3 years 11 months ago

अगर स्कूल खोले जाएं स्कूल के गेट पर सेनेटाइजर रहे और सभी उसका पालन करें मास्क लगाकर जाएं और एक एक दिन छोड़के लगे स्कूल तो अच्छा रहेगा क्योंकि यह पीढ़ी पिछड़े वर्ग ही नहीं सभी के जीवन में आई है। आज गांव के बच्चे चाहे वो पिछड़े वर्ग के हो उच्च लेकिन शिक्षा तो दोनों को नहीं मिली जिससे दोनों ही अशिक्षित हैं। स्कूल वहां खुलें जहां कोरोन ज्यादा नहीं है और शिक्षकों से आग्रह करें की कोरोना के सारे प्रिकॉन्सेस लें।

sheshnarayan dubey 3 years 12 months ago

क्या यह समीक्षा करने का समय नहीं है कि आरक्षण उन्हीं व्यक्तियों को मिले जो उसके वास्तविक हकदार हैं आरक्षण वोट बैंक की राजनीति से ऊपर समाज में अथवा आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए हो आरक्षण ऐसे व्यक्ति को मिले जो परिवार गांव देश एवं समाज को प्रेरणा दे सके

Ashu 3 years 12 months ago

अगर वोट बैंक की राजनीति से आरक्षण दिया गया । तो भारत का कल्याण बहुत जल्द होगा और भविष्य में वही जातियां सरकार की गले हड्डी बन जाएगी।

Ashu 3 years 12 months ago

सर नमस्ते जैसा की विदित। है कि मध्य प्रदेश शासन ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण दे रही 27% आरक्षण के साथ अनारक्षित वर्ग की अनारक्षित सीटों को ले जाते हैं तो इस प्रकार अगर एक वर्ग अपने आरक्षित सीटें लेने के साथ अनारक्षित सीटो में भी वह ले लेते है तो फिर अनारक्षित वर्ग बहुत अच्छे अंक लाकर भी उसकी नौकरी नहीं लग पाती ओबीसी वर्ग में भी बहुत सी जातियां ऐसी हैं जिनका काफी विकास हो चुका है तो उनको अनारक्षित किया जाए और नई जातियों को उस में जोड़ा जाए ।

Ram Vivek Patel 3 years 12 months ago

OBC भारत में 52 % है मंडल कमिशन के अनुसार और और mp मे 51% OBC को लोकसभा, राज्यसभा, vidhansabha me कम से कम 50% aarakshan मिलना चाहिए cm जी, वरना आपको बहुत ही बहुत mahga पड़ेगा कान खोल कर सुन लो, यह भारत के 75 करोड़ OBC की मांग और भारत का जुआलंत्त मुदा है
जय OBC जय संविधान
If you agree must like

Sawan singh parihar 3 years 12 months ago

मुख्यमंत्री जी इस वर्ष ओबीसी छात्रवृत्ति के फॉर्म नवीनीकरण बन्द हो गए है कृपया ध्यान आकर्षित कर इन्हें शीघ्र प्रारम्भ करे