You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions invited for study on the present status of other backward classes in Madhya Pradesh

Start Date: 07-01-2022
End Date: 21-02-2022

मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्गों की वर्तमान स्थिति पर अध्ययन के ...

See details Hide details


मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्गों की वर्तमान स्थिति पर अध्ययन के लिए सुझाव आमंत्रित


--------------------------------------------

मध्यप्रदेश में 2 सितंबर 2021 को गठित मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग प्रदेश में पिछड़े वर्गों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक तथा राजनीतिक स्थिति का अध्ययन कर रहा है। इसका उद्देश्य मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए सुझाव और अनुशंसाएं प्रदान करना है। इस अध्ययन के लिए नागरिकों से भी सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं।

आप अपने सुझाव नीचे कमेन्ट बॉक्स में साझा करें।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
272 Record(s) Found

MANEESH SHIVHARE 3 years 12 months ago

3- आर्थिक स्थिति और राजनैतिक स्तिथि में अभी सुधार की जरूरत..
क्यों कि व्यक्ति की आर्थिक स्थिति तो परिदृश्य को प्रदर्शित करती है जो वह स्वयं निर्मित करता है ओर राजनैतिक स्तिथि में सुधार की बहुत जरूरत है राजनीति में नामांकन करने के लिए कम से कम उस व्यक्ति को ग्रेजुएट होना चाहिए और उसके पश्चात उसकी एक लिखित परीक्षा होनी चाहिए जिस में पास होने पर ही सहयोग की समझा जाए क्योंकि अनपढ़ लोग राइट राजनीति में आने के पश्चात पूरे समाज का विनाश कर रहा है और काली कमाई का जरिया भी एक राजनीति का हिस्सा है

MANEESH SHIVHARE 3 years 12 months ago

1- सामाजिक दृष्टि से पिछड़ी जाति का विकाश देखा जाए पहले से कभी सुधार है लेकिन अभी भी कई लोग जातिवाद की संज्ञा को लेकर बैठे हैं इस लिए इसलिए अगर आरक्षण देना ही है तो आर्थिक आधार ही उचित है।
2- शैक्षणिक परिदृश्य देखा जाए तो पिछड़ी जाति की शिक्षा में काफी सुधार हुआ है आप की जनहित करी कई योजनाओं का लाभ मिला है, तो कई लोग तो उच्च शिक्षा हेतु विदेशों में भी पलायन किया है। पढ़ाई पुरी होने के बाद रोजगार ना मिलना सबसे बड़ी चुनौती है।
3- आर्थिक स्थिति और राजनैतिक स्तिथि में अभी सुधार की जरूरत..

shivendra kumar patel 3 years 12 months ago

1. Economic equality stable ki jaye
2. Sbhi vargo ki trh hi age badhaye kisi ke sath bhedbhav nhi
3. Jobs me represention km h usme sudhar kiya jaye
4. Educational institutions me bhi bhagidari anupatik rup se badhai jaye
5. Adhiktr pariwar krishk h unki faslo ko bniya km kimt me le lete h isliye sbhi gav me kisano se hi fasle kharidi jaye
6. Jarurt me log krz me fas rhe h unke liye krz ka
7.adhar mobile number or GIS adharit servey ho or government ki yojnao ka labhi iske adhar pr hi

Akashsen 3 years 12 months ago

सर सबसे पिछड़ी जाति नाई है आज भी समाज में एक अलग नजरिये से देखा जाता है सबसे अधिक शोषण हो रहा है आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते और समाज में स्तर ऐसा है कि जैसे अनुसूचित जाति के हो तो आपसे निवेदन है कि अनुसूचित जाति का ही दर्जा दे दीजिए।

Rahul Kumar Rajoriya 3 years 12 months ago

आरक्षण किसी भी जाति विशेष को प्रदान ना कर आर्थिक आधार पर दिया जाए, इसके लिए एक व्यापक एवं पारदर्शी सर्वेक्षण हो।

Parmanand kushwah 3 years 12 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी,
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा पर सबसे अधिक जोर दिया जा रहा है!
व्यवसायिक शिक्षा को स्कूल स्तर पर संचालित करने वाले व्यवसायिक शिक्षक प्राइवेट कंपनी के माध्यम से एक आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं!
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि सभी
व्यवसायिक प्रशिक्षक को शिक्षा विभाग में सम्मिलित किया जाए एवं नियमितीकरण पर विचार किया जाए!
यदि व्यवसायिक प्रशिक्षकों की जॉब सिक्योरिटी होगी तो निश्चय ही शिक्षा में बेहतरीन बदलाव देखने को मिलेगा