You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest Ways to Save Energy

Start Date: 27-11-2021
End Date: 31-12-2021

आपके अनुसार ऊर्जा बचाने के क्या उपाय हो सकते हैं? साझा करें

...

See details Hide details
Suggest Ways to Save Energy


आपके अनुसार ऊर्जा बचाने के क्या उपाय हो सकते हैं? साझा करें

ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA)

क्या आपने ध्यान दिया है कि आपके हर दैनिक कार्य में ऊर्जा का प्रयोग सन्निहित है? यह एक सामान्य सी बात है परन्तु हम सब इस बात से अनजान है जैसे कि चाहे कोई साइकिल चला रहा है या कपड़े सुखा रहा है, सभी कार्यों में हम ऊर्जा का उपयोग करते हैं। हमारे घर में नल से पानी भी ऊर्जा के माध्यम से ही आता है। ऊर्जा शाश्वत एवं अविनाशी है। इसके रूप और प्रयोग बदलते रहते हैं। ऊर्जा और द्रव्य का संपरिवर्तन चक्र एक सामान्य नैसर्गिक प्रक्रिया है। इसके प्रति एक सामान्य चेतना एक बड़े बदलाव की शुरुआत कर सकती है।

आज इस बात की आवश्यकता है कि हर व्यक्ति ऊर्जा के विभिन्न रूपों के बारे में जागरूक बने और विश्लेषण करें कि उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली ऊर्जा से पर्यावरण को क्या-क्या नुकसान हो रहा है तथा प्रयत्न करें कि कैसे इसका सदुपयोग किया जा सकता है।

मध्य प्रदेश शासन यह समझती है कि प्रदेश के नागरिकों की सक्रिय भागीदारी और मदद के बिना कोई भी बदलाव संभव नहीं है। इसलिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) शुरू किया गया है।
जिसका उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को ऊर्जा, ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा स्त्रोतों के सही उपयोग इसके व्यय-अपव्यय से अवगत कराना है।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग की संस्था मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा इस अभियान को एक मिशन के रूप में क्रियान्वित किया जाएगा। एक जागरूक नागरिक होने के नाते आप भी इसमें अपना योगदान दे सकते हैं। आपके द्वारा बिजली सहित अन्य ऊर्जा संसाधन बचाने के लिए अपनाएं जा रहे उपायों को 31 दिसंबर तक mp.mygov.in के साथ साझा करें। ताकि अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिल सके। ऊर्जा बचाने के लिए आपके द्वारा किए जा रहे छोटे-छोटे कदम इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

अभियान से जुड़ने के लिए लॉग इन करें – www.usha.mp.gov.in

आपके अनुसार ऊर्जा बचाने के क्या उपाय हो सकते हैं? नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव साझा करें।
ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) के बारे में जानने के लिए यहाँ CLICK करें

All Comments
Reset
118 Record(s) Found
23430

all in one 3 years 7 months ago

मध्यप्रदेश की स्थापना कौन 1 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी एक भी अधिकारी इतना योग्य दक्ष अक्षम अनेबल फिट नहीं है कि जल संरक्षण करा सके या वन्य प्राणी संरक्षण करा सके या फिर गौ संरक्षण करा सके या जो है पेड़ पौधों का संरक्षण करा सके यह पृथ्वी धरती माता का संरक्षण करा सके या जागरूकता फैला सके या अभियान चला सके या फिर जो है ट्रेनिंग प्रशिक्षण दे सके अथवा जो है लोगों की सेवा कर सके बनवा के आदिवासियों में योजनाओं का स्कीम कंप्लीमेंटेशन करा सके या कोई भी अधिकारी कर्मचारी शासकीय विभाग दफ्तर ऐसा नही

23430

all in one 3 years 7 months ago

राज्य सरकार के घाटे में चलने की वजह कारण क्या है उसके आने वाला पिटाई योग्य कर्मचारियों अधिकारियों की भर्ती है जो कि रिश्वत देकर भर्ती हो गए अनेक बार मीडिया में यह सारी बातें देखने सुनने पढ़ने में आती है जब तक ऐसे भ्रष्ट करप्ट अधिकारी रहेंगे सिस्टम कैसे पारदर्शी बनेगा कर वसूली कैसे होगी और राजस्व हानि कैसे दूर होगी टैक्स कलेक्शन होने से ना होने की वजह से अनेक डिपार्टमेंट विभाग घाटे में चल रहे हैं राजस्थानी कुर्ती किस तरह से कौन सा विधायक सांसद मंत्री पूरा कराएगा कौन जिम्मेदार है इसके लिए जवाब देत

23430

all in one 3 years 7 months ago

पर्यावरण आयोग और पर्यावरण प्रदूषण डिपार्टमेंट विभाग बताएं कि पर्यावरण समस्या का समाधान कैसे होगा यातायात डिपार्टमेंट विभाग बताएं कि यातायात में बढ़ते हुए दुर्घटना कैसे रुकेंगे इसके अतिरिक्त जो है आर्थिक अपराध विभाग बताएं कि आर्थिक इकनोमिक क्राइम किस तरह से कम होगा और इसके अतिरिक्त साइबर सेल क्राइम बताएं कि अश्लील वेबसाइटों पर प्रतिबंध कब लगेगा क्या समाधान है क्या सलूशन है क्या निराकरण है अज्ञानी लोग कैसे बताएंगे निरुत्तर है कोई जवाब नहीं है इसलिए ट्रेनिंग प्रशिक्षण नहीं है यही वजह है की राज्य सर

23430

all in one 3 years 7 months ago

चैलेंज है यह चुनौती है कोई भी अधिकारी कर्मचारी बताएं कि पर्यावरण का सुधार कैसे होगा सिस्टम करप्ट भ्रष्ट है यह कैसे ठीक होगा और जो है समस्या समाधान कैसे होगा वायु प्रदूषण जल प्रदूषण भूमि प्रदूषण कैसे दूर होगा और पोलूशन के कार से प्रदूषण की वजह से होने वाली बीमारियां रोग किस किस तरह से दूर होंगे बता दें ध्यान नहीं है नॉलेज नहीं है तो वाटर कंजर्वेशन साइल कंजर्वेशन ऑफ फॉरेस्ट कंजर्वेशन कैसे हो सकेगा यह कभी संभव नहीं है केवल कागजी कार्रवाई है यह केवल जुमले हैं यह कहावत है हकीकत वास्तविकता से इसका कुछ

23430

all in one 3 years 7 months ago

हेलो क्या आप के अधिकारियों को पता नहीं है कि जल संरक्षण वायु प्रदूषण से मुक्ति यातायात समस्या का समाधान अपराधों से मुक्ति और करप्शन भ्रष्टाचार का सलूशन जनता पब्लिक को चाहिए और जो है और वह खरगों रुपए जो उनकी सेवा के लिए सहायता के लिए सुविधा के लिए ले जा रहे हैं वह केवल उन्हीं को मिलना चाहिए उन तक क्यों नहीं पहुंच पा रहा है सारी फैसिलिटी आर्थिक गतिविधियां डेवलपमेंट विलेज एरिया में क्यों नहीं देखने को मिल रहा है संरक्षण के लिए किसी भी तरह का कोई भी प्रशिक्षण क्यों नहीं किया जा रहा है सुधार विकास क्

23430

all in one 3 years 7 months ago

राजस्व की हानि खेती विभागों में होने वाला घाटा और टैक्स कलेक्शन ना हो पाना कर वसूली ना हो पाना आने वाला अयोग्य अधिकारियों भ्रष्टाचार करप्शन को दर्शाता है शो करता है तो फिर क्यों ना इनको जो है तत्काल बर्खास्त पद मुक्त चित किया जाए और जनकल्याण कल्याणकारी योजना को आमूलचूल ग्राम विकासखंड तहसील स्तर पर क्रियान्वयन कराया जाए जो अभी तक नहीं हो पा रहा है लेकिन बजट में हर दिन करो रुपए खर्च होना बताया जाता है ऐसा क्यों क्या कागजी कार्रवाई चल रही है जांच पड़ताल कराएं और फायदा लाभ हमारे ग्राम वासी आदिवासी व

23430

all in one 3 years 7 months ago

राजस्थान में होने वाली हानि छठी कर वसूली में व्यवधान अनेबल अनफिट आई अयोग्य लोगों को भर्ती कर लिया गया जो टैक्स कलेक्शन नहीं कर पाते हैं जो कर वसूली नहीं कर पाते हैं क्या बजे क्या कारण है ऐसे लोगों को गवर्नमेंट भ्रष्ट कर अधिकारी को क्यों पड़ रही है जबकि इनकी इनको तो सजा मिलनी चाहिए और इनको तो जेल जाना चाहिए तो फिर चार करप्शन दूर होगा क्या शीर्षस्थ अधिकारी ऐसा नहीं चाहते या मुंशी गणेशा नहीं चाहते हैं सांसद विधायक की व्यवस्था पारदर्शी और सिस्टम सुधर जाए

23430

all in one 3 years 7 months ago

जैसे मध्य प्रदेश राज्य परिवहन निगम को भूमाफिया बदमाशियां ड्रग माफिया परिवहन माफिया जमीन माफिया खनिज माफिया ने मिलकर जो है प्राइवेट कर दिया था अपने निजी स्वार्थ और लाभ के लिए और वह प्रतिदिन करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और इसी तरह से जो है विद्युत मंडल के घाटे में छपी में होने की बहुत बड़ी वजह कारण पुस्तक करप्ट अधिकारी जो है जो मध्य प्रदेश विद्युत मंडल में विगत 1 वर्षों से करप्शन भ्रष्टाचार करते चले आ रहे हैं इसकी जांच पड़ताल क्यों नहीं हो रही है और जो है घाटी के कारण क्यों नहीं पता लगाया जा रहा है और

23430

all in one 3 years 7 months ago

हर दिन हर मां हर साल करोड़ों का बजट वन विभाग फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के द्वारा ले लिया जाता है लेकिन एक भी गतिविधि एक ही कार्यक्रम एक ही भी प्रोग्राम का आयोजन संचालन नहीं किया जाता है कि हमारे ग्रामीण विकास ग्रामीण लोगों को इसका फायदा अब बिल्कुल भी नहीं मिल पाता है तो फिर राज्य सरकार ऐसे खोखले से बेकार ऐसे फालतू के ऐसे घटिया डिपार्टमेंट जो घाटा करा रहे हैं जो राजस्व की हानि छाती करवा रखी हो पा रही क्यों नहीं इनको प्राइवेटाइजेशन कर दिया जाए इनको निजीकरण कर दिया जाए या फिर करा दिया जाएगा क्या

23430

all in one 3 years 7 months ago

क्या बजे है क्या कारण है कि अनेक विभाग डिपार्टमेंट जो है राज्य सरकार के घाटे में चल रहा है क्या भ्रष्टाचार करप्शन जड़ों को खोखला कर रहा है या छोटे रूप में चल रहा है इतना ज्यादा राजस्थानी क्षति क्यों हो रही है इसके लिए कौन ऑफिसर अधिकारी जिम्मेदार है वैसे आने वाला ने पीटा योग्य लोगों को राज्य सरकार हटा क्यों नहीं रही है और किसी भी तरह का कोई भी ट्रेनिंग प्रशिक्षण जो है वह कर्मचारियों को अधिकारियों को देशभक्ति राष्ट्रप्रेम का ऊर्जा संरक्षण का जल संरक्षण का पर्यावरण बचाओ अभियान का क्यों नहीं दिया जा