You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest Ways to Save Energy

Start Date: 27-11-2021
End Date: 31-12-2021

आपके अनुसार ऊर्जा बचाने के क्या उपाय हो सकते हैं? साझा करें

...

See details Hide details
Suggest Ways to Save Energy


आपके अनुसार ऊर्जा बचाने के क्या उपाय हो सकते हैं? साझा करें

ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA)

क्या आपने ध्यान दिया है कि आपके हर दैनिक कार्य में ऊर्जा का प्रयोग सन्निहित है? यह एक सामान्य सी बात है परन्तु हम सब इस बात से अनजान है जैसे कि चाहे कोई साइकिल चला रहा है या कपड़े सुखा रहा है, सभी कार्यों में हम ऊर्जा का उपयोग करते हैं। हमारे घर में नल से पानी भी ऊर्जा के माध्यम से ही आता है। ऊर्जा शाश्वत एवं अविनाशी है। इसके रूप और प्रयोग बदलते रहते हैं। ऊर्जा और द्रव्य का संपरिवर्तन चक्र एक सामान्य नैसर्गिक प्रक्रिया है। इसके प्रति एक सामान्य चेतना एक बड़े बदलाव की शुरुआत कर सकती है।

आज इस बात की आवश्यकता है कि हर व्यक्ति ऊर्जा के विभिन्न रूपों के बारे में जागरूक बने और विश्लेषण करें कि उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली ऊर्जा से पर्यावरण को क्या-क्या नुकसान हो रहा है तथा प्रयत्न करें कि कैसे इसका सदुपयोग किया जा सकता है।

मध्य प्रदेश शासन यह समझती है कि प्रदेश के नागरिकों की सक्रिय भागीदारी और मदद के बिना कोई भी बदलाव संभव नहीं है। इसलिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) शुरू किया गया है।
जिसका उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को ऊर्जा, ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा स्त्रोतों के सही उपयोग इसके व्यय-अपव्यय से अवगत कराना है।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग की संस्था मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा इस अभियान को एक मिशन के रूप में क्रियान्वित किया जाएगा। एक जागरूक नागरिक होने के नाते आप भी इसमें अपना योगदान दे सकते हैं। आपके द्वारा बिजली सहित अन्य ऊर्जा संसाधन बचाने के लिए अपनाएं जा रहे उपायों को 31 दिसंबर तक mp.mygov.in के साथ साझा करें। ताकि अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिल सके। ऊर्जा बचाने के लिए आपके द्वारा किए जा रहे छोटे-छोटे कदम इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

अभियान से जुड़ने के लिए लॉग इन करें – www.usha.mp.gov.in

आपके अनुसार ऊर्जा बचाने के क्या उपाय हो सकते हैं? नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव साझा करें।
ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) के बारे में जानने के लिए यहाँ CLICK करें

All Comments
Reset
118 Record(s) Found
23430

all in one 3 years 7 months ago

क्या बात है क्या कारण है कि निरंतर लगातार जो है दुरुपयोग हो रहा है शासकीय कार्यालय में दफ्तरों में ऊर्जा संरक्षण जल संरक्षण विद्युत संरक्षण वन्य प्राणी संरक्षण पर्यावरण संरक्षण नहीं हो पा रहा है इसके सुधार विकास के लिए किसी प्रकार की कोई भी कार्य योजना क्रियान्वित नहीं की जा रही है ट्रेनिंग प्रशिक्षण नहीं चल रहा है क्या वजह क्या कारण है जो भ्रष्टाचार क्या करें या फिर जो है जड़ों को खोखला कर रहा है लोगों को बताइए जब अधिकारी कर्मचारी ही प्रशिक्षित नहीं होंगे और ईमानदार नेता नहीं होंगे तो जनता से क

23430

all in one 3 years 7 months ago

क्या आपकी एक प्रथम श्रेणी के अधिकारी योग्य हैं दक्षिण सक्षम है क्या उनमें राष्ट्रप्रेम देशभक्ति की भावना है क्या अभी चाहते हैं कि सिस्टम को पारदर्शी बनाया जा सके क्या वे चाहते हैं कि भ्रष्टाचार करप्शन दूर हो तो फिर उन्होंने अभी तक जो है जल अभियान बचत जंगल बचाओ अभियान उसके अलावा बनने प्राणी सुरक्षा अभियान पर्यावरण प्रदूषण को बचाओ अभियान उसके अतिरिक्त जो है जल संरक्षण विद्युत संरक्षण ऊर्जा संरक्षण अभियान स्कूलों विद्यालयों में क्यों नहीं चलाया डिपार्टमेंट विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग प्रशिक्षण

151780

Prateek saini 3 years 7 months ago

मैं एक ऐसी मशीन का प्रलोभन बना रहा हूं जोकि देश हित के काम आएगी इस मशीन को बनाने में मुझे लंबा समय लग रहा है लेकिन मैं जल्द से जल्द इस मशीन को पेश करूंगा

151780

Prateek saini 3 years 7 months ago

जब आवश्यकता न हो तो पंखा, रेफ्रिजरेटर, एसी, टीवी को बंद कर दें
कम वोल्टेज लाइट प्रयोग करें
ट्यूबलाइट एवं ऊर्जा बचाने वाले बल्ब का प्रयोग करें
वैकल्पिक ऊर्जा जैसे सौर ऊर्जा का प्रयोग करें
बिजली का कम प्रयोग करें
गर्मियों में सुबह सवेरे ही परदे, दरवाजे बंद कर दें ताकि घर को ठंडा रखा जा सके

151780

Prateek saini 3 years 7 months ago

वह काम पूरा होने में कम ऊर्जा लगे, इसे ही ऊर्जा संरक्षण करना कहते हैं। उदाहरण के लिए आप यदि कार से हर दिन आना जाना कर रहे हैं और यदि आप उसके स्थान पर साइकल का उपयोग करें तो उससे कार में लगने वाले ईंधन की बचत होगी और आपने उस ऊर्जा का उपयोग न कर उसका संरक्षण किया।

151780

Prateek saini 3 years 7 months ago

और खासकर सॉरल पैनल के प्रति जनता को जागरूक कर कर हमें आने वाली ऊर्जा समस्या को ध्यान में रखते हुए सोलर पैनल लगवाने के लिए जागरूक करना चाहिए"श्रीमान्यवर धन्यवाद"

151780

Prateek saini 3 years 7 months ago

नमस्कार प्रधानमंत्री श्रीमान शिवराज सिंह चौहान जी मेरा नाम प्रतीक सैनी है मैं विदिशा जिले के गंजबासौदा शहर का रहने वाला हूं मैं कक्षा 10 का छात्र हूं मेरे अनुसार ऊर्जा बचाने के लिए सबसे पहले सभी विद्युत मंडल कार्यकर्ता एवं हमारे अधिकारियों को बिजली अधिनियम की धारा-135,138 बिजली चोरी करने वालों के तहत मुकदमा दर्ज करना चाहिए मैंने यह देखा है कि 100% लोगों में से केवल 50% लोग ही इमानदारी से बिजली का बिल भरते हैं बाकी के सभी लोगबिजली की चोरी करते हैं प्रशासन को इसके तहत कार्रवाई शुरू करना चाहिएऔर

500

monuchouhan 3 years 7 months ago

ऊर्जा बचाने की गतिविधि को गाँव - गाँव में जागरुकता फैलाना
चाहिए जिससे लोग ऊर्जा का बचत कर सकें।
ऊर्जा उपकरणों द्वारा निश्चित समय तक उपयोग करने के पश्चात स्विच बंद कर देना

चाहिए।

460170

Muneem Sahu 3 years 7 months ago

ऊर्जा बचाने की गतिविधि को गाँव - गाँव में जागरुकता फैलाना
चाहिए जिससे लोग ऊर्जा का बचत कर सकें।
ऊर्जा उपकरणों द्वारा निश्चित समय तक उपयोग करने के पश्चात स्विच बंद कर देना चाहिए।

1650660

abhishek yadav 3 years 7 months ago

ऊर्जा को बचाने का सबसे कारगर उपाय है लोगों को जागरूक करना और साथ ही उनके लिए एक एप्लीकेशन बनायी जाये जो उनकी इस कार्य मदद करे सके। साथ ही जगह-जगह विभिन्न तरीके के प्रचार को बड़ावा और ऊर्जा के बचाव के लिए एक इनामी राशी का प्रस्ताव रखना चाहिए