रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggest Ways to Save Energy
Start Date: 27-11-2021
End Date: 31-12-2021
आपके अनुसार ऊर्जा बचाने के क्या उपाय हो सकते हैं? साझा करें
...
Hide details

all in one 3 years 7 months ago
क्या बात है क्या कारण है कि निरंतर लगातार जो है दुरुपयोग हो रहा है शासकीय कार्यालय में दफ्तरों में ऊर्जा संरक्षण जल संरक्षण विद्युत संरक्षण वन्य प्राणी संरक्षण पर्यावरण संरक्षण नहीं हो पा रहा है इसके सुधार विकास के लिए किसी प्रकार की कोई भी कार्य योजना क्रियान्वित नहीं की जा रही है ट्रेनिंग प्रशिक्षण नहीं चल रहा है क्या वजह क्या कारण है जो भ्रष्टाचार क्या करें या फिर जो है जड़ों को खोखला कर रहा है लोगों को बताइए जब अधिकारी कर्मचारी ही प्रशिक्षित नहीं होंगे और ईमानदार नेता नहीं होंगे तो जनता से क
all in one 3 years 7 months ago
क्या आपकी एक प्रथम श्रेणी के अधिकारी योग्य हैं दक्षिण सक्षम है क्या उनमें राष्ट्रप्रेम देशभक्ति की भावना है क्या अभी चाहते हैं कि सिस्टम को पारदर्शी बनाया जा सके क्या वे चाहते हैं कि भ्रष्टाचार करप्शन दूर हो तो फिर उन्होंने अभी तक जो है जल अभियान बचत जंगल बचाओ अभियान उसके अलावा बनने प्राणी सुरक्षा अभियान पर्यावरण प्रदूषण को बचाओ अभियान उसके अतिरिक्त जो है जल संरक्षण विद्युत संरक्षण ऊर्जा संरक्षण अभियान स्कूलों विद्यालयों में क्यों नहीं चलाया डिपार्टमेंट विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग प्रशिक्षण
Prateek saini 3 years 7 months ago
मैं एक ऐसी मशीन का प्रलोभन बना रहा हूं जोकि देश हित के काम आएगी इस मशीन को बनाने में मुझे लंबा समय लग रहा है लेकिन मैं जल्द से जल्द इस मशीन को पेश करूंगा
Prateek saini 3 years 7 months ago
जब आवश्यकता न हो तो पंखा, रेफ्रिजरेटर, एसी, टीवी को बंद कर दें
कम वोल्टेज लाइट प्रयोग करें
ट्यूबलाइट एवं ऊर्जा बचाने वाले बल्ब का प्रयोग करें
वैकल्पिक ऊर्जा जैसे सौर ऊर्जा का प्रयोग करें
बिजली का कम प्रयोग करें
गर्मियों में सुबह सवेरे ही परदे, दरवाजे बंद कर दें ताकि घर को ठंडा रखा जा सके
Prateek saini 3 years 7 months ago
वह काम पूरा होने में कम ऊर्जा लगे, इसे ही ऊर्जा संरक्षण करना कहते हैं। उदाहरण के लिए आप यदि कार से हर दिन आना जाना कर रहे हैं और यदि आप उसके स्थान पर साइकल का उपयोग करें तो उससे कार में लगने वाले ईंधन की बचत होगी और आपने उस ऊर्जा का उपयोग न कर उसका संरक्षण किया।
Prateek saini 3 years 7 months ago
और खासकर सॉरल पैनल के प्रति जनता को जागरूक कर कर हमें आने वाली ऊर्जा समस्या को ध्यान में रखते हुए सोलर पैनल लगवाने के लिए जागरूक करना चाहिए"श्रीमान्यवर धन्यवाद"
Prateek saini 3 years 7 months ago
नमस्कार प्रधानमंत्री श्रीमान शिवराज सिंह चौहान जी मेरा नाम प्रतीक सैनी है मैं विदिशा जिले के गंजबासौदा शहर का रहने वाला हूं मैं कक्षा 10 का छात्र हूं मेरे अनुसार ऊर्जा बचाने के लिए सबसे पहले सभी विद्युत मंडल कार्यकर्ता एवं हमारे अधिकारियों को बिजली अधिनियम की धारा-135,138 बिजली चोरी करने वालों के तहत मुकदमा दर्ज करना चाहिए मैंने यह देखा है कि 100% लोगों में से केवल 50% लोग ही इमानदारी से बिजली का बिल भरते हैं बाकी के सभी लोगबिजली की चोरी करते हैं प्रशासन को इसके तहत कार्रवाई शुरू करना चाहिएऔर
monuchouhan 3 years 7 months ago
ऊर्जा बचाने की गतिविधि को गाँव - गाँव में जागरुकता फैलाना
चाहिए जिससे लोग ऊर्जा का बचत कर सकें।
ऊर्जा उपकरणों द्वारा निश्चित समय तक उपयोग करने के पश्चात स्विच बंद कर देना
चाहिए।
Muneem Sahu 3 years 7 months ago
ऊर्जा बचाने की गतिविधि को गाँव - गाँव में जागरुकता फैलाना
चाहिए जिससे लोग ऊर्जा का बचत कर सकें।
ऊर्जा उपकरणों द्वारा निश्चित समय तक उपयोग करने के पश्चात स्विच बंद कर देना चाहिए।
abhishek yadav 3 years 7 months ago
ऊर्जा को बचाने का सबसे कारगर उपाय है लोगों को जागरूक करना और साथ ही उनके लिए एक एप्लीकेशन बनायी जाये जो उनकी इस कार्य मदद करे सके। साथ ही जगह-जगह विभिन्न तरीके के प्रचार को बड़ावा और ऊर्जा के बचाव के लिए एक इनामी राशी का प्रस्ताव रखना चाहिए