You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for the Process to Unlock Madhya Pradesh

Start Date: 25-05-2021
End Date: 31-05-2021

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार ...

See details Hide details

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार

कोरोना कर्फ्यू में ढील एवं प्रदेश को अनलॉक किए जाने के संबंध में नागरिकों से सुझाव आमंत्रित हैं

हम सभी जानते हैं कि पिछले दो महीने से पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रहा है। मध्यप्रदेश में सभी के सहयोग और परिश्रम से कोरोना संक्रमण अब काफीकुछ नियंत्रण में आ रहा है। कोरोना संक्रमण पर इस नियंत्रण को कायम रखने के लिए हमें अधिकतम प्रयास करने होंगे। हम जानते हैं कि कोरोना संक्रमण एकदम से समाप्त होने वाला नहीं है। सरकार पूरी क्षमता से कोविड से लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश सरकार की बेहतर रणनीति और प्रबंधन से कोरोना संक्रमण पर बेहतर तरीके से नियंत्रण पाने में सहायता मिल रही है।

प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है परंतु हमें कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते हुए इसके साथ ही जिन्दगी शुरू करना है। इस पर रणनीति बनाते हुए लगातार कार्य करने के साथ हमें लोगों में जागरूकता लाना होगा। ऐसे में प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।

इस कोरोना कर्फ्यू में हमें कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के साथ धीरे-धीरे आम लोगों की गतिविधियों को बढ़ाना भी है और संक्रमण की तीसरी लहर रोकने के लिए जागरूक भी रहना है।

कोरोना कर्फ्यू को चरणबद्ध रूप से समाप्त करने एवं अनलॉक किए जाने के संबंध में निम्न विषयों पर सुझाव आमंत्रित है:-
1- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक कैसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए।
2- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक करने की प्रक्रिया अंतर्गत किस तरह की गतिविधियों के संचालन में प्राथमिकता देते हुए छूट प्रदान की जानी चाहिए ।
3- अन्य सुझाव

निम्न माध्यमों से आप अपने सुझाव हमें भेज सकते हैं:-
Portal: mp.mygov.in
Whatsapp no: 9098151870
Email id: covid19.homemp@gmail.com

All Comments
Reset
1366 Record(s) Found
120

Hardeep Singh kalsi 3 years 11 months ago

In my opinion  all the shop must be allowed  to open for 24 x7 .  At a time only 1 or 2 people  may be permitted in side any shop as per  size of the shop for maintaining proper distancing. All shop keeper to be  instructed for having Sanitizer at the entrance. In this way, we might be able to  control  to gathering  of people otherwise in  a limited  time frame  mob will come out at a time and become difficult to control.

120

Amresh Dubey 3 years 11 months ago

All schools should get open from Nursery to class 12th , in hybrid system , both online and offline teaching should be made permissble based as per parents consent, central government has given consent for this already.
this is necessary to safe india's future

420

MahendraBharadwaj 3 years 11 months ago

MP Mai Corona ko control rakhane ke liye sara market ek ath nhi khola jaye sabhi jilo mai control rakha jaye sabji mandi band rakhi jay hath thelo se mohllo mai hi sabji bale ghume office mai social distance rakha jaye court mai social distance rakha jaye ho sake to abhi july tak court band rakhe jaye Transport baso mai sabari sirf sitting tak simit rhe

420

ManojJatav 3 years 11 months ago

I think, All Shops should not be opened every day, I mean shops should be open categories wise. Like open the shops first day only groceries shops and other day only clothes then shoes and so on. It will help to control the crowd/people to rush on the same day.

420

AkashLakhera 3 years 11 months ago

Unlock ki process ko area wise khola jay ki jahan cases kam hain or rate kam or wahan vaccination rate bhi achha hai to wahan unlock hona chahiye, rahi baat wedding ceremonies ki usme atleast 200 logon ko to allow krna chahiye wo bhi area wise cases ko dekhte hue qki kisi joint family me hi 30 k around log ho jate hain isliye wedding ceremonies me atleast 200 ko allow to ho and try to vaccinate more people as early as possible

420

satya narayan soni 3 years 11 months ago

*सर्व प्रथम अनलॉक की प्रक्रिया में 1 से 8 के स्कूल और शैक्षिक संस्थानों को खोलना चाहिए क्योंकि पिछले लोकडॉन से आज तक शैक्षणिक संस्थानों को नही खोला गया है जो की गलत है*

बच्चो की मानसिक हालात बहुत खराब हो गयी है

ऑनलाइन पढ़ाई का सही माध्यम नही है उससे कई गुना नुकसान बच्चो में हो रहे है

*इसलिये बच्चो की शैक्षणिक, मानशिक, नैतिक, चारित्रिक हत्या होने से रोकिए और स्कूल, शैक्षणिक संस्थानों को खोलिए Sop के साथ*

420

Shubhamjadon 3 years 11 months ago

क्या बंद रखे - स्कूल , सिनेमा, कन्टेनमेंट जोन.

बाजार - व्यपारी बंधू को कोरोना कि पूरी guidline के तहत बाजार बिना कोई समय सीमा के साथ खोला जाये समय सीमा के वजह से मार्किट में भीड़ होती है /

अपॉइंटमेंट बेस सिस्टम माल्स और प्राइवेट ऑफिस के लिए जरुरी हो , पहले से फ़ोन पर अपॉइंटमेंट बुक करके कस्टमर को टाइम मिले इससे भीड़ में नियंत्रण होगा/

होटल , रेस्टोरेंट को कोविद प्रोटोकॉल के साथ छूट मिलनी चाइये सीटिंग कि 30% कैपेसिटी , पार्सल पिकअप का स्थान रेस्टोरेंट के एंट्री पॉ

120

Saksham Agarwal 3 years 11 months ago

Lockdown from last 2 months,now cases and positivity rate is under control.But now after unlocking the state for a long durat'n,again people will come in contact and infection will start rising and situatn might go out of control which leads to deaths and again imposin lockdown for such long duratn.
So instead of unlocking and waiting for the cases to rise,we can"Unlock State In STEPS"i.e. UNLOCK-30 DAYS> LOCKDOWN-15 DAYS> UNLOCK-45 DAYS> LOCKDOWN-15 DAYS...by this,cases will remain in control.