रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggest for the Process to Unlock Madhya Pradesh
Start Date: 25-05-2021
End Date: 31-05-2021
कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार ...
Hide details

Dev Solanki 3 years 11 months ago
Lockdown अभी बढ़ना चाहिए क्योंकि पब्लिक मानने वाली नही है ओर अगर खोल भी रहे हो तो सुबह 8 से 12 का समय होना चाहिए क्यो की ऐसी गर्मी में दोपहर के समय कोई ग्राहक नही आता सब सुबह आना पसंद करते है
Neeraj kori 3 years 11 months ago
लॉकडाउन लगाना था तो अच्छा लगाते ये आंशिक लॉकडाउन किसी काम का नही सिर्फ दुकानें बंद है बाकी सब लोग रोड पर तो अभी भी घूम रहे गली मोहल्लों में लोगों की सभाएं अलग चल रही फालतू 10 लोग खड़े होंकर गप्पे मारते रहते वो भी बिना मास्क के,पहले का संपूर्ण लॉकडाउन सही था पुलिस ने सब कुछ अच्छे से संभाल रखा था, अभी सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलना चाहिए और उसके बाद बाहर घूमने वाले पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए क्योंकि ऐसे लोगो को लापरवाही से ही कोरोना फैल रहा जिसका परिणाम सभी को भुगतना पड़ रहा है।
Rajesh Pal 3 years 11 months ago
बहरूपिया ना आ जाए रूप बदलकर
लगभग तीन महीने से लगे लॉकडाउन के कारण लगभग सभी वर्ग आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं वैसे देखा जाए तो लॉकडाउन के कारण ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम हुए हैं लेकिन बाजार बंद रहने से आर्थिक नुकसान भी हुआ है इसलिए अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करना चाहिए लेकिन हमें ध्यान रखना होगा कि बाजारों को पूर्ण रूप से खुलने पर कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं इसलिए बाजारों को सीमित समय के लिए खोलना चाहिए रोज कमाने वाले मजदूर वर्ग एवं सब्जी भाजी की दुकान लगाने वाले लोगों को ज्यादा राहत
Manisha Shrivastava 3 years 11 months ago
यहाँ मैं ये कहना चाहूंगी कि समस्त सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों को पूर्ण रूप से बंद रखा जाये एवं वर्क फ्रॉम होम की नीति को लागो किया जाये, क्यूंकि कार्यालयों में न तो सोशल डिस्टन्सिंग मेन्टेन की जा सकती है , न ही स्वछता का उतना ध्यान रखा जा सकता है , सिर्फ ज़रूरी सेवाओं जिनका सञ्चालन घर से न हो सके उन्ही सेवाओं हेतु ही गिने चुने कर्मचारियों को कार्यालयों में बुलाया जाये।
Manisha Shrivastava 3 years 11 months ago
नमस्कार महोदय ,
सबसे पहले तो आपके द्वारा कोरोना की जंग में किये गए सद्प्रयासों के लिए साधुवाद।
आपके इन प्रयासो के चलते हमारे प्रदेश ने कोरोना के आंकड़ों को काफी हद तक नियंत्रित किया है। किन्तु अब LOCKDOWN में ढील देने की जो बातें चर्चा में हैं उस सन्दर्भ में मेरा ये विचार है की कुछ ज़रूरी सेवाओं को खोला जाये किन्तु इसमें दिन निर्धारित किये जाएं कि अमुक दिन अमुक सेवा मै ढील दी जाएगी और अगले दिनों में दूसरी सेवाओं में ढील दी जाएगी।
Rajvijayvargiya 3 years 11 months ago
June month me bhi private office specially Nbfc ke office ki work from home ki permission hi rahe kyoki in companies me Sales ke karamchariyo ko ko business lane ke liye field pe Rehna padta hai aur sath hi client meeting bhi Karni padti hai jisse Kisi bhi infected vyakti ke sampark me aana se wo super spreader ban Sakta hai
jitendra singh baish 3 years 11 months ago
Bajar time sirf 9 se 6 ka hona chahuye home delivery ka last time 8 bje tak hona chahiye or weekend total lockdown rahna chahiye total matlb sab kuch band only emergency
RajGupta 3 years 11 months ago
पिनकोड के हिसाब से कन्टेनमेंट क्षेत्रों की जानकारी, पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या। सामान्य नगरिकों को भेजी जाये ताकि लोग उन हिस्सों से जाने से परहेज़ करें और स्तिथि की गंभीरता को समझके आचरण करें ।
लोग पुलिस को देख के मास्क लगा लेते हैं और फिर निकल लेते हैं इन पर दंड की करयवाही भी नहीं चलती। प्रशासन कुछ और तरीके से जागरूकता फैलाएं ।
RajGupta 3 years 11 months ago
ग्रामीण इलाकों मै शादियां अभी भी जारी है lockdown मै जबकि परमिशन नहीं।
शादी मै अकेला शादी का काम नहीं होता खरीददारी थोड़ी बहुत करनी ही पड़ती है जैसे की बर्तन कपडे मिष्ठान्न इसके लिए लोग तहसील जिला स्तर पर दुकानों मै जाते हैं और दुकानदार भीड़ लगा लेते है जान के अनजान के।
यदि शादियों मै २० लोग भी रहेंगे फिर भी कुछ न कुछ खरीदी होगी ही। जोकि भीड़ का रूप ले लेती है।
इसका कुछ ठोस समाधान ढूंढा जाए और नियंत्रण रखा जाए ताकि संक्रमण का प्रसार भी नियंत्ररण मै रहे
JeetendraArya 3 years 11 months ago
मेरा सुझाव है कि, पार्क में morning walk aur evening walk की इजाजत दी जाए, क्योंकि Zero Physical activities की वजह से senior citizens के साथ साथ अब youth भी बहोत परेसान हो रहे हैं घर मे बंद ( ऐसा मेरा मानना है),, इसलिए कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे covid protocol भी भी fulfill हो जाए.