रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggest for the Process to Unlock Madhya Pradesh
Start Date: 25-05-2021
End Date: 31-05-2021
कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार ...
Hide details

arshi 3 years 11 months ago
Sir,my suggestions:
1.Please sanitize the city especially all crowded and congested areas i.e wholesale markets,Bus stand ,Sabzi Mandi etc.
2.Please plan a schedule for every month sanitization.
3.Please make a compulsory vaccination for shopkeepers ,drivers etc before start their work or reopen their shops.
4.Please pritorize the vaccination for parents whose childrens are less than 15 years.
5.Start huge fine for spitting on roads.
kshamendra jain 3 years 11 months ago
सर ,पुन आग्रह
इतनी जल्दी ना करे लोगो क जख्म अब भी हरे है।
जनता 15 दिन का लॉक डाउन ओर झेल लेगी ।
मगर अब यदि हालात बिगडे तो कों जिमेदार होगा।
मशीनरी पहले से पस्त है।चाहे डॉक्टर हो या अफसर सब
परेशान है।15 दिन सख्त लॉक डाउन लगा कर हालात
सही होने तक व्यवस्था जैसे दवाईया,ओक्सिजन,ओर अन्य व्यवसथा
दुरूस्त कर ले।
बाकी आप जैसा चाहे।
धन्यवाद
Chandrapalnayak 3 years 11 months ago
MPPSC ka exam postpond kar dijiye kyun ki lockdown me ghar par padai bilkul nahi ho pati h students ki
Jay darshan Rawat 3 years 11 months ago
सोमवार से शुक्रवार तक एक समय सुबह/शाम को 5 बजे से 7 बजे तक पार्क में Morning walk Or Evening walk की इजाजत दी जाए, क्योंकि Zero Physical Activities की वजह से Senior citizens के साथ साथ अब Youth भी घर में बंद बहुत परेशान हो रहे हैं बच्चों को खुली हवा में ताजगी महसूस करने के साथ-साथ पार्क में खेल-कूद कर अपनी सेहत एवं इम्युनिटी में इजाफा भी कर सकेगें। इसलिए कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे covid protocol भी fulfill हो जाए।
Jay darshan Rawat 3 years 11 months ago
एक जून से सभी किराना दुकान, सब्ज़ी, कृषि संबंधी, हार्डवेयर एवं कंस्ट्रक्शन से जुड़ी दुकानें केवल प्रात: 10 बजे से शाम 05 बजे तक ही सख्ती से कोविड नियमों का पालन करते हुए खोलने की अनुमति देवें जिससे शहर से दूर के निवासी खेती एवं घर की आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी कर सके। अन्य भीड़ भाड़ वाली गतिविधिया अभी प्रतिबंधित रहनी चाहिए क्यूोंकि अभी कोविड खत्म नही हुआ हैं।
RakeshDawar 3 years 11 months ago
ग्रामीण क्षेत्र में 18-44 आयु के कोरोना टीकाकरण के स्लॉट बुकिंग हेतु सीएम हेल्पलाइन 181 का उपयोग करने से 01 जून से होने वाले अनलॉक के दौरान टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगवाने वालो की भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है । 18-44 वर्ष आयु वाले ग्रामीण आवेदक सीएम हेल्पलाइन 181 पर कॉल करके नजदीकी टीकाकरण केंद्र के लिए स्लॉट बुकिंग करवा सकते है ,यहां यह उल्लेखनीय है कि सभी ग्रामीण सीएम हेल्पलाइन 181 से भलीभांति परिचित है । इस प्रयोग से टीकाकरण केंद्रों पर आवश्यक भीड़ भी एकत्र नही होगी।
aabhadubey 3 years 11 months ago
Thank you for giving this platform.
I am attaching a document which contains my suggestions for process to unlock our
Madhya pradesh.
Mayankpratapchourasiya 3 years 11 months ago
सभी मार्केट खोल कर धारा 147 कर्फ्यू लगा देना चाहिए न ही भीड़ होगी न कुछ और व्यापार भी सुचारू रूप से चलता रहेगा
Purvi_2 3 years 11 months ago
Jisne vaccination lagwai ho wo khule..or dhire dhire pure strict niyam k sath
Bharat_684 3 years 11 months ago
प्रदेश में अनलॉक किस दिन कौनसी दुकानें या संबंधित दुकानें खुलेंगी सोमवार को कपड़े,मंगलवार को बर्तन,बुधवार को स्टेशनरी, गुरुवार तथा शनिवार को किराना/पंसारी, गुरुवार/शुक्रवार को गाड़ी शोरूम
इसके अतिरिक्त ये सूचना लोकल न्यूज़ पेपर तथा सोशल मीडिया पे लिस्ट की तरह पहुँचायें
साथ ही किराने की होम डिलीवरी 10-5,मेडिकल पूर्ण दिन,तथा डेरी,फल,स्ट्रीट बेंडर 9-4, हेयर सलून तथा कृषियंत्र एवं गाड़ियों की सर्विस 12-5 तक कि जाएं
स्कूल तथा कोचिंग ऑनलाइन रहें तथा इसकी रिपोर्टिंग सभी स्कूल जिला शिक्षा अधिकारी को दे।