You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for the Process to Unlock Madhya Pradesh

Start Date: 25-05-2021
End Date: 31-05-2021

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार ...

See details Hide details

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार

कोरोना कर्फ्यू में ढील एवं प्रदेश को अनलॉक किए जाने के संबंध में नागरिकों से सुझाव आमंत्रित हैं

हम सभी जानते हैं कि पिछले दो महीने से पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रहा है। मध्यप्रदेश में सभी के सहयोग और परिश्रम से कोरोना संक्रमण अब काफीकुछ नियंत्रण में आ रहा है। कोरोना संक्रमण पर इस नियंत्रण को कायम रखने के लिए हमें अधिकतम प्रयास करने होंगे। हम जानते हैं कि कोरोना संक्रमण एकदम से समाप्त होने वाला नहीं है। सरकार पूरी क्षमता से कोविड से लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश सरकार की बेहतर रणनीति और प्रबंधन से कोरोना संक्रमण पर बेहतर तरीके से नियंत्रण पाने में सहायता मिल रही है।

प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है परंतु हमें कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते हुए इसके साथ ही जिन्दगी शुरू करना है। इस पर रणनीति बनाते हुए लगातार कार्य करने के साथ हमें लोगों में जागरूकता लाना होगा। ऐसे में प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।

इस कोरोना कर्फ्यू में हमें कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के साथ धीरे-धीरे आम लोगों की गतिविधियों को बढ़ाना भी है और संक्रमण की तीसरी लहर रोकने के लिए जागरूक भी रहना है।

कोरोना कर्फ्यू को चरणबद्ध रूप से समाप्त करने एवं अनलॉक किए जाने के संबंध में निम्न विषयों पर सुझाव आमंत्रित है:-
1- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक कैसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए।
2- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक करने की प्रक्रिया अंतर्गत किस तरह की गतिविधियों के संचालन में प्राथमिकता देते हुए छूट प्रदान की जानी चाहिए ।
3- अन्य सुझाव

निम्न माध्यमों से आप अपने सुझाव हमें भेज सकते हैं:-
Portal: mp.mygov.in
Whatsapp no: 9098151870
Email id: covid19.homemp@gmail.com

All Comments
Reset
1366 Record(s) Found
450

Pushpakushwaha 3 years 11 months ago

अति आवश्यक चीजें किराना, सब्जी फल सेवा केंद्र खोलने की समय सीमा अनुमति 8 से 12 बजे तक हो जिससे लोगो की जरूरते भी पूरी होंगी और आजीविका प्रभावित नहीं होगी

1340

Ashish kumar 3 years 11 months ago

अनलॉक सिर्फ सुबह 10 से शाम 5 बजे के लिए किया जाए।
शनिवार, रविवार को जनता कर्फ्यू रहे।

1340

Ashish kumar 3 years 11 months ago

शहरों और कस्बों में मार्केट खुले, लेकिन दो दिन रोड़ के एक तरफ और दो दिन दूसरी तरफ।
साथ ही प्रशासन द्वारा जनताकर्फ्यू या लॉकडाउन जैसी सख्ती हो। समान्यतः देखा जाता है कि वेबजह लोग बाजार में घूमने के लिए अपने घरों से निकल जाते है।

370

Rupachadhari 3 years 11 months ago

(पी डी एस) राशन की दुकानों में ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए समुचित व्यवस्था करते हुए दुकानों को ज्यादा अवधि तक खुला रखा जाय।

370

Anjalitripathi 3 years 11 months ago

राशन की दुकान मे कम से कम 40 से 50 लोगो को सूचना दे जिससे सूचना दे जिससे ज्यादा भीड़ भाड़ नही होगी। तथा कोरोना के संक्रमण का डर भी नही होगा

2370

KAPIL ARYA 3 years 11 months ago

आदरणीय मुख्यमंत्री जी, आदरणीय ग्रहमंत्री जी मैंने मेरे सुझाव यह pdf फ़ाइल में आपको भेजे है, कृपया इन पर विचार करने का कष्ट करे।
धन्यवाद ।