You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for CM Jan Seva

Start Date: 22-02-2021
End Date: 07-06-2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु ...

See details Hide details


आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु सुझाव

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" का शुभारंभ किया गया है।
जिसके अंतर्गत अब प्रदेश के नागरिक अपने मोबाइल से 181 पर कॉल कर एक ही दिन में घर बैठे दैनिक जीवन में सर्वाधिक उपयोगी सेवा जैसे-स्थानीय निवासी, आय प्रमाण पत्र, खसरा/खतौनी एवं नक़्शे की डिजिटल प्रति प्राप्त कर सकते हैं।

इस सन्दर्भ में राज्य लोक सेवा अभिकरण, मध्यप्रदेश आप सभी नागरिकों से निम्न बिन्दुओं पर सुझाव आमंत्रित करता है:
1. जिन्होंने ‘सी.एम. जन सेवा’ के अंतर्गत सेवाएं प्राप्त की है, वो अपने अनुभव साझा करें।
2. इस सेवा को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है?

निश्चित ही आपके सुझावों से नागरिकों के लिए इस सेवा को और बेहतर और उपयोगी बनाने में सहायता मिलेगी।
अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

All Comments
Reset
322 Record(s) Found

sunil sen 4 years 10 months ago

माननीय मुख्यमंत्री महोदय आपके द्वारा किये गये सभी सराहनीय कार्यो की जितनी सराहना की जाए कम है परंतु महोदय आपके द्वारा शुभारंभ कार्य यदि सरकारी अधिकारी उस कार्य की गम्भीरता को ना समझे तो इसका असर आपके द्वारा किये गये सभी सराहनीय कार्यो , और पार्टी की छवि को भी धूमिल करता है । मेरा मानना है कि पार्टी की शाख को मजबूत बनाने के लिए हर जिम्मेदार को विशेष ध्यान देना होगा जिससे आने वाले चुनाव में हम पूरी मजबूती से सत्ता में आ सकें ।

Jayant Singh 4 years 10 months ago

सीएम साहब नमस्कार,
मेरा सुझाव यह है कि कोविड के समय में हमें पता चला कुछ सेवाएँ एसेंशियल होती हैं और कुछ नॉन एसेंशियल. ऐसे ही हमारे सरकारी विभाग भी है. कुछ ऐसे हैं जो जनता के लिए अति आवश्यक है, जैसे स्वास्थ्य, सामान्य प्रशासन, महिला बाल विकास. इसके अतिरिक्त कई ऐसे विभाग है जो जरुरी तो हैं, परन्तु उसमे शासन का अनावश्यक मानव संसाधन और अन्य संसाधन लगे हुए हैं. जिसे किसी एक सरकारी विभाग की देखरेख में प्राइवेट संस्थाओं या स्थानीय लोगों द्वारा संभाला जा सकता है. ऐसे विभाग और ऐसी सेवाओं का पता लगायें.

SandeepChoudhry 4 years 10 months ago

मेरे द्वारा सीएम हेल्प लाइन पर अनेक बार शिकायत की गई जिसके नंबर क्रमश: 13040070,9487512,9487137,8945010,8533277,13087100,13477123,13384680,13384674,13384667,11580431 है किन्तु आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है राजस्व विभाग के अधिकारी झूठी जानकारी देकर शिकायत बंद करवा देते है सीएम हेल्पलाइन का मजाक बना रखा है जबलपुर में कृपया कार्यवाही करें मेरा संपर्क सूत्र - 7067477975

SandeepChoudhry 4 years 10 months ago

मेरे द्वारा सीएम हेल्प लाइन पर अनेक बार शिकायत की गई जिसके नंबर क्रमश: 13040070,9487512,9487137,8945010,8533277,13087100,13477123,13384680,13384674,13384667,11580431 है किन्तु आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है राजस्व विभाग के अधिकारी झूठी जानकारी देकर शिकायत बंद करवा देते है सीएम हेल्पलाइन का मजाक बना रखा है जबलपुर में कृपया कार्यवाही करें मेरा संपर्क सूत्र - 7067477975

SandeepChoudhry 4 years 10 months ago

मेरे द्वारा सीएम हेल्प लाइन पर अनेक बार शिकायत की गई जिसके नंबर क्रमश: 13040070,9487512,9487137,8945010,8533277,13087100,13477123,13384680,13384674,13384667,11580431 है किन्तु आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है I