You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for CM Jan Seva

Start Date: 22-02-2021
End Date: 07-06-2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु ...

See details Hide details


आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु सुझाव

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" का शुभारंभ किया गया है।
जिसके अंतर्गत अब प्रदेश के नागरिक अपने मोबाइल से 181 पर कॉल कर एक ही दिन में घर बैठे दैनिक जीवन में सर्वाधिक उपयोगी सेवा जैसे-स्थानीय निवासी, आय प्रमाण पत्र, खसरा/खतौनी एवं नक़्शे की डिजिटल प्रति प्राप्त कर सकते हैं।

इस सन्दर्भ में राज्य लोक सेवा अभिकरण, मध्यप्रदेश आप सभी नागरिकों से निम्न बिन्दुओं पर सुझाव आमंत्रित करता है:
1. जिन्होंने ‘सी.एम. जन सेवा’ के अंतर्गत सेवाएं प्राप्त की है, वो अपने अनुभव साझा करें।
2. इस सेवा को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है?

निश्चित ही आपके सुझावों से नागरिकों के लिए इस सेवा को और बेहतर और उपयोगी बनाने में सहायता मिलेगी।
अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

All Comments
Reset
322 Record(s) Found

Prateekchhabra 4 years 8 months ago

Respected sir
Please look into the roads condition and whatever work employees want to do that should be done in the nights only otherwise residents face too much difficulty while moving for here to there. The material which is used that also not up to the mark after a season it starts damaging. Thanks & Regards

Manisha Dhurve 4 years 8 months ago

सीएम हेल्पलाइन की पहल से यह फायदा तो हुआ कि छोटे से छोटा कर्मचारी हो या कोई भी आम नागरिक उसकी कम से कम शिकायत दर्ज तो होती है वा तत्परता से जांच पड़ताल तो की जाती है यह एक बहुत अच्छी पहल है बस इसमें फैसला भी उसी तत्परता से हो तो यह एक बहुत बेहतरीन सेवा होगी

Manisha Dhurve 4 years 8 months ago

शिक्षकों के लिए बनाए गए हैं एम शिक्षा मित्र पर उपस्थिति दर्ज करने का जल्द से जल्द फैसला लिया जाए जिससे यह साबित हो सके कि कौन सच्चा है और कौन झूठा और कौन शिक्षक समय पर विद्यालय आता है या नहीं आता तभी वेतन प्राप्त हो

Manisha Dhurve 4 years 8 months ago

मेरे द्वारा इस सेवा का कई बार उपयोग किया गया है सीएम हेल्पलाइन सेवा बड़ी तत्परता से कार्य करती है परंतु इसका रिजल्ट शिकायतकर्ता के विपक्ष में ही रहता है अतः मैं चाहती हूं की विशेष परिस्थितियों में सीएम साहब स्वयं शिकायतकर्ता से बातचीत कर उसकी समस्या सुने वह समाधान जल्द से जल्द करें

Manisha Dhurve 4 years 8 months ago

मुझे प्राचार्य द्वारा लगभग 7 वर्षों से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है मैं अच्छे शिक्षक हूं और मेरा काम मुझे ईमानदारी से करना आता है फिर भी प्राचार्य द्वारा मुझ पर झूठे आरोप प्रतिदिन लगाए जाते हैं वह मेरी झूठी शिकायतें वरिष्ठ कार्यालय तक भेजी जाती हैं क्योंकि उनका पद बड़ा है अतः बड़ी बड़े वरिष्ठ अधिकारी भी उन्हीं की बात सुनते हैं पर वह मानते हैं कि मेरा काम भी सही है परंतु किसी प्रकार का निर्णय व समाधान करने में भी खुद को सक्षम नहीं मानते ऐसी परिस्थिति में मेरी मनोदशा बहुत खराब हो रही है

Manisha Dhurve 4 years 8 months ago

मैं चाहती हूं कि CM हेल्पलाइन के माध्यम से विशेष परिस्थितियों में जब निकल निराकरण की स्थिति असामान्य हो जाए ऐसी स्थिति में CM स्वयं शिकायतकर्ता से बात कर उचित समाधान करें और जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट ना हो जावे तब तक श्री एम द्वारा उसी शिकायत मैं मददगार बनना चाहिए

Manisha Dhurve 4 years 8 months ago

मनीषा धुवे सहायक अध्यापक जिला रीवा म प्र 486001 मेरे द्वारा भी सीएम हेल्पलाइन में कई बार शिकायतें दर्ज की गई जो कि प्राचार्य द्वारा मुझे प्रताड़ित करे जाने वा मेरी वेतन जबरदस्ती काटने के संबंध में दर्ज की गई थी परंतु शिकायत के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्राचार्य को ही सत्य बताया गया और मेरा वेदर अकारण ही रोका गया साथी प्राचार्य द्वारा सियार खराब करने की धमकी लगातार दी जाती रही है तब भी मेरे प्रति वरिष्ठ अधिकारियों का रवैया सहानुभूति पूर्णा होते हुए मैं प्रताड़ित हो रही हूं

Manisha Dhurve 4 years 8 months ago

बहुत अच्छी वा पारदर्शी सेवा है, फिर भी छोटे कर्मचारियों की बात को अनसुना कर दिया जाता है और फैसला बडे़ अधिकारी के पक्ष मे किया जाता है तब परेशानी बढती है

Shreyabisen 4 years 8 months ago

Greeting,
I'm from waraseoni.
District - Balaghat (Madhya Pradesh)!!
We have dividers in road but there is no plant's and herbs !
We have to focus more on plantation.
I request to our government please help us to do something with youngster youth .
Advantages -
(1) we will get fresh air.
(2) less pollution
(3) disease free health.
(4) Animals good health.
Many more
Regard - Mrs.Shreya Bisen