You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for CM Jan Seva

Start Date: 22-02-2021
End Date: 07-06-2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु ...

See details Hide details


आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु सुझाव

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" का शुभारंभ किया गया है।
जिसके अंतर्गत अब प्रदेश के नागरिक अपने मोबाइल से 181 पर कॉल कर एक ही दिन में घर बैठे दैनिक जीवन में सर्वाधिक उपयोगी सेवा जैसे-स्थानीय निवासी, आय प्रमाण पत्र, खसरा/खतौनी एवं नक़्शे की डिजिटल प्रति प्राप्त कर सकते हैं।

इस सन्दर्भ में राज्य लोक सेवा अभिकरण, मध्यप्रदेश आप सभी नागरिकों से निम्न बिन्दुओं पर सुझाव आमंत्रित करता है:
1. जिन्होंने ‘सी.एम. जन सेवा’ के अंतर्गत सेवाएं प्राप्त की है, वो अपने अनुभव साझा करें।
2. इस सेवा को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है?

निश्चित ही आपके सुझावों से नागरिकों के लिए इस सेवा को और बेहतर और उपयोगी बनाने में सहायता मिलेगी।
अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

All Comments
Reset
322 Record(s) Found

omprakash 4 years 5 months ago

माननीय महोदय मैं किसान हूं काम शब्दो में अपनी समस्या बता रहा हूं मेरे खेत के रास्ते बारिश के टाइम कीचड़ इतना हो जाता है कि हम किसानों की बारिश की फसल वहीं खराब हो जाती है कृपया समस्या पर विचार करते हुए समाधान करवाने की कृपा करे नहीं तो इस बार भी फसल खराब हो जायेगी
धन्यवाद

KamalSinghtanwar 4 years 5 months ago

Sir,please agar AAP sahi mayne state ke bare me sochte hai ise bhi dekhe aur pade aur samzhe bhi ki ek private teacher ko sirf school open hogi tab hi salary milegi vaise bhi private school me kitne salary milti aur upper se ye Corona. Isliye AAP se hath jodkar request karta hu ki private teacher ke bare me jara dyan kare.iska hal jarur nikale muzhe vishvas hai iska samadhan jarur niklega.

Brajeshbadodiya 4 years 5 months ago

आदरणीय सीएम सर, अगर सच में आप यह पढ़ते है तो थोड़ा निजी स्कूल में जो शिक्षक है उनका भी सोचे, अब घर चलाना भी मुश्किल है, हम कोई किसान नही है जो ऋण माफी होगी, या मुआवजा मिला अतः जो कर्ज है वो भी भरना है, मकान का किराया और फिर घर खर्च, दवाइयां और भी बहुत जिम्मेदारी है। जिनका निर्वहन करना होता है पर अब स्थिति नियंत्रण से बाहर है। अतः आपसे निवेदन है या तो स्कूल चालू करने का आदेश दे या थोड़ा सा जहर भिजवाने का कष्ट करे जिसे खा कर हम मर जाए और सभी समस्यो से छुटकारा मिले,

balveer singh yadav 4 years 5 months ago

12th के एग्जाम बहुत जरूरी है कराना हे क्युकी इन बच्चो का भविष्य पूरा अंधकार में रहेगा कैसे कॉम्पिटिशन नहीं निकालेंगे जे बच्चे

Balramvishwakarma 4 years 5 months ago

नमस्कार सर
प्राइमरी स्कूल की शिक्षा को कोविड-19 के मद्देनजर कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को प्रवेश दिला कर उनकी पाठ्य पुस्तकें बांटकर उनको घर बैठे शिक्षा प्रदान की जा सकती है

Prashant Gurjar 4 years 5 months ago

आदरणीय शिवराज सिंह जी
आपसे अनुरोध है कि लॉकडाउन में मिली छूट मैं 20 लोगों को शादी में शामिल होने की अनुमति दी गई है जिसमें घर के 20 लोगों के अलावा photographer और खाना बनाने वाले कैटरर्स अलग होते हैं या तो उनकी भी संख्या निर्धारित हो या पंडितों को और photographer को 20 लोगों मे लोगों में शामिल नहीं किया जाए

Ajaysharma 4 years 5 months ago

सीएम हेल्पलाइन एक अच्छी व्यवस्था है लेकिन एक समय सीमा के अंदर कार्य नहीं होता इसीलिए जिस दिन शिकायत दर्ज हो उसके 2 दिन के भीतर कार्य हो जाना चाहिए बड़ी समस्या है कि शिकायत दर्ज होने के बाद 1 सप्ताह से ऊपर होने के बाद भी कोई निर्णय नहीं हो पाता