You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for CM Jan Seva

Start Date: 22-02-2021
End Date: 07-06-2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु ...

See details Hide details


आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु सुझाव

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" का शुभारंभ किया गया है।
जिसके अंतर्गत अब प्रदेश के नागरिक अपने मोबाइल से 181 पर कॉल कर एक ही दिन में घर बैठे दैनिक जीवन में सर्वाधिक उपयोगी सेवा जैसे-स्थानीय निवासी, आय प्रमाण पत्र, खसरा/खतौनी एवं नक़्शे की डिजिटल प्रति प्राप्त कर सकते हैं।

इस सन्दर्भ में राज्य लोक सेवा अभिकरण, मध्यप्रदेश आप सभी नागरिकों से निम्न बिन्दुओं पर सुझाव आमंत्रित करता है:
1. जिन्होंने ‘सी.एम. जन सेवा’ के अंतर्गत सेवाएं प्राप्त की है, वो अपने अनुभव साझा करें।
2. इस सेवा को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है?

निश्चित ही आपके सुझावों से नागरिकों के लिए इस सेवा को और बेहतर और उपयोगी बनाने में सहायता मिलेगी।
अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

All Comments
Reset
322 Record(s) Found

Tarun 4 years 5 months ago

after lifting of lock down commercial activities are totally banned in those wards where active cases are there although these cases are confined to few localities of the ward. it is suggested that areas in a ward with active cases must be totally sealed with any type of activity and commercial activities in areas with no active cases must be allowed to hold commercial activities so that small shop keepers, hotels, backeries owneres can start their activities by take away or home delivery method

Drx Mahesh Jain 4 years 5 months ago

सरकार से निवेदन है की फार्मासिस्ट को प्राइमरी ट्रीटमेंट की अनुमति दीं जाये क्योंकि एक फार्मासिस्ट सब पड़ता है जो एक mbbs डॉक्टर पड़ता है बस फार्मासिस्ट को मौका नहीं दिया जाता बरना सब कर सकता है

MohitPatidar 4 years 5 months ago

कई युवाओ ने अपने स्तर पट अच्छा कार्य करने का प्रयत्न किया है और कई उसमे सफल भी हुए है ऐसे युवाओ की पहचान कर उन्हें सम्मानित करें इससे अन्य लोग भी प्रोत्साहित होंगे कुछ अच्छा करने के लिए एवं उन्हें कुछ और अच्छा करने का उत्साह भी प्राप्त होगा धन्यवाद!

Dipak Mahajan 4 years 5 months ago

ग्राम पंचायतों का कार्यकाल ठीक कराये पंचायत सचिव को निर्देश दिए जाए कि वो हफ्ते में एक बार जनसभा का आयेजन करके सरकार की योजनाओ के बारे में जनता को अवगत कराएं ओर ओर जो भी योजनाए है हर संभव जनता तक किसी भी तरह से पहुचाये जिससे सबको लाभ आसानी से मिल सके।
धन्यवाद।

Abhishek tomar 4 years 5 months ago

माननीय मु्यमंत्री महोदय पुलिस वाले बाइक पर दो लोगो का चालान काट रहे है जबकि कोई व्यक्ति हॉस्पिटल या फिर वैक्सीन लगवाने जा रहा हो उसे भी चालान देना पड़ता है कृपया चालान की कार्यवाही सिर्फ उनपर हो जो फालतू घूम रहे