You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

The rights of persons with disabilities

Start Date: 26-03-2021
End Date: 15-06-2021

नि:शक्तजनों के प्रति सार्वजनिक जागरूकता हेतु सुझाव

...

See details Hide details


नि:शक्तजनों के प्रति सार्वजनिक जागरूकता हेतु सुझाव

भारत सरकार व राज्य सरकार दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए संकल्पित है। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत संयुक्त रूप से विकास की ओर चलने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने नि:शक्तजनों के लिए म.प्र. दिव्यांगजन अधिकार नियम 2017 बनाये हैं। दिव्यांगताओं की श्रेणी बढाकर 21 कर दी गई है जो कि पहले 7 थी। दिव्यांगता के प्रकार में बौद्धिक अक्षमता, मानसिक बीमारी, स्वलीनता, जीन तंत्रिका अवस्था, द्रष्टिबाधित, अल्प द्रष्टि, वाक् और भाषा दोष, श्रवण विकलांगता, गतिजनित अक्षमता, मस्तिष्क पक्षाघात, कुष्ठ रोग, बौनापन, मांसपेशीय दुर्विकास, एसिड हमला पीड़ित, मल्टीपल स्कलेरोसिस,पार्किसन रोग,हिमोफिलिया, थेलेसीमिया, सिकल सेल रोग, विशिष्ट अधिगमन अक्षमता एवं बहुविकलांगता को शामिल किया गया है।

अक्सर देखा गया है कि नि:शक्तजनों का लाभ उठाकर समाज के कुछ लोग उन्हें नशे की बुरी आदत की तरफ ले जाते हैं जो अपने आप में ही गलत और अनुचित है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि हम नि:शक्तजनों के प्रति सार्वजनिक जागरूकता पैदा करें, दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए सुविधाएं प्रदान करने में सरकार के साथ उनके लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग करें।

आयुक्त नि:शक्तजन, मध्यप्रदेश द्वारा नि:शक्तजनों से जुड़े अधिकारों एवं उनके समुचित विकास के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और अभियान चलाए जा रहे हैं। ऐसे में विभाग नागरिकों से नि:शक्तजनों के उत्थान की दिशा में आपके मूल्यवान विचार एवं सुझाव MPMyGov के माध्यम से आमंत्रित करता है।

All Comments
Reset
99 Record(s) Found

Manish Sharma 4 years 6 months ago

हमे आंगनवाडी केन्द्रो की सहायता से जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। जिससे हमे कम कार्यकर्ताओं की जरूरत पडेगी ।

Praveen Sen 4 years 6 months ago

Main Praveen Kumar, Bhopal me ek yoga instructor hu aur online , offline yoga krata hu, hmare yog krane ke dauran bahut sare patients jinki smell aur taste chala gya tha aur bhut cough aa rha tha vo kuch din k pranayam aur yog se purna roop se swasthya hai. kisi ko bhi is prakar ki smasya ho to aap hme vidio call krke sujhav le skte hai. hum apke swasthya ka poora dhyan rakhenge. aur apko moniter bhi krenge. 8269886135

Vishal Dangi 4 years 6 months ago

विभिन्न विकलांग पुनर्वास केंद्रों मैं राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना के वॉलिंटियर तथा अन्य समाजसेवी संगठनों के वालंटियरो को भेजा जाए जो कि लोगों को जागरुक करने का प्रयास करेंगे

devanand mankar 4 years 6 months ago

सर जी मास्क लगाने तो है हम पर आक्सीजन लेते है और कार्बन डाई आक्सीजन छोड़ते है मास्क के कारण छोड़ी गई कार्बन डाई आक्सीजन पुन: हम ले रहे है क्या यह सही है

DrVandanasharma 4 years 6 months ago

में डॉ वंदना शर्मा अध्यक्ष बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था-एक विचार
शादी समारोह एवं सभी सामुदायिक कार्यक्रमों हेतु राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा नियमावली का निर्धारण कर दिन में ही आयोजन का प्रावधान कर उसका कड़ाई से पालन हो। सुनिश्चित हो।

DrVandanasharma 4 years 6 months ago

में डॉ वंदना शर्मा अध्यक्ष बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था-मेरा सुझाव है कि वेक्सीन लगाने के लिए वार्ड के हिसाब से सेंटर बनाये जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा परिवार इसका लाभ ले सकें।

RAJESH KUMAR CHAURAGADE 4 years 6 months ago

णाम, मेरा आपसे सविनय निवेदन यह है कि हाई लेवल कमेटी में सुझााव /आावश्यक परिपालन.. जो निम्नवत है:’-

भारत सरकार व राज्य सरकार दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए संकल्पित है। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत संयुक्त रूप से विकास की ओर चलने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने निरूशक्तजनों के लिए मण्प्रण् दिव्यांगजन अधिकार नियम 2017 बनाये हैं। जो सराहनीय पहल है किुतु केन्द्र /राज्य सरकार तथा जन भागिदारिता से इस संबंध में प्रचार प्रसार तथा प्रशिक्षण

Vikram Rathour 4 years 6 months ago

आदरणीय सर मेरा नाम विक्रम सिंह राठौर, श्रीमान PMOइंडिया CM M.P प्लीज मन की बात में हमारे Postiv रिक्वेस्ट की बात करे
कोरोना के इलाज दौरान सभी कोविद रोगियों को अस्पताल में सीसीटीवी निगरानी रखे और लाइव डिस्प्ले होना चाहिए, यह प्रबंधन प्रणाली के लिए मदद करेगा, यह भ्रष्टाचार, दवा और सेवाओं के दुरुपयोग को रोक देगा। यह जनता, शासन और अस्पताल के डॉक्टरों के बीच विश्वास पैदा करेगा।

Buddhasen Patel 4 years 6 months ago

Sub.Covid19के बचाव एवम ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने का घरेलु नुस्खा
कोरोना की भयबाहता में हॉस्पिटलो मेंO2ऑक्सीजन की कमी हो रही है।
कोरोना+पॉजिटिव का ऑक्सीजन का लेवल80-70तक कम हो जाता है।घरेलू उपाय :देशी कपूर का एक क्यूब और एक चम्मच अजवायन एवम 4लौंग को रूमाल में बांधकर10से12बार लंबी गहरी सांस लेंकर सूंघवाने की कोशिश करे।हर दो घँटे इसे शुरू करने से24घंटे के भीतर,ऑक्सीजन का स्तर98-99तक जा सकता है।पानी में थोड़ी काली मिर्च पाउडर, नींबू का रस और अदरक का एक टुकड़ा मिलाएं और पानी को उबालकर पिएं