You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

The rights of persons with disabilities

Start Date: 26-03-2021
End Date: 15-06-2021

नि:शक्तजनों के प्रति सार्वजनिक जागरूकता हेतु सुझाव

...

See details Hide details


नि:शक्तजनों के प्रति सार्वजनिक जागरूकता हेतु सुझाव

भारत सरकार व राज्य सरकार दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए संकल्पित है। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत संयुक्त रूप से विकास की ओर चलने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने नि:शक्तजनों के लिए म.प्र. दिव्यांगजन अधिकार नियम 2017 बनाये हैं। दिव्यांगताओं की श्रेणी बढाकर 21 कर दी गई है जो कि पहले 7 थी। दिव्यांगता के प्रकार में बौद्धिक अक्षमता, मानसिक बीमारी, स्वलीनता, जीन तंत्रिका अवस्था, द्रष्टिबाधित, अल्प द्रष्टि, वाक् और भाषा दोष, श्रवण विकलांगता, गतिजनित अक्षमता, मस्तिष्क पक्षाघात, कुष्ठ रोग, बौनापन, मांसपेशीय दुर्विकास, एसिड हमला पीड़ित, मल्टीपल स्कलेरोसिस,पार्किसन रोग,हिमोफिलिया, थेलेसीमिया, सिकल सेल रोग, विशिष्ट अधिगमन अक्षमता एवं बहुविकलांगता को शामिल किया गया है।

अक्सर देखा गया है कि नि:शक्तजनों का लाभ उठाकर समाज के कुछ लोग उन्हें नशे की बुरी आदत की तरफ ले जाते हैं जो अपने आप में ही गलत और अनुचित है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि हम नि:शक्तजनों के प्रति सार्वजनिक जागरूकता पैदा करें, दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए सुविधाएं प्रदान करने में सरकार के साथ उनके लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग करें।

आयुक्त नि:शक्तजन, मध्यप्रदेश द्वारा नि:शक्तजनों से जुड़े अधिकारों एवं उनके समुचित विकास के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और अभियान चलाए जा रहे हैं। ऐसे में विभाग नागरिकों से नि:शक्तजनों के उत्थान की दिशा में आपके मूल्यवान विचार एवं सुझाव MPMyGov के माध्यम से आमंत्रित करता है।

All Comments
Reset
99 Record(s) Found

Buddhasen Patel 4 years 6 months ago

श्रीमान PMOइंडिया CM M.P प्लीज मन की बात में हमारेPostivरिक्वेस्ट की बात करे
कोरोना के इलाज के प्राइवेट हॉस्पिटल काफी पैसा बसूली कर रहे हैcovid के इलाज के लिया देश के बड़े उधोगपति मसलन अम्बानी जी अडानी जी , रतन टाटा जी कुमार मंगलम जी नारायण मूर्ति ,शिव नाडर दिलीप शंघवी जी एवम देश के बड़े बिजनेसमैन देश के नागरिको से करोडो रूपए कम रहे है इन बिजनेसमैनो को कोरोना पीडत मरीजो का इलाज करबाने में आगे स्वाम आना होगा|PMO इंडिया को डायरेक्ट REQUEST एंड आर्डर करना चाहिये|निवेदक देश की सामाजिक सरोकार की

Buddhasen Patel 4 years 6 months ago

PMO CMsirमन कीबात में जिक्र करे सभी लोगों से अनुरोध है कि स्वास्थ्य लोग भी कोरोना वायरस के प्रकोप सर्दी से सुरक्षा के लिए कपूर के नुस्खे का प्रयोग करें , अपनी जेब में रखें और दिन भर उसे सूँघते रहें।पानी में थोड़ी काली मिर्च पाउडर, नींबू का रस और अदरक का एक टुकड़ा मिलाएं और पानी को उबालकर पिएं।यदि हम दिन में2 या3बार इसको पीते हैं, तो हम वायरल या बैक्टीरियल संक्रमणों से प्रभावित नहीं होगें।नुस्खे को मित्रो तक पहुंचाए। निवेदक देश की सामाजिक सरोकार की हिन्दी स्लोगन्स Anil B.S Pater website www.hindi

Buddhasen Patel 4 years 6 months ago

पीएमओ सर देश में कई दवा निर्माता कंपनी है जोinjectionरेमडेसिवर बनाने का आदेश दिया जाए|covid19 में effectiv injection रेमडेसिवर को तुरंत Tax Free करने का आदेश Govct of india दिए जाए |
देश की सभी बड़ी दवा कंपनी injection रेमडेसिवर बनाये इसका order पीएमओ इंडिया को देना होगा |
बड़ी दवा कंपनी 1.SUNPHARA 2.LUPIN 3. DrREDDY 4.CIPLA 5 MYLON 6 .IPCA 7.GLAND MARK 8.AUROBINDO
निवेदक देश की सामाजिक सरोकार की हिन्दी स्लोगन्स Anil B.S Pater website www.hindislogans.blogspot.com /www.hindislogans.com

Vinay sharma 4 years 6 months ago

आदरणीय सर मेरा नाम विनय शर्मा है । मेरा कुछ साल पहले एक्सीडेंट हुआ जिसमें मेरे एक पैर की उंगलियां क्षतिग्रस्त हो गयी । जब में अपना दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाने गया तो अधिकारियों ने ये कह कर मन कर दिया के पूरी उंगलियों के काटने पर भी प्रमाणपत्र नही बनेगा । इसलिये में आपसे पूछना चाहता हु के मेरा प्रमाणपत्र बन सकता है या नही
में अपने क्षतिग्रस्त अंग की फ़ोटो भेज रहा हु कृपया मदद करे

Rama Nand Pathak 4 years 6 months ago

एक कार्ड जो सरकार द्वारा जारी किया गया है उसी पे सारी योजनाओं का लाभ स्वतः मिलता रहे न कोई फार्म भरने का न किसी ऑफिस जाने का स्वतः मील आप दे तो सीधे दिब्यानग को प्रप्त हो

Upashnashakya 4 years 6 months ago

श्रीमान PMOइंडिया south Block New Delhi
कोरोना के इलाज के प्राइवेट हॉस्पिटल काफी पैसा बसूली कर रहे है | covid के इलाज के लिया देश के बड़े उधोगपति मसलन अम्बानी जी अडानी जी , रतन टाटा जी
कुमार मंगलम जी नारायण मूर्ति ,शिव नाडर दिलीप शंघवी जी एवम देश के बड़े बिजनेसमैन देश के नागरिको से करोडो रूपए कम रहे है \ इन बिजनेसमैनो को कोरोना पीडत मरीजो का इलाज करबाने में आगे स्वाम आना होगा | PMO इंडिया को डायरेक्ट REQUEST एंड आर्डर करना चाहिये |

DivyanshiJain 4 years 6 months ago

हम देखते ही हैं की आज कल बच्चे दिव्यांग जन को देखते ही हँसी मज़ाक करने को तयार रहते हैं अतः हमे कार्टून या अनिमेशन के ज़रिये जागरुकता फैलाने का प्रयास करना चाहिए जिससे बच्चे समझे और दिव्यांग जन के प्रति, अपने मन में हीन भावना ना लाएं दिव्यांग जन के मन मे इस तरह के मज़ाक का बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है

IBXXXXXXHO 4 years 6 months ago

CMसरप्लीज ईस सुझाव को लागू कीजियेPMOSirदेश की सभी महिलाओ को सेनेटरी पैड Free मे देना देना चाहिए सभी तरह के टेक्स GST फ्री होना चाहिए सरकार तुरंत इस प्रोजेक्ट को लागू करने की दिशा मे उचित कारबाही करना होगा देश की लगभग ८०% Approxmat. 43 करोड़ महिलाये सेनेटरी पैड नहीं खरीद पाती है |सेनेटरी पैड नहीं उपयोग करने के कारण कई बीमारीओ के साथ कैंसर जैसी ख़तरनाक एवं सक्रामक बीमारी महिलाओ को हो जाती है|भारत सरकार देश की सभी महिलाओ को सेनेटरी पैड Free मुफ़त मे देना चाहिए यह महिलाओ के लिये बड़ा उपहार होगा

IBXXXXXXHO 4 years 6 months ago

श्रीमान PMOइंडिया south Block New Delhi
कोरोना के इलाज के प्राइवेट हॉस्पिटल काफी पैसा बसूली कर रहे है | covid के इलाज के लिया देश के बड़े उधोगपति मसलन अम्बानी जी अडानी जी , रतन टाटा जी
कुमार मंगलम जी नारायण मूर्ति ,शिव नाडर दिलीप शंघवी जी एवम देश के बड़े बिजनेसमैन देश के नागरिको से करोडो रूपए कम रहे है \ इन बिजनेसमैनो को कोरोना पीडत मरीजो का इलाज करबाने में आगे स्वाम आना होगा | PMO इंडिया को डायरेक्ट REQUEST एंड आर्डर करना चाहिये |