You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Promote start-ups by suggesting new technical resources and innovations

Start Date: 25-05-2022
End Date: 30-06-2022

नवाचारों के बारे में सुझाव देकर स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में ...

See details Hide details


नवाचारों के बारे में सुझाव देकर स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में अपना योगदान दें ।


----

नई स्टार्टअप पॉलिसी लाई मध्यप्रदेश सरकार
उद्यमी बनने का सपना अब होगा साकार

स्टार्टअप का देश में तेजी से फैलाव हो रहा है। छोटे-छोटे शहरों में भी युवा नए-नए आइडिया लाकर अपने स्टार्टअप शुरु कर रहे हैं। स्टार्टअप में 50 से अधिक अलग-अलग तरह की इंडस्ट्रीज जुड़ी हुई हैं। स्टार्ट-अप क्रांति देश को नई ऊंचाइयां तथा पहचान दिला रही है। इस क्षेत्र में मध्यप्रदेश भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस क्षेत्र को और मजबूत बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्टार्ट-अप के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने अपनी नई स्टार्ट-अप पॉलिसी लॉन्च की है। इस पॉलिसी के अंतर्गत सरकार द्वारा युवाओं को विशेष फंडिंग, लीज और रेंटल सुविधाएं दी जाएगी। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा बिजनेस इन्वेस्टर को राज्य में लाने की कोशिश की जाएगी.

अपनी स्टार्ट-अप पॉलिसी बनाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। इस नई स्टार्ट-अप पॉलिसी की कई विशेषताएं हैं जैसे कि —

• इनक्यूबेटर्स को उनके पूरे जीवन काल में उत्थान के लिए 5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
• सरकार तकनीकी, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नए अविष्कारों को पेटेंट कराने के लिए 5 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी।
• स्टार्ट-अप लगाने वाली मध्यप्रदेश की महिलाओं को 20% की अधिक सहायता प्रदान की जाएगी।
• प्रदेश में स्टार्ट-अप सेंटर की स्थापना की जाएगी जिसमें नए स्टार्ट-अप को मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहायता मिल सके। बिजली का बिल भरने में तीन साल तक छूट दी जाएगी।

इस स्टार्ट-अप पॉलिसी का ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठाएं इसके लिए नागरिकों की सहभागिता भी बहुत जरूरी है।

नागरिक नए तकनीकी संसाधनों और नवाचारों के बारे में अपने सुझाव देकर स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में अपना योगदान दे सकते हैं।

आप अपने सुझाव mp.mygov,in के जरिए नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें।

All Comments
Reset
108 Record(s) Found

Saurabh kumar 3 years 5 months ago

सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) किसी भी समाज के विकास में एक प्रभावी सूत्रधार के रूप में उभरा है और दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं के विकास में एक प्रमुख प्रेरक शक्ति है।

बढ़ी हुई दक्षता और उत्पादकता के माध्यम से राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं के विकास को आगे बढ़ाने में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) की भूमिका, और विस्तारित बाजार पहुंच निर्विवाद और अपरिवर्तनीय दोनों है।

sajjansingh 3 years 5 months ago

मध्य प्रदेश मे खेती के लिये किसानो को अपनी जमीनो पर बाउंड्री वाल बनाने के लिये सरकार को बिना व्याज के लोन देना चाहिये,कयोकी किसान अपने पैसौ से खेती की जमीन पर बाउंड्री वाल बना पाने मे सक्षम नही है,जिसकी वजह से आवारा जानवर किसानो की फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहे है,पर पैसो की कमी से जूझ रहे किसान के पास अपना पेट भरने के लिये खेती ही अन्तिम विकल्प है,ईसलिये सरकार को खेती की बाउंड्री पर बाउंड्री वाल के लिये 50 प्रतिशत का अनुदान भी देना चाहिये,और तभी हम

Prateek Trivedi 3 years 5 months ago

मध्य प्रदेश सरकार को इंदौर और भोपाल को गुजरात के कांडला बंदरगाह और मुंबई के जेएनपीटी बंदरगाह से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे विकसित करने चाहिए ताकि कम समय में विदेशों में माल का निर्यात हो सके।

Prateek Trivedi 3 years 5 months ago

मध्य प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश के अनिवासी भारतीयों और देश के अन्य राज्यों में रहने वाले निवासियों से अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश में निवेश करने की अपील करे।

RituMaheshwari 3 years 5 months ago

One District one product वाला प्रोजेक्ट है पर वन विभाग हर डिस्ट्रिक्ट में अपना योगदान किस तरह से रहे जैन उसके बारे में विचार किया जा सकता है।

BrahmDevYadav 3 years 5 months ago

Startups are entitled to avail exemption on:
• Prior Turnover
• Prior Experience
• Earnest Money Deposit
I appreciate to the Central Government and Modi sb. for implementation of Start up business in low investment and I also thanks Hon'ble Prime Minister Modi sb for excellent work.