You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Promote start-ups by suggesting new technical resources and innovations

Start Date: 25-05-2022
End Date: 30-06-2022

नवाचारों के बारे में सुझाव देकर स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में ...

See details Hide details


नवाचारों के बारे में सुझाव देकर स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में अपना योगदान दें ।


----

नई स्टार्टअप पॉलिसी लाई मध्यप्रदेश सरकार
उद्यमी बनने का सपना अब होगा साकार

स्टार्टअप का देश में तेजी से फैलाव हो रहा है। छोटे-छोटे शहरों में भी युवा नए-नए आइडिया लाकर अपने स्टार्टअप शुरु कर रहे हैं। स्टार्टअप में 50 से अधिक अलग-अलग तरह की इंडस्ट्रीज जुड़ी हुई हैं। स्टार्ट-अप क्रांति देश को नई ऊंचाइयां तथा पहचान दिला रही है। इस क्षेत्र में मध्यप्रदेश भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस क्षेत्र को और मजबूत बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्टार्ट-अप के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने अपनी नई स्टार्ट-अप पॉलिसी लॉन्च की है। इस पॉलिसी के अंतर्गत सरकार द्वारा युवाओं को विशेष फंडिंग, लीज और रेंटल सुविधाएं दी जाएगी। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा बिजनेस इन्वेस्टर को राज्य में लाने की कोशिश की जाएगी.

अपनी स्टार्ट-अप पॉलिसी बनाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। इस नई स्टार्ट-अप पॉलिसी की कई विशेषताएं हैं जैसे कि —

• इनक्यूबेटर्स को उनके पूरे जीवन काल में उत्थान के लिए 5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
• सरकार तकनीकी, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नए अविष्कारों को पेटेंट कराने के लिए 5 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी।
• स्टार्ट-अप लगाने वाली मध्यप्रदेश की महिलाओं को 20% की अधिक सहायता प्रदान की जाएगी।
• प्रदेश में स्टार्ट-अप सेंटर की स्थापना की जाएगी जिसमें नए स्टार्ट-अप को मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहायता मिल सके। बिजली का बिल भरने में तीन साल तक छूट दी जाएगी।

इस स्टार्ट-अप पॉलिसी का ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठाएं इसके लिए नागरिकों की सहभागिता भी बहुत जरूरी है।

नागरिक नए तकनीकी संसाधनों और नवाचारों के बारे में अपने सुझाव देकर स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में अपना योगदान दे सकते हैं।

आप अपने सुझाव mp.mygov,in के जरिए नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें।

All Comments
Reset
108 Record(s) Found

BASANTLALNAMDEV 3 years 2 months ago

स्टार्ट अप के बारे में जनता को अवगत कराए। इससे केसे देश की अर्थव्यवस्था को को बढ़ाया जा सकता है। कैसे शिक्षित युवा बेरोजगारी से निपट सकते हैं और देश में स्नातक, पोस्ट ग्रेजएट युवा देश की अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत कर सकते है,इसके लिए ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर युवाओं को समझाया जाए। तो प्रशिछित युवा प्रदेश की अर्थ्यवस्था को बढ़ाने में योगदान देंगे।और बेरोजगारी से भी निजात मिलेगी।
भारत से निर्यात होने वाले उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा तो मध्यप्रदेश भी अच्छे कीर्तिमान बनाएगा।

BASANTLALNAMDEV 3 years 2 months ago

अग्निपथ योजना नव युवक एवम् देश के गौरव की बात हैं
इसके फायदे जो हमे अच्छे लगे बात को बताते हैं।
1.सबसे पहले देश की सुरक्षा की बात करे तो नए युवा देश की रक्षा में अच्छा योगदान देगे।
2. देश का युवा 4 साल बाद अनुशासित होकर जब नवसेना से आएगा तो किसी भी विभाग में आगे कार्य कर सकेगा और आपतकाल स्थिति में प्रशीछित युवा अपना योगदान देश में देगा।
3.भारत की सेना में भरपूर साहस होगा और हमेशा युवा भारत की रक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत बनाए रखेंगे।

Ritesh Yadav 3 years 2 months ago

वर्तमान में पढ़ाई लिखाई के साथ साथ ही अन्य स्किल सीखना भी महत्वपूर्ण हो गया है और जॉब खोजने के बजाय खुद सृजन करने के बारे में भी सोचना चाहिए. इसी सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए हमने 2 साल पहले ब्लॉगिंग की शुरुआत की और आज के समय लगभग 20 लोगो को रोजगार प्रदान कर रहें हैं.
हमारे कुछ ब्लॉग निम्नलिखित हैं.
https://www.sarkarialert.co/"
https://jobalert.in/
https://sarkarialert.net/

lalit soni 3 years 2 months ago

में ज्वेलरी सेक्टर में मेन्युफेक्चरिंग के लिये एक स्टार्टअप शुरू करना चाहता हूं इस हेतु मार्गदर्शन देने का कष्ट कीजिये

AmitNashikkar 3 years 2 months ago

All Startup must have unique idea not copy from USA or UK example India need solution for health care, We need Help for banking services, Senior citizens need Help for Doctor visit, so India startup must focus on local problems.. some startup ideas are tenthouse wala, spareparts wala, nursing wala...

Ramanand Banjare 3 years 2 months ago

Add years to your life & life to your years by embracing Yoga in your life.

Dhanurasana - Means Bow posture.

It strengthens the back & abdominal muscles , tones legs & arm muscles, Opens up the chest, neck and shoulders and Alleviates stress & fatigue. Yoga can be a powerful tool to help people deal with stress & anxiety, while also improving overall physical well-being. INTERNATIONAL YOGA DAY #IDY2022 #YogaDay

kuldeep mohan trivedi 3 years 2 months ago

मप्र सरकार की स्टार्टअप नीति सरल और जनोपयोगी है।इस बेहतरीन योजना का लाभ उठाने के लिये युवाओ को आगे आना चाहिये।यदि कोई स्टार्टअप के बीच मे रोड़ा डालता है।तो मप्र सरकार के नायक शिवराजसिंह चौहान मदद के लिये हर दम तैयार रहते हैं।युवाओ को इस योजनाक लाभ उठाने के लिये आगे आना चाहिये।