You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

MPBudget

Start Date: 07-01-2021
End Date: 25-01-2021

जनता की सहभागिता से तैयार जनता का बजट

...

See details Hide details


जनता की सहभागिता से तैयार जनता का बजट

एक उन्नत और सफल राज्य स्थापित करने में बजट का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सुनियोजित बजट प्रदेश की सफलता में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करता है। बजट द्वारा राज्य शासन की नीतियां को योजनाओं के माध्यम से गति प्रदान की जाती है, जिससे योजनाओं का लाभ आम जनता को प्रदान किया जाता है। आत्मनिर्भर प्रदेश की स्थापना के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि हमारे सभी क्षेत्रों का समुचित विकास हो और जनता को उस विकास का सीधे लाभ मिले।

अपने सुझाव 24 जनवरी 2021 तक साझा करें। अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं :-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक / कुरियर के माध्यम से
Address:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश
462004

All Comments
Reset
271 Record(s) Found

Amit Kumar Singh 4 years 8 months ago

बेरोज़गारी भत्ता देने की कृपा करें जैसे किसानों को 4000 वार्षिक देते हैं हम 35 से ऊपर के बेरोजगरों को भी भत्ता दिया जाए

PANDURANG BANSOD 4 years 8 months ago

महोदय जी आगामी बजट में ऐसा प्रावधान हो की कोरोना-19 के कारण प्रदेश में हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई हो सके एवं प्रदेश की युवा बेरोजगारों को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार सुलभ हो सके साथ ही सभी कर्मचारियों के वित्तीय हितों का ध्यान रखना चाहिए एवं राज्य के सभी वर्गों के कृषक एवं व्यापारियों की समस्याओं का समाधान हो सके।

NileshGwale 4 years 8 months ago

आदरणीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे यही निवेदन है कि आप अपने बजट के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों को आर्थिक सहायता देकर रोजगार दे इसमें ऐसे व्यक्तियों को ध्यान में रखा जाए जिन्हें कार्य करने का हुनर तो है मगर वह उस कार्य संबंधित सर्टिफिकेट या डिग्री ना होने के कारण रोजगार से वंचित रह जाते हैं कृपया अपने बजट के माध्यम से ऐसे लोगों का चयन करें जिससे हमारे प्रदेश की बेरोजगारी कुछ हद तक कम की जा सके जैसे कि इलेक्ट्रिशियन मोटर वाइंडिंग इत्यादि व्यक्ति धन्यवाद
आपके प्रदेश का एक नागरिक

DineshThakur 4 years 8 months ago

आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय मे आपका ध्यान महिला कृषक की ओर दिलाना चाहता हूँ इस बजट मे महिला किसान के लिये विशेष पैकेज होना चाहिऐ अन्य किसानो से अधिक सब्सिडी ओर अधिक राशी का प्रवधान हौ।

ganeshprasad.nishad@mp.gov.in 4 years 8 months ago

वर्तमान में प्रत्येक शासकीय सेवक कम से कम रूपये 1000 प्रतिमाह इस योजना में दे सकता है अत: बजट में समूह बीमा योजना का उन्नयन करते हुए न्यूनतम 01 करोड़ बीमा राशि का प्रावधान सबके लिया करने की कृपा करे प्राइवेट सेक्टर में बहुत सी बीमा कंपनियां इस प्रकार का लाभ बहुत ही कम प्रीमियम पर प्रदान करती है |

ganeshprasad.nishad@mp.gov.in 4 years 8 months ago

माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी , मैं आपका ध्यान राज्य में कार्यरत शासकीय सेवकों पर लागू “समूह बीमा योजना “ की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ वर्तमान में उक्त योजना के लाभ में बहुत ही कम प्रीयियम पर नाम मात्र की बीमा राशि मृतक के परिवार को मिलती है, शासकीय सेवक का जीवन अनमोल है उसके जीवन के एवज में कम से कम 1 करोड़ की राशि प्रत्येक परिवार मिलनी चाहिए |