You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

MPBudget

Start Date: 07-01-2021
End Date: 25-01-2021

जनता की सहभागिता से तैयार जनता का बजट

...

See details Hide details


जनता की सहभागिता से तैयार जनता का बजट

एक उन्नत और सफल राज्य स्थापित करने में बजट का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सुनियोजित बजट प्रदेश की सफलता में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करता है। बजट द्वारा राज्य शासन की नीतियां को योजनाओं के माध्यम से गति प्रदान की जाती है, जिससे योजनाओं का लाभ आम जनता को प्रदान किया जाता है। आत्मनिर्भर प्रदेश की स्थापना के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि हमारे सभी क्षेत्रों का समुचित विकास हो और जनता को उस विकास का सीधे लाभ मिले।

अपने सुझाव 24 जनवरी 2021 तक साझा करें। अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं :-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक / कुरियर के माध्यम से
Address:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश
462004

All Comments
Reset
271 Record(s) Found

manoj yadav 4 years 8 months ago

माननीय मुख्यमंत्री (1)सभी सम्भागीय मुख्यालयो को शासकीय मेडिकल कॉलेज विद सुपर स्पेशियालिटी हास्पीटल की सुविधा से लेस ककिया जाए (2)स्थापना कम करने हेतु नए तहसील,जिलो व सम्भाग की घोषणाओ पर विराम लगाया जाए।इस हेतु क्राईट एरिया बनाया जाए मसलन तहसील हेतु 50 हजार,जिले हेतु 1.5 लाख से 2 लाख व सम्भाग हेतु 5 लाख की आबादी हो।आज कल डिजिटल युग है अधिकांश काम ऑनलाइन हो गया है सौ लोगो को इतनी कठिनाई नही है।क्राईट एरिया होने से लोग अनावश्यक मांग भी नही करेंगे।व्यवस्थाओ को बड़ाया जा सकता है।

Anil Nema 4 years 8 months ago

प्रदेश की बजट में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रत्येक बी और सी क्लास शहरों में अथवा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट वाले शहरों में कम से कम दो विद्युत शव गृह का प्रावधान होना चाहिए प्रत्येक पर लगभग 50 से 60 लाख रुपए का खर्च आता आता है जिससे पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ वृक्षों की अवैध कटाई पर भी अंकुश लगेगा प्रदेश का पर्यावरण सुरक्षित रहेगा

narendra nema 4 years 8 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी प्र्रदेश के बजट में निजीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाएं ताकि स्थापना व्यय में घाटे को नियंत्रित किया जा सके

narendra nema 4 years 8 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी प्र्रदेश के बजट में अनावश्यक खर्च में कटौती कर मितव्ययिता को बढ़ावा दिया जाना चाहिए स्थापना व्यय और गरीब के लिए मुफ्त अनाज में न्यूनतम राशि एक रुपया को बढ़ाकर पांच रुपए कर सरकार के घाटे को नियंत्रित किया जा सकता है।

narendra nema 4 years 8 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी मध्य प्रदेश के बजट में तिलहनकी फसलो का रकबा बढ़ाने के लिए विशेष प्रावधान किए जाएं और तिलहन की फसलों के उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को हरसंभव मदद करने के प्रयास किए जाएं ताकि जरूरत के लिए तेल विदेश से आयात न करें और देश प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

mukesh kumar ahirwar 4 years 8 months ago

कोई भी फॉर्म ऑनलाइन आय जाति निवास भरते है तो लोकसेवा केंद्र वाले उसको रिजेक्ट कर देते है लोकसेवा से कुछ पावर सरकार को वापिस लेना चाहिए
सभी प्रकार के कार्य ऑनलाइन ही होना चाहिए नौकरशाही पूर्णता समाप्त होनी चाइये जिससे सभी को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके
विकलांग प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र सरकारी योजनाओ के फॉर्म ऑनलाइन आधार बेस ही अपरूव हो न की नौकरशाही से
नौकरशाही ने देश को वर्बाद किया इससे निपटने का तरीका ऑनलाइन को बढ़ाबा देना इससे पारदर्शिता भी बढ़ती है और जनता का विश्वास भी सरकार की मनसा पर

mukesh kumar ahirwar 4 years 8 months ago

मेरा सुझाव वृध्दावस्था पेंशन के सम्बन्ध में है 1 जिन बुजुर्गो की पेंशन गरीबी रेखा कार्ड के कारण बंद कर दी है उनको चालू कर दे मतलब सभी 60 + के वृद्धो को पेंशन मिले सारे पॉवर पंचायतो और नगर निगमों को दे रखे है और कर्मचारी मनमानी करते है जरुरत मन्द की कोई सहायता नहीं करता इसलिए ऑनलाइन अप्रूव की व्यवस्था होनी चाहिए
सम्बल कार्ड फिर से प्रभावी रूप से लागू होना चाहिए
राशन के लिए अनुसूचित जाति के लिए गरीबी रेखा का कार्ड अनिवार्य नहीं हो ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए सचिव और टेक्स कलेक्टर परेशान करते है

PANDURANG BANSOD 4 years 8 months ago

जनताता का बजट जनता की आवश्यकता अनुरूप होना चाहिए, कम से कम 1500 की आबादी में एक बैंक एवं तीन चार एटीएम अति आवश्यक है नई पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन स्कीम भी अति आवश्यक है कर सकता मध्यमवर्ग के लोगों को कम ब्याज पर बैंक से ऋण मिल सके जिससे वे अपना छोटा-मोटा व्यापार आसानी से कर सके। बजट सभी वर्गों के अनुकूल होना चाहिए।