You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

MPBudget

Start Date: 07-01-2021
End Date: 25-01-2021

जनता की सहभागिता से तैयार जनता का बजट

...

See details Hide details


जनता की सहभागिता से तैयार जनता का बजट

एक उन्नत और सफल राज्य स्थापित करने में बजट का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सुनियोजित बजट प्रदेश की सफलता में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करता है। बजट द्वारा राज्य शासन की नीतियां को योजनाओं के माध्यम से गति प्रदान की जाती है, जिससे योजनाओं का लाभ आम जनता को प्रदान किया जाता है। आत्मनिर्भर प्रदेश की स्थापना के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि हमारे सभी क्षेत्रों का समुचित विकास हो और जनता को उस विकास का सीधे लाभ मिले।

अपने सुझाव 24 जनवरी 2021 तक साझा करें। अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं :-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक / कुरियर के माध्यम से
Address:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश
462004

All Comments
Reset
271 Record(s) Found

ARUN KUMAR TIWARI 4 years 8 months ago

मान्यनीय महोदय जी,मप्र सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने जनता की सरकार जनता के लिए को चरितार्थ किया। अब सही मायने में यह एहसास हो रहा है कि मप्र सरकार जनता के हित में कार्य कर रही है। समय समय पर जनता से राय मशविरा करके किसी कार्य को आगे बढ़ रही है।

NASEEV KHAN 4 years 8 months ago

सर इस बार के बजट में उन कर्मचारियों को लेकर बजट तैयार किया जाए जिनको किसी किसी विभाग से हटा दिया गया
कृपया रोजगार की ज्यादा से ज्यादा व्यवस्था करवाएं। NASEEV KHAN DISTRICK TIKAMGARH PINCODE 472118 BAMHOURIKALAN
आज करोड़ो बेरोजगार परेशान हैं।
5-6 साल से तैयारी में समय बरबाद हो रहे, लेकिन जॉब की vacancy करोड़ो लोगो के बीच मे 100-200 निकलती हैं,बाकी के लोग क्या करें
वित्त मंत्रालय अन्य विभाग के साथ अच्छा मैनेजमेंट कर ले तो प्रदेश को अरबों रुपए की बचत हो जाएगी जो अन्य रचनात्मक कार्यों लगा सकती है

IGXXXXXXBA 4 years 8 months ago

सर इस बार के बजट में उन कर्मचारियों को लेकर बजट तैयार किया जाए जिनको किसी किसी विभाग से हटा दिया गया सांख्यिकी विभाग में कार्यरत 1510 प्रगणक को ये बोल कर हटाया गया कि बजट नहीं है हम लोग बेरोजगार हों गए हम अपना घर केसे चलाएं बच्चो को कैसे पाले आप लोग फालतू कामो में बजट बर्बाद करते है कोई मतलब नहीं एंसे बजट का जिससे किसी का भला नहीं हो

RakhiRahakarKewat 4 years 8 months ago

कृपया रोजगार की ज्यादा से ज्यादा व्यवस्था करवाएं।।
आज करोड़ो बेरोजगार परेशान हैं।
5-6 साल से तैयारी में समय बरबाद हो रहे, लेकिन जॉब की vacancy करोड़ो लोगो के बीच मे 100-200 निकलती हैं,बाकी के लोग क्या करें??
कृपया इस बजट में बेरोजगारी को मिटाने का नियम aur व्यवस्था लेकर आएं।
बड़ी मेहरबानी होगी

Anil Nema 4 years 8 months ago

वित्त मंत्रालय अन्य विभाग के साथ अच्छा मैनेजमेंट कर ले तो प्रदेश को अरबों रुपए की बचत हो जाएगी जो अन्य रचनात्मक कार्यों लगा सकती है उदाहरण के लिए स्कूल शिक्षा विभाग में हजारों शिक्षक जो उच्च पदों का वेतनमान ले रहे हैं परंतु पदोन्नति ना होने से कनिष्ठ पदों में कार्य कर रहे हैं इसी प्रकार हजारों स्कूल बंद होने की स्थिति में है परंतु बंद नहीं किए जा रहे हैं l अतः वित्त विभाग को बजट हेतु सभी मंत्रालयों के प्रमुख सचिवों से चर्चा करनी चाहिए l

annapurnatiwari 4 years 8 months ago

बजट पर सुझाव किस परिप्रेक्ष्य में मांग रहे है ये थोडा स्पष्ट करते तो सही होता आप को उचित सुझाव मिल पाते अपने अभियान के लिए

Darbar Darbar 4 years 8 months ago

प्रधानमंत्री जी द्वारा बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए सकारात्मक पहल की गई थी प्रदेश के बजट में प्रत्येक जिले में अनुपयोगी बंजर भूमि रहती है बहुत से प्रदेश वासी अपने बच्चों के जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ पुण्य तिथि ओं में वृक्षारोपण कराना चाहते हैं परंतु संसाधनों के अभाव में संभव नहीं हो पाता है जिला प्रशासन ऑनलाइन शुल्क लेकर वृक्षारोपण का कार्य कराएं और संबंधित जन का वृक्ष का एलॉटमेंट (Aij पद्धति) करें एवं सुरक्षा की गारंटी ले l

Anil Nema 4 years 8 months ago

प्रधानमंत्री जी द्वारा बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए सकारात्मक पहल की गई थी प्रदेश के बजट में प्रत्येक जिले में अनुपयोगी बंजर भूमि रहती है बहुत से प्रदेश वासी अपने बच्चों के जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ पुण्य तिथि ओं में वृक्षारोपण कराना चाहते हैं परंतु संसाधनों के अभाव में संभव नहीं हो पाता है जिला प्रशासन ऑनलाइन शुल्क लेकर वृक्षारोपण का कार्य कराएं और संबंधित जन का वृक्ष का एलॉटमेंट (Aij पद्धति) करें एवं सुरक्षा की गारंटी ले l

Anil Nema 4 years 8 months ago

हमा प्रधानमंत्री जी ने बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने हेतु सकारात्मक प्रयास किए हैं मध्य प्रदेश के बजट में भी इस प्रकार का प्रावधान होना चाहिए प्रदेश के प्रत्येक जिलों में बंजर अनुपयोगी भूमि रहती है प्रदेशवासी अपने बच्चों के जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ अथवा अपने रिश्तेदारों की पुण्यतिथि यों में वृक्षारोपण करना चाहते हैं परंतु जमीन एवं संसाधनों के अभाव में ऐसा संभव नहीं हो पाता है अतः अनुरोध है कि जिला प्रशासन ऑनलाइन पेमेंट लेकर वृक्षारोपण का कार्य कराई एवं उसका अलॉटमेंट मैट्रिक्स सारणिक एआईजी