You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

MPBudget

Start Date: 07-01-2021
End Date: 25-01-2021

जनता की सहभागिता से तैयार जनता का बजट

...

See details Hide details


जनता की सहभागिता से तैयार जनता का बजट

एक उन्नत और सफल राज्य स्थापित करने में बजट का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सुनियोजित बजट प्रदेश की सफलता में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करता है। बजट द्वारा राज्य शासन की नीतियां को योजनाओं के माध्यम से गति प्रदान की जाती है, जिससे योजनाओं का लाभ आम जनता को प्रदान किया जाता है। आत्मनिर्भर प्रदेश की स्थापना के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि हमारे सभी क्षेत्रों का समुचित विकास हो और जनता को उस विकास का सीधे लाभ मिले।

अपने सुझाव 24 जनवरी 2021 तक साझा करें। अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं :-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक / कुरियर के माध्यम से
Address:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश
462004

All Comments
Reset
271 Record(s) Found

golu yadav 4 years 11 months ago

टीडीएस की सीमा 1.8 लाख से बढ़ाकर 2.4 लाख कर देनी चाहिए
जिसे 1 अप्रैल 2021 से लागू किया जाये
घर से बाहर रहकर पढ़ने वाले छात्रो का बिजली का बिल माफ करना चाहिए

Kishorsinghchouhan 4 years 11 months ago

प्रदेश के समस्त कार्यालयों में कार्यालयीन समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक होना चाहिए जिसका कड़ाई से पालन हूं देर रात्रि तक कार्यालय में काम होने से समस्त शासकीय कार्यालयों में खर्च होने वाली बिजली का 33% बिजली काव्य होता है जिस की बचत होगी और साथ ही कर्मचारी किसान कार्य सीमा कम होने से उत्साह पूर्वक कार्य कर पाएंगे यह बिजली का खर्च हमारे शासकीय खर्च में अभूतपूर्व कटौती करेगा तथा आमजन को समय पर कर्मचारी कार्यालय में मिल पाएंगे जो सुशासन को और बल प्रदान करेगा

Anil Nema 4 years 11 months ago

प्रदेश में प्राकृतिक संसाधन खनिज संपदा प्रचुर मात्रा में है उसके बाद भी प्रदेश का वित्तीय राजस्व घाटा अधिक है जबकि यहां के भू एवं अवैध खनन माफिया अरबपति हैं यह विचारणीय बिंदु है

Anil Nema 4 years 11 months ago

मध्यप्रदेश में मूल निवासियों को अधिकारियों कर्मचारियों की भर्ती में शतप्रतिशत अवसर देना चाहिए, जिससे कि उनके द्वारा अर्जित मनी प्रदेश में इन्वेस्ट होगी l प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से उनके इन्वेस्टमेंट से प्रदेश के व्यापारी ,युवा एवं शासन लाभान्वित होंगे l

Anil Nema 4 years 11 months ago

प्रदेश को पशुधन पर आत्मनिर्भर की प्लानिंग करनी चाहिए क्योंकि पशु को एवं उनके प्रोडक्ट दूसरे प्रदेशों से खरीदने /आयात करने पर प्रदेश का बहुत राजस्व अन्य प्रदेशों में चला जाता है अतः डेयरी उद्योग को पशुधन हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे प्रदेश पशुधन में निर्यातक हो जाए

Anil Nema 4 years 11 months ago

बजट के निम्न बिंदुओं ध्यानाकर्षण:- उच्च वेतनमान प्राप्त कर्मचारी करने वाले कनिष्ठ पद पर पदस्थ l कई वर्षों से निलंबित /अनुपस्थित कर्मचारी कोषालय /डीडीओ को मैनेज करके पूर्ण वेतन प्राप्त कर लेते हैं l

lokesh kumawat 4 years 11 months ago

मेरा मानना है की राज्य का बजट राज्य की उन्नत्ति और प्रदेश की जनता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.www.hindicountdown.in/aman-dhattarwal
www.hindicountdown.in/moviesflix-movie-download
www.hindicountdown.in/physics-wallah-alakh-pandeyage-biography-wiki www.hindicountdown.in/neha-kakkar-biography-age-wiki

RadhePandey 4 years 11 months ago

समृद्ध होने के लिए केवल पढ़ा लिखा होना ही पर्याप्त नहीं बल्कि विचारवान होना भी जरूरी है और उसके लिए सतत अध्ययनशील रहना चाहिए। सोशल मीडिया पर हर जानकारी तथ्यपूर्ण नहीं होती जबकि किताबों मे ज्ञान का भंडार भरा है। अतएव आपसे निवेदन है कृपया प्रदेश के प्रत्येक शहर में पुस्‍तकालय स्‍थापित करने का कष्‍ट करें। इस बार बजट में अधिकतम सार्वजनिक पुस्‍तकालय खोलने की घोषणा के साथ ही स्‍कूलों के लिए भी सजीव पुस्‍तकालय प्रारंभ करें, क्‍योंकि अभी स्‍कूलों में किताबें रखी रहती हैं पर बच्‍चों को पढने को मिलती नहीं।