रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
MP Tree Plantation Promotion Bill 2021
Start Date: 30-09-2021
End Date: 16-11-2021
मध्यप्रदेश वृक्षारोपण प्रोत्साहन विधेयक 2021 प्रारूप के संबंध ...
Hide details

subhash kurmi 3 years 11 months ago
निजी भूमि में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए सरकार को चाहिए कि वह सबसे पहले भूमि धारक को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करें और उसके साथ उसे अच्छी किस्म के वृक्षों को उपलब्ध कराएं इसके अतिरिक्त यह भी ध्यान में रखा जाए कि निजी भूमि में लगाए गए वृक्ष के साथ-साथ कृषि कार्य भी निरंतर चलता रहे जिससे किसान की आय में कोई कमी ना हो।
pradeep gautam suman 3 years 11 months ago
निजी जमीन पर वृक्षारोपण के लिए ग्राम पंचायतों में निशुल्क पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे । पौधों के औषधीय गुण की जानकारी पौधे प्रदान करने के साथ ही दी जावे। वृक्षारोपण का प्रमाण पत्र रखने वाले को ही चुनाव में उम्मीदवार बनाया जावे ।
प्रदीप गौतम सुमन
रीवा मध्य प्रदेश
Ratna wadhwani 3 years 11 months ago
Save environment
Krishnakantpatel 3 years 11 months ago
इस प्रकार की प्रजाति के पौधे उपलब्ध कराए जाएं कि पौधे भी लगे रहे हैं साथ में खेती भी होती रहे,जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी तथा पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में सहायता मिलेगी।
RUPESH SAWAI 3 years 11 months ago
वृक्षारोपण को हर साल बारिश के मोसम में एक उत्सव के रुप में मनाना चाहिए जिसमें सबसे बडा योगदान हमारे अन्नदाता से ले सकते है। बारिश के मोसम के शुरुआत होते है, गांंव कि पंचायतों मे किसान के लिए पर्याप्त मात्रा में पेडों कि उपलब्ध्ता सुनिश्चित कर सभी किसानो को पेड लगाने हेतु प्रेरित किया जाना चाहिए।
साथ ही कॉलेज के विध्यार्थियों के प्रवेश के समय उन्हे अनिवार्य रुप से एक पेड लगाने हेतु निर्देशित किया जाना चाहिए।
santosh sharma 3 years 11 months ago
शिवराज जी,
आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा नहीं वनों का अधिकार दीजिए, वनों की सुरक्षा का दायित्व समर्पित कीजिए, उससे होने वाली आमदनी (बिना जंगल का एक पेड़ काटे ) पर पूरा हक आदिवासियों का होना चाहिए।
जिससे ना केवल वन सुरक्षित होंगे अपितु आदिवासी भाई बहन भी आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।
Surya Dubey 3 years 11 months ago
कोरोनो काल में ऑक्सीजन की कीमत मानव जाति को स्पष्ट रूप से समझ आ चुकी है प्राकृतिक ऑक्सीजन का एक मात्र स्रोत है पेड़ पौधे इसलिए अब जागरूक होकर हम सभी को वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान देना चाहिए #save Tree for life
Nitin 3 years 11 months ago
वृक्षारोपण हर भारतीय के लिए बेहद ही जरूरी है, क्योंकि आजकल बढ़ते हुए प्रदूषण को देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय मे ऑक्सीजन की बेहद ही कमी होगी। ऐसे में हर भारतीय का कर्तव्य है कि वे एक वृक्ष जरूर लगाएं।
https://www.jmch.org.in/
suraj shukla 3 years 11 months ago
राज्य सरकार को विशेष रूप से ध्यान देकर वृक्ष रोपण को लेकर ज्यादा - ज्यादा लोगो लो जागरूक करना बहुत जरुरी है। https://hindimekare.com/
kavita solanki 3 years 11 months ago
हर व्यक्ति को हर महीने एक पेड़ लगाना चाहिए और कम से कम दस लोगो को उसके फायदे गिनाने चाहिए जिसमे बच्चो की मुख्य भूमिका हो हर घर में मिनी गार्डन और मोहल्ले में एक बगीचा होना चाहिए और बगीचे में किसी बड़े अधिकारी को वहा आकर पर्यावरण और पेड़ो के बारे में जागरूकता फैलाने वाले को सम्मानित कर ईनाम देना चाहिए अनावश्यक पेड़ काटने वाले के लिए सजा का भी प्रावधान करना चाहिए