You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

MP Tree Plantation Promotion Bill 2021

Start Date: 30-09-2021
End Date: 16-11-2021

मध्यप्रदेश वृक्षारोपण प्रोत्साहन विधेयक 2021 प्रारूप के संबंध ...

See details Hide details
MP Tree Plantation Promotion Bill 2021


मध्यप्रदेश वृक्षारोपण प्रोत्साहन विधेयक 2021 प्रारूप के संबंध में सुझाव आमंत्रित हैं।

यह विधेयक निजी भूमि पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने हेतु लागू होगा।

मध्यप्रदेश में निजी भूमि पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए मध्यप्रदेश वृक्षारोपण प्रोत्साहन विधेयक 2021 बनाया गया है। यह नगरपालिक क्षेत्रों को छोड़कर पूरे मध्यप्रदेश पर लागू होगा।
• विधेयक के अनुसार निजी भूमि से आशय उस भूमि से है जो कि भूमि स्वामी अधिकारों से या सरकार से पट्टा, अनुज्ञप्ति या हस्तांतरण से धारित करता है।
• उत्‍पादक द्वारा उगाये गये वृक्षों को किसी भी उम्र में बिना किसी अनुमति के काट सकेगा।
• उत्पादक अपने द्वारा रोपे गए पौधों के संवर्धन एवं प्रबंधन करने की ऐसी पद्धति अपना सकेगा, जैसा वह उचित समझे।
• उत्पादक संबंधित ग्राम पंचायत के भीतर किसी भी स्थान पर, जिसमें वृक्षारोपण किया गया है, काष्‍ठ टॉल स्थापित कर सकेगा।
• काष्‍ठ टाल में इमारती काष्‍ठ की प्रसंस्‍करण ईकाई स्‍थापित करने की सशर्त सुविधा रहेगी।
• विनिर्दिष्‍ट वनोपज सागौन एवं साल का शासकीय ई-पोर्टल के माध्‍यम से खेत अथवा टाल से ही बिक्री करने एवं स्‍वयं बोली स्‍वीकार करने तथा सीधे भुगतान लेने की छूट दी गई है।
• सागौन एवं साल विनिर्दिष्‍ट प्रजातियों के वृक्षों से प्राप्‍त काष्‍ठ के परिवहन हेतु परिवहन अनुज्ञा-पत्र आवश्‍यक होगा। शेष प्रजातियों हेतु परिवहन अनुज्ञा-पत्र से छूट दी गई है परन्‍तु किसान यदि चाहे तो खुद ही टीपी पोर्टल से निकाल सकेगा।
• अपराध नियंत्रण की दृष्टि से वन सीमा से लगे ग्राम पंचायतों से काष्‍ठ परिवहन के लिए परिवहन अनुज्ञा-पत्र अनिवार्य रखा गया है।
• सभी प्रकार के परिवहन अनुज्ञा-पत्र कृषकों को इलेक्‍ट्रानिक तरीके से प्राप्‍त होंगे।
• आदिवासियों के हित संरक्षण को ध्‍यान में रखते हुये उनके खेतों में खड़े वृक्षों को काटने व बिक्री करने के नियम यथावत रखे गये हैं।
• विधेयक के उपबंधों के उल्लंघन पर जुर्माने का प्रावधान भी रखा गया है।

पूरे प्रारूप प्रावधानों को जानने के लिए क्लिक करें

माननीय मुख्यमंत्री जी इस विधेयक के संबंध में आपके सुझाव जानना चाहते हैं। अतः अपने सुझाव आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में साझा करें।

All Comments
Reset
111 Record(s) Found

rajesh kapale 3 years 11 months ago

मैंने अपने आसपास स्कूल में 1 औषधि पौधे तेंदू जामुन नियम आदि जो कि इस बार घर में फलों के रूप में जो फल लेकर आए थे उन बीजों से उनके बीच बनाकर उसको नर्सरी तैयार करके संबंधित प्रश्नों को को बांटा गया जिसमें आम जामुन तेंदू और नीम प्रमुखता थे

AkashAgrawal 3 years 11 months ago

मैंने भी अपने घर में 10 से 12 पौधे स्वच्छ एवं सुगंधित वायु की प्राप्ति के लिए अपने घर में जिससे घर जिससे घर एक सुंदर और घर के अंदर का जो वातावरण है वह अनुकूलित अच्छा है इसीलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपण करने चाहिए और मैं सभी देशवासियों से विनम्र निवेदन करता हूं इससे हमें कभी भी दुरुपयोग नहा नहीं होगा हमेशा सदुपयोग के काम आता है और जीवन में बहुत सी औषधियां कैसी हैं जो इन पौधों से हमें प्राप्त होती हैं और साथ में हमारे जीवन में इसका बहुत बड़ा महत्व है घर में कुछ नहीं तो दो से 3 पौधे या 4 पौधे

prabhakar singour 3 years 11 months ago

हम सभी प्रत्यक्ष साझी हैं सड़को के विस्तार, निर्माण में अनावश्यक पेडों की कटाई होती हैं ठेकेदारों का दायित्व हैं जितने काटे हैं ,उतने पौधे लगाकर केयर करें

Hansa patidar 3 years 11 months ago

मैं ने अपनी निजी भूमि में 8000 के पेड़ पौधे लगाये है।
वायू दूत पर भी अपलोड कर दो बार सर्टिफिकेट प्राप्त किए हैं... पर माननीय मुख्यमंत्री जी जिले से कोई पुरस्कार नहीं उत्साह वर्धन नहीं... फ़िर भी प्रकृति से प्रेम होने के नाते लगाते रहेंगे....
धन्‍यवाद

Dr Deepak Kumar Tripathi 3 years 11 months ago

पेड़ो की कटाई कालोनी के विकास और सड़क निर्माण के लिए होती रहती है और सरकार की योजना के अनुसार हर घर के पास कम से कम दो पेड़ लागने चाहिए किन्तु बिल्डर ऐसा नहीं करते इस पर कड़ा प्रतिबन्ध हो और साथ हे स्थानीय पेड़ पौधों का चुनाव हो ताकि उससे पक्षियों को घोसला आवास छाया और फल मिल सके जिससे जैव विविधता संरक्षित होगी

Shashi bhushan singh chauhan 3 years 11 months ago

समाज व देश सेवा के लिए फलदार वृक्ष रास्ते से साथ साथ व सड़क निर्माण के समय सजावटी पेड़ पौधे के बदले नीम तेजपत्ता नारियल आँवला अमरूद आदि लगाए

Shashi bhushan singh chauhan 3 years 11 months ago

जनता अपने पूर्वजों , प्रियजनों, आदर्श ,अपने देवी देवता के नाम पर पेड़ पौधे लगाए ,संभव हो तो आयुर्वेदिक पेड़ पौधे अधिक से अधिक लगावे ।

Dr Dinesh Choudhari 3 years 11 months ago

मध्यप्रदेश #वृक्षारोपण प्रोत्साहन
विधेयक 2021 प्रारूप के संबंध में #सुझाव
#MP Tree #Plantation Promotion
#Bill 2021
#suggestion
College ke har students ko har semester me ek tree lagana compulsory kiya jaye. Final year exam me tree ka practical ke Marks me add karane ki prakriya shuru kare.