You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

MP Tree Plantation Promotion Bill 2021

Start Date: 30-09-2021
End Date: 16-11-2021

मध्यप्रदेश वृक्षारोपण प्रोत्साहन विधेयक 2021 प्रारूप के संबंध ...

See details Hide details
MP Tree Plantation Promotion Bill 2021


मध्यप्रदेश वृक्षारोपण प्रोत्साहन विधेयक 2021 प्रारूप के संबंध में सुझाव आमंत्रित हैं।

यह विधेयक निजी भूमि पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने हेतु लागू होगा।

मध्यप्रदेश में निजी भूमि पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए मध्यप्रदेश वृक्षारोपण प्रोत्साहन विधेयक 2021 बनाया गया है। यह नगरपालिक क्षेत्रों को छोड़कर पूरे मध्यप्रदेश पर लागू होगा।
• विधेयक के अनुसार निजी भूमि से आशय उस भूमि से है जो कि भूमि स्वामी अधिकारों से या सरकार से पट्टा, अनुज्ञप्ति या हस्तांतरण से धारित करता है।
• उत्‍पादक द्वारा उगाये गये वृक्षों को किसी भी उम्र में बिना किसी अनुमति के काट सकेगा।
• उत्पादक अपने द्वारा रोपे गए पौधों के संवर्धन एवं प्रबंधन करने की ऐसी पद्धति अपना सकेगा, जैसा वह उचित समझे।
• उत्पादक संबंधित ग्राम पंचायत के भीतर किसी भी स्थान पर, जिसमें वृक्षारोपण किया गया है, काष्‍ठ टॉल स्थापित कर सकेगा।
• काष्‍ठ टाल में इमारती काष्‍ठ की प्रसंस्‍करण ईकाई स्‍थापित करने की सशर्त सुविधा रहेगी।
• विनिर्दिष्‍ट वनोपज सागौन एवं साल का शासकीय ई-पोर्टल के माध्‍यम से खेत अथवा टाल से ही बिक्री करने एवं स्‍वयं बोली स्‍वीकार करने तथा सीधे भुगतान लेने की छूट दी गई है।
• सागौन एवं साल विनिर्दिष्‍ट प्रजातियों के वृक्षों से प्राप्‍त काष्‍ठ के परिवहन हेतु परिवहन अनुज्ञा-पत्र आवश्‍यक होगा। शेष प्रजातियों हेतु परिवहन अनुज्ञा-पत्र से छूट दी गई है परन्‍तु किसान यदि चाहे तो खुद ही टीपी पोर्टल से निकाल सकेगा।
• अपराध नियंत्रण की दृष्टि से वन सीमा से लगे ग्राम पंचायतों से काष्‍ठ परिवहन के लिए परिवहन अनुज्ञा-पत्र अनिवार्य रखा गया है।
• सभी प्रकार के परिवहन अनुज्ञा-पत्र कृषकों को इलेक्‍ट्रानिक तरीके से प्राप्‍त होंगे।
• आदिवासियों के हित संरक्षण को ध्‍यान में रखते हुये उनके खेतों में खड़े वृक्षों को काटने व बिक्री करने के नियम यथावत रखे गये हैं।
• विधेयक के उपबंधों के उल्लंघन पर जुर्माने का प्रावधान भी रखा गया है।

पूरे प्रारूप प्रावधानों को जानने के लिए क्लिक करें

माननीय मुख्यमंत्री जी इस विधेयक के संबंध में आपके सुझाव जानना चाहते हैं। अतः अपने सुझाव आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में साझा करें।

All Comments
Reset
111 Record(s) Found

Ajay 3 years 10 months ago

Gaw me har ek ghar me tree ka registration hona chahie
Unhe deewali me tree ke hisab se annually bonus dena chahie because they continue contribute generate oxysen and absorb CO2 . Finally the contribute important role in our make save environment and healthy

hemant thakre 3 years 11 months ago

घर में जो भी फल-फुल खाने के लिए लाये जाते हैं उनके बीज कचरे मे ना फेंके, हो सके तो आम,जामुन अन्य फलो के बीज सुखाकर रख ले और उन्हें बरसात के मौसम मे जब आप सफर कर रहे हों सड़क किनारे, नदी नालो के किनारे, खाली मैदान के आसपास फेक दे, लगा दे तो उनमें से बहुत से वृक्ष तैयार हो जायेंगे, डस्टबिन में ना डाले.

RajanAcharya 3 years 11 months ago

वृक्ष हमारे लिए जीवन का आधार हैं ये न केवल हमे सास लेने के लिए ओक्सिजन
देते है बल्कि फल, छाँव के साथ साथ औषधिया भी देते है
ये मानव जाति के अस्तित्व की मूल इकाई है प्रतिदिन पेड़ पौधों की संख्या निरंतर काम होती जा रही हैं जो की आ के हमारे लिए जीवन का अंत एवम अनेक समस्याओ
का कारण बनेगा अधुनिक युग मे वनो तथा वृक्ष की
कटाई अत्यधिक तेजी से हो रही है अत: हमे और सरकार को मिलकर जन जगरूकता बढ़ानी चाइये

Prakashnayak 3 years 11 months ago

प्रतिदिन एक पेड़ लगाए और जन समाज एवम हमारे लाभ को देखते हटे हमारे आगे के जीवन का भी संपूर्ण ख्याल रखा जाए ताकि हम एवम् हमारा आने वाला जन भी आगे बढ़ते रहे उनकी प्रगति न रुके और हम भी स्वस्थ रहे क्योंकि जंगल जल।जीव जीवन जान जन्म जवान सब एक ही शब्द ह जिसके लिए व्रक्षारोपण करना बहुत जरूरी और दैनिक घटक है धन्यवाद मैं प्रकाश नायक आयु 18वर्ष जिला उमरिया मध्यप्रदेश

Prakashnayak 3 years 11 months ago

वृक्ष हमारे लिए जीवन का आधार हैं वृक्ष से ही हम आज जीवन की सांस ले पा रहे परंतु बढ़ते औद्योगिक एवम विस्तृत और विशाल जनसंख्या के बसाव केयर निरंतर व्रक्षो की कटाई की जा रही ह प्रतिदिन पेड़ पौधों की संख्या निरंतर काम होती जा रही हैं जो की आ के हमारे लिए जीवन का अंत एवम अनेक समस्याओ
का कारण अनेगा परंतु सब जानते हुए भी किसी को पेड़ पौधों की प्रगति पर बहुत ही कम ध्यान है मैं सभी से निवेदन करता हूं की बढ़ती आबादी को देखते हुए भी हम अपने आने वाले पीढ़ी की प्रगति बनाए रखने की सोच को कामयाब रख कर हम।

Neerajyadav 3 years 11 months ago

आजकल नगरों तथा महानगरों में छोटे-बड़े उद्योग धंधों की बाढ़ से आती जा रही है इनमें दो तरह-तरह के वैशाली कैसे आदि निकलकर वायुमंडल में फेल कर हमारे पर्यावरण में भर जाती है पेड़ पौधे इन वैशाली गैसों को वायुमंडल में फैलाने से रोककर पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकते है यदि हम चाहते हैं कि हम हमारी यह धरती प्रदूषित रहित रहे तथा इस पर निवास करने वाला मानव सुखी व स्वस्थ बना रहे तो हमें पेड़ पौधों की रक्षा तथा उनके नव रोपण की ओर ध्यान देना चाहिए पेड़ों की कटाई नहीं करनी चाहिए