You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

MP CM Covid-19 Bal Seva Yojana

Start Date: 22-07-2021
End Date: 02-09-2021

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना

...

See details Hide details


मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना

कोरोना महामारी ने अनेक परिवारों में बच्चों से उनके माता-पिता दोनों को छीन लिया है। ऐसे में इन बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक नई पहल की है। ऐसे बच्चों की मदद के लिए मुख्यमंत्री कोविड -19 बाल सेवा योजना शुरू की गई है।
इस योजना का उद्देश्य इन बच्चों को आर्थिक एवं खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है, ताकि वे गरिमापूर्ण जीवन निर्वाह करते हुए अपनी शिक्षा भी बिना किसी बाधा के पूरी कर सके ।

➥ इस योजना से मिलने वाले लाभ :-

• योजना के अंर्तगत बच्चों को 5000 रुपए की मासिक आर्थिक सहायता और राशन उपलब्ध कराया जाएगा। यदि बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम है तो बच्चों की सहायता राशि उनके संरक्षक के संयुक्त खाते में जमा की जावेगी।
• प्रत्येक बच्चे को स्कूल शिक्षा , उच्च शिक्षा , तकनीकी शिक्षा, मेडिकल शिक्षा, विधि शिक्षा आदि हेतु योजना के अनुसार निशुल्क शिक्षा ( पहली कक्षा से स्नातक तक) उपलब्ध करवाई जाएगी।
• कोरोना प्रभावित बच्चों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन भी बनाई गई है। ऐसे बच्चों के संरक्षण के संबंध में कोई भी जानकारी
• हेल्पलाइन नंबर - 181 ,
• व्हॉटस नंबर - 9407896571
• चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर- 1098 पर दी जा सकती है।

इस योजना का लाभ उन बच्चों को दिया जाएगा जिनके अभिभावको की मृत्यु कोरोना महामारी के कारण 1 मार्च 2021 से 30 जून 2021 तक की अवधि में हुई है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की इस योजना का उद्देश्य कोरोना महामारी से प्रभावित अधिकाधिक लोगों तक राहत पहुंचाना है। इस योजना को सफल बनाने के लिए आपके सुझाव आमंत्रित हैं। इसे नीचे दिए comment box बॉक्स में साझा करें।

All Comments
Reset
104 Record(s) Found
728760

ShivangiMishra 3 years 11 months ago

सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना गरीब बेसहारा बच्चों के जीवन की नई दिशा निर्धारित करने वाली है , जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सकेगा।

198250

Pratima singh 3 years 11 months ago

मुख्यमंत्री कोविड 19बाल सेवा योजना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा संचालित की गई है इसमें जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु कोरोना की बीमारी से हुई है उनके बच्चों को इस योजना के अंतर्गत खाद्यान्न और पढ़ाई के लिए जो भी खर्च होंगे वह मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा वहन किया जायेगा जो बच्चे अभी नवालिक है उनके जो अभिभावक होंगे उनके खाते में सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कोविड 19बाल सेवा योजना का लाभ जो मिलेगा उनके खाते में जमा किया जायेगा

198250

Pratima singh 3 years 11 months ago

मुख्यमंत्री कोविड 19बाल सेवा योजना महिला एवं बाल विकास विभाग की इस योजना का शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा किया गया है इस योजना के अंतर्गत korona बीमारी के कारण जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हुई है उनके बच्चों को लाभ मिलेगा

728760

ShivangiMishra 3 years 11 months ago

इस योजना का उद्देश्य इन बच्चों को आर्थिक एवं खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है, ताकि वे गरिमापूर्ण जीवन निर्वाह करते हुए अपनी शिक्षा भी बिना किसी बाधा के पूरी कर सके ।

728760

ShivangiMishra 3 years 11 months ago

कोरोना महामारी ने अनेक परिवारों में बच्चों से उनके माता-पिता दोनों को छीन लिया है। ऐसे में इन बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक नई पहल की है। ऐसे बच्चों की मदद के लिए मुख्यमंत्री कोविड -19 बाल सेवा योजना शुरू की गई है।

198250

Pratima singh 3 years 11 months ago

बच्चे राष्ट्र के भविष्य होते हैं सरकार द्वारा संचालित इस बाल सेवा की मैं बहुत बहुत सराहना करतीं हूं कि मेरे मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने ये योजना का शुभारंभ किया है तों निश्चित रूप से कोरोना के दौरान जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हुई है उन बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा और बच्चों के भविष्य में आने वाली सभी प्रकार की आवश्यकता और व्यवस्था के लिए अच्छी योजना है

728760

ShivangiMishra 3 years 11 months ago

बच्चे ही प्रदेश व देश का आने वाले कल है
उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में यह योजना मददगार साबित होगी।

24090

Pawan kumar vishwakarma 3 years 11 months ago

शासन को 30 किलोमीटर पर एक अस्पताल सर्वस्वीधा युक्त , सर्वस्वीधा युक्त बच्चों विद्यालय कालेज जहां पर सम्पूर्ण अध्ययन पढ़ाई हो , अदालत न्यायालय ,थाना तहसील अन्य सभी शासकीय कार्यालयों को 30 किलोमीटर पर सभी शासकीय स्वीधा हो शासकीय मुख्यमंत्री संयुक्त कालोनी बनाएं जाना चाहिए ! उस कालोनी में आम आदमी निवासियों को न रहने दिया जावे केवल शासकीय कर्मचारियों को ऑफिस टाइम रहने दिया जावे गाँव शहर से दूर होना चाहिए आने जाने हेतु शासकीय वाहनों परिवहन होना चाहिए सभी गाँव सभी शहर सड़क तू लेंन डिवाइड