You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

MP CM Covid-19 Bal Seva Yojana

Start Date: 22-07-2021
End Date: 02-09-2021

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना

...

See details Hide details


मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना

कोरोना महामारी ने अनेक परिवारों में बच्चों से उनके माता-पिता दोनों को छीन लिया है। ऐसे में इन बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक नई पहल की है। ऐसे बच्चों की मदद के लिए मुख्यमंत्री कोविड -19 बाल सेवा योजना शुरू की गई है।
इस योजना का उद्देश्य इन बच्चों को आर्थिक एवं खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है, ताकि वे गरिमापूर्ण जीवन निर्वाह करते हुए अपनी शिक्षा भी बिना किसी बाधा के पूरी कर सके ।

➥ इस योजना से मिलने वाले लाभ :-

• योजना के अंर्तगत बच्चों को 5000 रुपए की मासिक आर्थिक सहायता और राशन उपलब्ध कराया जाएगा। यदि बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम है तो बच्चों की सहायता राशि उनके संरक्षक के संयुक्त खाते में जमा की जावेगी।
• प्रत्येक बच्चे को स्कूल शिक्षा , उच्च शिक्षा , तकनीकी शिक्षा, मेडिकल शिक्षा, विधि शिक्षा आदि हेतु योजना के अनुसार निशुल्क शिक्षा ( पहली कक्षा से स्नातक तक) उपलब्ध करवाई जाएगी।
• कोरोना प्रभावित बच्चों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन भी बनाई गई है। ऐसे बच्चों के संरक्षण के संबंध में कोई भी जानकारी
• हेल्पलाइन नंबर - 181 ,
• व्हॉटस नंबर - 9407896571
• चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर- 1098 पर दी जा सकती है।

इस योजना का लाभ उन बच्चों को दिया जाएगा जिनके अभिभावको की मृत्यु कोरोना महामारी के कारण 1 मार्च 2021 से 30 जून 2021 तक की अवधि में हुई है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की इस योजना का उद्देश्य कोरोना महामारी से प्रभावित अधिकाधिक लोगों तक राहत पहुंचाना है। इस योजना को सफल बनाने के लिए आपके सुझाव आमंत्रित हैं। इसे नीचे दिए comment box बॉक्स में साझा करें।

All Comments
Reset
104 Record(s) Found
198250

Pratima singh 2 years 8 months ago

मुख्यमंत्री कोविड 19बाल सेवा योजना मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री सम्माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा संचालित की गई है इसमें जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु कोरोना की बीमारी से मृत्यु हो गई है उन बच्चों को खाद्यान्न और पढ़ने के लिए सरकार द्वारा खर्च किए जाने की बात कही गई है

198250

Pratima singh 2 years 8 months ago

मुख्यमंत्री कोविड 19बाल सेवा योजना में उन्हें सरकारी लाभ मिलेगा जिनके माता-पिता की मृत्यु कोरोना की बीमारी से हूई है

198250

Pratima singh 2 years 8 months ago

आदरणीय मुख्यमंत्री जी श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कोविड 19बाल सेवा योजना मध्यप्रदेश के सभी उन बच्चों के लिए है जिनके माता-पिता की मृत्यु कोरोना बीमारी से हुई है

198250

Pratima singh 2 years 8 months ago

मुख्यमंत्री कोविड 19बालसेवा योजना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री यशस्वी आदरणीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा संचालित की गई है और यह योजना बहुत अच्छी योजना है

198250

Pratima singh 2 years 8 months ago

मुख्यमंत्री कोविड 19बाल सेवा योजना के अंतर्गत जो भी कोरोना बीमारी से जिनकी मृत्यु हो गई है उनके आश्रित बच्चों को सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा और कुछ नकद राशि उनके पढ़ने के लिए दी जायेगी जिससे वो अपना जीवन गरिमा मय के साथ जी सकें

750

KARTIK SINGH RAJPUT 2 years 8 months ago

योजना अच्‍छी है इस के क्रियान्‍वयन को अविलम्‍ब करना चाहिए । साथ ही साथ इस योजना में औचक निरीक्षण के माध्‍यम से कलेक्‍टर या एसडीएम स्‍तर के अधिकारियों द्वारा फोलो अप जांच करते रहने का कोई प्रवधान होना चाहिए। जय हिन्‍द

716760

ShivangiMishra 2 years 8 months ago

कोरोना प्रभावित बच्चों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन भी बनाई गई है। ऐसे बच्चों के संरक्षण के संबंध में कोई भी जानकारी
• हेल्पलाइन नंबर - 181 ,
• व्हॉटस नंबर - 9407896571
• चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर- 1098 पर दी जा सकती है।

716760

ShivangiMishra 2 years 8 months ago

इस योजना का लाभ उन बच्चों को दिया जाएगा जिनके अभिभावको की मृत्यु कोरोना महामारी के कारण 1 मार्च 2021 से 30 जून 2021 तक की अवधि में हुई है।