You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting suggestions to make disabled persons self-reliant

Start Date: 28-02-2022
End Date: 10-04-2022

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत ...

See details Hide details


आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत
दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण और स्वरोजगार जागरूकता के लिए दीजिए सुझाव

भारत सरकार व मध्यप्रदेश शासन दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए संकल्पित है। भारतीय संविधान दिव्यांगजनों सहित सभी नागरिकों को समानता और न्याय के संबंध में स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है।

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत संयुक्त रूप से विकास की ओर चलने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने नि:शक्तजनों के लिए म.प्र. दिव्यांगजन अधिकार नियम 2017 बनाये हैं। जिसके अंतर्गत मानव संसाधन विकास और उनका पुनर्वास शामिल है। नि:शक्तजनों को लेकर सार्वजनिक जागरूकता पैदा करना, दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए सुविधाएं प्रदान करना और दूसरों के बीच उनके लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल है।

6 से 18 वर्ष के तक के प्रत्येक दिव्यांग बच्चे को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। उच्च शिक्षा, सरकारी नौकरियों और विभिन्न योजनाओं में दिव्यांगजनों को विशेष रूप से आरक्षण प्रदान किया जा रहा है।

शासन की इस मंशा को पूरा करने के लिए समाज के हर वर्ग के व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करें और उन्हें अधिक उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराएं।

आयुक्त नि:शक्तजन, मध्यप्रदेश के आम नागरिकों से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण और स्वरोजगार जागरूकता के संबंध में सुझाव आमंत्रित करता है।

आप अपने सुझाव MPMyGov के माध्यम से नीचे कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं।

All Comments
Reset
71 Record(s) Found
773110

kuldeep mohan trivedi 3 years 3 months ago

हर हाथ को काम देने के लिये सरकार को कुटीर उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के लिये उनको प्रशिक्षण की व्यवस्था और बिना किसी परेशानी के बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जाए।उद्यमिता से सम्बंधित प्रशिक्षण संस्थानों में 6-6 महीने के कोर्स करके लोगो को उद्यम लगाने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है।स्थानीय शिल्पकारों को भी सरकार को प्रोत्साहन देना चाहिये।जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो को रोजगार के लिये भटकना न पड़े।

271420

Pankaj Dodiya 3 years 3 months ago

शिल्पकार प्रशिक्षण योजना

यह योजना विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों के साथ-साथ पैरामेडिकल, कृषि और वाणिज्य आदि के क्षेत्र में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करती है। इसे व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

1160

SUISHIL KUMAR SONI 3 years 3 months ago

सूचना का अधिकार को लोक सेवा केन्द्र से दी जाये जिससे लोग भटके नही,
अधिकतर लोग परेशान होते है की RTIकहा जा के लगाई जाये इस लिये उसको लोक सेवा केन्द्र के मधयम से लगवाई जानी चाहिये

1140

Gaurav kumar agrawal 3 years 3 months ago

Khasre की नकल 2005 से मिलता है ऑनलाइन।मेरा घर 1985 में बना है और मुझे Khasre की नकल चाहिए है पुरानी तो क्या सरकारी कार्यालय के चक्कर काटो। परेशान हो। सरकार को पुराने से पुराने nakal ऑनलाइन किया जाना चाहिए।

20650

Sachin 3 years 3 months ago

Bilkul sahi दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण और स्वरोजगार जागरूकता के लिएदिव्यांगजनों के उसके एक परिवार का भाई, बहिन, पत्नी, पति,को उसकी सेवा करने के लिये दिव्यांगजनों के साथ मे उसकी पढ़ाई व्यावसायिक प्रशिक्षण और स्वरोजगार दोनों को एक साथ देना चाहिए उसके सहारे के लिए तत्काल उपलब्ध होगा का मां बाप केअलावा कोई सेवा नहीं करता हैं दिव्यांगजनों
https://ayurmart.in/typhoid-ko-jad-se-khatm-karen/

475270

Rajeshprajapati 3 years 3 months ago

जय हिंद जय हिंदुस्तान हमारे लिए जरूरतमंदों की हमेशा मदद करनी चाहिए जब भी हम मदद करने लायक हो तो इसलिए हमेशा जरूरतमंदों की मदद करें और यदि आप इससे अधिक कर सकते हैं तो वह भी करें जय हिंद जय हिंदुस्तान

1542070

RAVI KHAVSE 3 years 3 months ago

उनके अंदर आत्मविश्वास जगाना चाहिए। तथा उन्हें
सफलता से संबंधित कहानी बताना चाहिए।