You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting suggestions to make disabled persons self-reliant

Start Date: 28-02-2022
End Date: 10-04-2022

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत ...

See details Hide details


आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत
दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण और स्वरोजगार जागरूकता के लिए दीजिए सुझाव

भारत सरकार व मध्यप्रदेश शासन दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए संकल्पित है। भारतीय संविधान दिव्यांगजनों सहित सभी नागरिकों को समानता और न्याय के संबंध में स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है।

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत संयुक्त रूप से विकास की ओर चलने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने नि:शक्तजनों के लिए म.प्र. दिव्यांगजन अधिकार नियम 2017 बनाये हैं। जिसके अंतर्गत मानव संसाधन विकास और उनका पुनर्वास शामिल है। नि:शक्तजनों को लेकर सार्वजनिक जागरूकता पैदा करना, दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए सुविधाएं प्रदान करना और दूसरों के बीच उनके लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल है।

6 से 18 वर्ष के तक के प्रत्येक दिव्यांग बच्चे को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। उच्च शिक्षा, सरकारी नौकरियों और विभिन्न योजनाओं में दिव्यांगजनों को विशेष रूप से आरक्षण प्रदान किया जा रहा है।

शासन की इस मंशा को पूरा करने के लिए समाज के हर वर्ग के व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करें और उन्हें अधिक उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराएं।

आयुक्त नि:शक्तजन, मध्यप्रदेश के आम नागरिकों से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण और स्वरोजगार जागरूकता के संबंध में सुझाव आमंत्रित करता है।

आप अपने सुझाव MPMyGov के माध्यम से नीचे कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं।

All Comments
Reset
71 Record(s) Found
14400

prabhakar singour 3 years 3 months ago

मैं स्वयं दिव्याँग हूँ वास्तविकता से अवगत कराना चाहता हूँ।....शासकीय कार्यालयों में दिव्याँगजनों से उपेक्षित / भेदभावपूर्ण व्यवहार ,कार्यों को वितरण किया जाता है।
सहायक उपकरण प्रदान हेतु आयोजित शिविर में इनके लिए न बैठने, न पानी, न छाया की व्यवस्था थी,बैठे तो केवल कर्मचारी थे।....साथ में एक बैसाखी जबर्दस्ती पंजीकृत की जाती है,इस वैसाखी का वितरण नहीं होता ,अर्थात इसका पैसा मुनाफे के लिए होता है।

56360

ShivSingh 3 years 3 months ago

Bilkul sahi दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण और स्वरोजगार जागरूकता के लिएदिव्यांगजनों के उसके एक परिवार का भाई, बहिन, पत्नी, पति,को उसकी सेवा करने के लिये दिव्यांगजनों के साथ मे उसकी पढ़ाई व्यावसायिक प्रशिक्षण और स्वरोजगार दोनों को एक साथ देना चाहिए उसके सहारे के लिए तत्काल उपलब्ध होगा का मां बाप केअलावा कोई सेवा नहीं करता हैं दिव्यांगजनों के साथ एक आदमी की सेवा करने में जिंदगी निकल जाती है दोनों लोगों एक साथ लाभ मिलना चाहिए https://studyroot.in/

23990

Pawan kumar vishwakarma 3 years 3 months ago

दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण और स्वरोजगार जागरूकता के लिएदिव्यांगजनों के उसके एक परिवार का भाई, बहिन, पत्नी, पति,को उसकी सेवा करने के लिये दिव्यांगजनों के साथ मे उसकी पढ़ाई व्यावसायिक प्रशिक्षण और स्वरोजगार दोनों को एक साथ देना चाहिए उसके सहारे के लिए तत्काल उपलब्ध होगा निशक्तजनों का मां बाप केअलावा कोई सेवा नहीं करता हैं दिव्यांगजनों के साथ एक आदमी की सेवा करने में जिंदगी निकल जाती है दोनों लोगों एक साथ लाभ मिलना चाहिए

134260

gooxxxxxog 3 years 3 months ago

दिव्यन्गता कोई अभिशाप नहीं हैं, मगर लोगो के दिव्यांगो के प्रति अलग नजरिये और कर्कष भावना की वजह से उनका जीवन नर्क समान हो जाता हैं |वही दिव्यंगो के प्रति सरकार का रवय्या भी उदासीनता भरा दिखाई देता हैं | लोगो की दिव्यांगो के प्रति नजरिया बदले इसलिए सरकार को दिव्यंगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिये दिव्यंगो की समस्या तुरंत निपटान की आवसयाक्ता हैं |

22270

Sachin 3 years 3 months ago

दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये उन्हें मुफ्त आवासीय कुटीर उद्योग धंधे शुरू करने का प्रशिक्षण दिलाया जाए।जिसमे प्रशिक्षण के दौरान उनके भोजन की भी मुफ्त व्यवस्था सरकार को करना चाहिये।प्रशिक्षण के बाद उन्हें बिना ब्याज के ऋण सहजता सेdilane
ऋण दिलाने की सारी व्यवस्था अधिकारियों को करने का आदेश दिया जाए और जवाबदेही तय की जाए।तभी दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
https://studyroot.in/

2740

Sanjay Bagri 3 years 3 months ago

Bengali Jo battery wali Chale de rahe hain aap per no bahut achcha kar raha hai bus at Agar garibon ko chhoti chhoti dukaanon ko prasan kare gram panchayaton Mein chote chote kirana hain aur kuchh bhi hai faila lagane ka hi sab chijen banaen karenge Agar Tum Karo chat padega aur achcha hoga

4560

hiexxxxxhe 3 years 3 months ago

divayag jano ke liye penson ki rs 1000 rupay kiya jana chaiye aur khud ka bujnise ke liye lon diya jana chaye bina byaz wala lon sarkari novkri me diyang jano ko iska fayda nai diya jata h jo diyang nai h unko iska fyada milta h farzi medical sartifecat bana kar iska lab aanya ko diya jata h