You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting suggestions on Ladli Laxmi Yojna Madhya Pradesh 2.0

Start Date: 14-10-2021
End Date: 22-10-2021

‘लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0’ को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दें।

...

See details Hide details


‘लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0’ को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दें।

बेटियों को आत्मनिर्भर बनाएगी 'लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0'

बेटियों के प्रति समाज की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए मध्यप्रदेश में वर्ष 2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना योजना चलाई जा रही है। अब तक प्रदेश में 40 लाख से अधिक लड़कियों को योजना का लाभ मिल चुका है। योजना की लोकप्रियता को देखते हुए अन्य राज्यों ने भी इसे अपनाया है।

आज के वैश्विक परिदृश्य में बेटियों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है। अतः महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना को नए स्वरूप "लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 - आत्मनिर्भर लाड़ली" के रूप में लागू करने का निर्णय लिया है। "लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में बालिकाओं का कौशल प्रशिक्षण, उच्च शिक्षा तथा जीवन के अन्य क्षेत्रों में उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जा रहा है। बालिकाओं की कॉलेज में पढ़ाई, स्व-रोजगार अथवा नौकरी पाने तक हरसंभव सहायता की जाएगी।

इसी क्रम में ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 - आत्मनिर्भर लाड़ली’ को बेहतर बनाने के लिए आपके सुझाव आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव नीचे comment box में अवश्य साझा करें।

All Comments
Reset
64 Record(s) Found
900

Malkhan Singh Patel 3 years 6 months ago

माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी मेरा सुझाव है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत आने वाली बच्चियों को बीपीएल एवं संबल कार्ड की तरह आरटीई एक्ट के तहत लाने का कार्य करें जिससे बच्चियों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध हो सके एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना में कम से कम 2 बच्चियों का प्रावधान किया जाए।
योजना के सरलीकरण हेतु सुझाव -

1. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से अनुमोदन की व्यवस्था समाप्त कर आवेदक सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकें

2. नसबंदी की बाध्यता समाप्त करना

900

Malkhan Singh Patel 3 years 6 months ago

माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी मेरा सुझाव है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत आने वाली बच्चियों को बीपीएल एवं संबल कार्ड की तरह आरटीई एक्ट के तहत लाने का कार्य करें जिससे बच्चियों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध हो सके एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना में कम से कम 2 बच्चियों का प्रावधान किया जाए। धन्यवाद

300

Anju man Anju man 3 years 6 months ago

Lly बालिका की फ़ीस भी माफ कर दि जाए ताकि गरीब अभिभावक भी bacche ko प्राइवेट स्कूलों में अच्छी शिक्षा दिला सकें प्लीज़ मामा जी

400

Ronit 3 years 6 months ago

बेटियो को 33% आरक्षण देना अच्छा है और 25000 भी लेकिन बेटो का क्या होगा मामा जी,
33% शुद्ध आरक्षण + साथ में जातिगत आरक्षण + सामान्य नियुक्ति =60%–70% महिला आरक्षण
ऊपर से अन्य प्रदेश वालो को भी फायदा,
मप्र के लड़के चाय पकोड़े बनाए मामा क्या या घर पर रोटियां बेले @BJP4MP #युवा_मप्र

100

Tavez Ali 3 years 6 months ago

लाडली लक्ष्मी बच्चियों को 12वीं तक शिक्षा फ्री मिले वह उच्च शिक्षा के लिए भी कुछ प्रबंध हो

1000

SandeepKumarLoni 3 years 6 months ago

Ladli Lakshmi Yojana ke antargat Aane wali sabhi balikao ko private Sanstha Mein sampurn Roop se Mukt Vidya pradan Karai Jaye Sath hi ladli Lakshmi Yojana Ke antargat Aane wali sabhi balikaon ko Sabhi suvidhae Mukt pradan krai jaay

1440

Aditya Richhariya 3 years 6 months ago

योजना के सरलीकरण हेतु सुझाव -

1. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से अनुमोदन की व्यवस्था समाप्त कर आवेदक सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकें

2. नसबंदी की बाध्यता समाप्त करना