You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting suggestions on Ladli Laxmi Yojna Madhya Pradesh 2.0

Start Date: 14-10-2021
End Date: 22-10-2021

‘लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0’ को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दें।

...

See details Hide details


‘लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0’ को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दें।

बेटियों को आत्मनिर्भर बनाएगी 'लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0'

बेटियों के प्रति समाज की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए मध्यप्रदेश में वर्ष 2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना योजना चलाई जा रही है। अब तक प्रदेश में 40 लाख से अधिक लड़कियों को योजना का लाभ मिल चुका है। योजना की लोकप्रियता को देखते हुए अन्य राज्यों ने भी इसे अपनाया है।

आज के वैश्विक परिदृश्य में बेटियों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है। अतः महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना को नए स्वरूप "लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 - आत्मनिर्भर लाड़ली" के रूप में लागू करने का निर्णय लिया है। "लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में बालिकाओं का कौशल प्रशिक्षण, उच्च शिक्षा तथा जीवन के अन्य क्षेत्रों में उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जा रहा है। बालिकाओं की कॉलेज में पढ़ाई, स्व-रोजगार अथवा नौकरी पाने तक हरसंभव सहायता की जाएगी।

इसी क्रम में ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 - आत्मनिर्भर लाड़ली’ को बेहतर बनाने के लिए आपके सुझाव आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव नीचे comment box में अवश्य साझा करें।

All Comments
Reset
64 Record(s) Found
14400

prabhakar singour 3 years 6 months ago

जो बेटियाँ ""लाडली""नहीं बन पाईं है,उनके लिए मेधावी छात्र योजना अंतर्गत आय सीमा 8 लाख करेंगे तो समाज की समस्त बेटियाँ खुशहाल होगी ं

1366560

Shashi bhushan singh chauhan 3 years 6 months ago

प्रत्येक लक्ष्मी बेटी की शिक्षा ग्रेजुएशन तक निशुल्क होना चाहिए व सभी आरक्षणों को बंद कर केवल 50 प्रतिशत आरक्षण लक्ष्मी को ही मिलना चाहिए ।

728760

ShivangiMishra 3 years 6 months ago

लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों का भविष्य संवारने और उनके जीवन को खुशहाल बनाने में मदद मिलेगी।

344290

Krishnakantpatel 3 years 6 months ago

प्रत्येक स्कूल एवं कॉलेज में "लाड़ली लक्ष्मी सप्ताह" मनाया जाना चाहिए। तथा इस सप्ताह में विभिन्न प्रकार की भाषण, निबंध, प्रश्न आदि प्रतियोगिताएं आयोजित किया जाना चाहिए। इन प्रतियोगिता में अच्छे पुरस्कार रखे जाना चाहिए ताकि बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लें

620

Praveen Sharma 3 years 6 months ago

इस योजना में उन कन्यायों को भी शामिल किया जाए जो दूसरी सन्तान हैं लेकिन नसबंदी समय पर न होने पर इस योजना का लाभ इन्हें प्राप्त नहीं हुआ