रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Inviting suggestions on Ladli Laxmi Yojna Madhya Pradesh 2.0
Start Date: 14-10-2021
End Date: 22-10-2021
‘लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0’ को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दें।
...
Hide details

Manish Tripathi 3 years 6 months ago
इस योजना की खास बात ये है कि हर बालिका शिक्षित होगी ।
पैसे के अभाव से किसी भी वर्ग के बालिका की पढ़ाई नही रुकेगी।
शिवराज सरकार को बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं। जो बालिकाओं के हित में सोचने के लिए.
Atul Namdeo 3 years 6 months ago
‘लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0’
योजना की सबसे अच्छी बात यह है की इस योजना के माध्यम से बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा स्किल्स डेवलपमेंट, शिक्षा, तथा रोजगार के नए अवसर प्रदान किये जाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
reetamodi 3 years 6 months ago
सभी स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर योजना का व्यापक प्रचार—प्रसार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा बेटियों और उनके अभिभावकों को इसकी जानकारी मिल सके। विशेष रूप से पात्रता संबंधी नियमों के बारे में बताया जाए। ज्यादातर योजनाओं का लाभ आम लोगों को इसलिए नहीं मिल पाता है क्योंकि प्रक्रिया जटिल होती है और नियम स्पष्ट नहीं होते हैं।
reetamodi 3 years 6 months ago
योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार —प्रसार किया जाए।
पंजीयन की प्रक्रिया और नियमों को सरल बनाया जाए।
Vikas Kumar Kogey 3 years 6 months ago
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 इस योजना के साथ साथ सरकार को वोकेशनल एजुकेशन पर भी ध्यान देना चाहिए NEP -2020 में भी इसे बताया गया है
इतनी तेजी से बदलती अर्थव्यवस्थता को देखते हुए आने वाले समय में टेक्निकल एजुकेशन जैसे नए सेक्टर ओपन हुए है जो आने वाले समय की डिमांड है
हमारे MP में SKILL DEVELOPMENT पर विशेष जोर देने की ज़रुरत है!धन्यवाद्
VandanaLakhani 3 years 6 months ago
The government should provide the benefit of certification & few online courses for working women as well. It will be helpful for their job skills.
सरकार को कामकाजी महिलाओं के लिए भी कुछ ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का लाभ प्रदान करना चाहिए। Certification से उनकी कार्य कुशलता में सुधार होगा। धन्यवाद
rashidahmadkhan 3 years 6 months ago
लाडली लक्ष्मी योजना के आवेदन के लिए पारिवारिक आय गरीबी रेखा के अनुसार होनी चाहियें। इस शर्त को खत्म किया जाना चाहिए, कई निम्न आय वाले परिवार ऐसे हैं जिन्हें इस योजना का लाभ चाहिए लेकिन गरीबी रेखा के नीचे नहीं होने या परमिट नहीं होने के कारण वे लाभ से वंचित रह जाते हैं। साथ ही दूसरे बच्चे पर महिला की नसबंदी की बाध्यता को भी समाप्त किया जाना चाहिए।
Dr Deepak Kumar Tripathi 3 years 6 months ago
ये योजना मेरे हिसाब से अधूरी लगती है क्युकी इसमें लाडली शब्द का उपयोग करके तो लाभ दिया गया है परन्तु लक्ष्मी शब्द का क्या? ये लाडली किसी के घर की लक्ष्मी बनती है किन्तु लाडली के विवाह के लिए माँ बाप को बहुत घरो के चक्कर काटने पड़ते है जिस्समे बहुत समय लगता है कभी ३ साल से १० साल तक भी, मेरा सुझाव ये है की सरकारी स्तर पर और हर कालेज स्तर पर एक डाटा बेस विवाहित लडको का बनाया जाय जिससे लाडली के माँ बाप अपनी और लाडले के घर वाले अपनी लक्ष्मी को आसानी से दूंढ़ सके और उनके समय की बचत हो जैसा अभी शादी डॉट
Shubham Wankhade 3 years 6 months ago
इस योजना से कन्याओं का भविष्य सुरक्षित होगा साथ ही उनके आगे बड़ने के लिए आयाम की प्राप्ति होगी
https://marathitkahitri.com/
Rajeshprajapati 3 years 6 months ago
जय हिंद जय भारत सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई गई है काफी अच्छी योजना है इससे अच्छी योजना बनाने के लिए सरकार के लिए कई नियम कानून बनाने पड़ेंगे जिससे कि बेटियों को बचाया जा सके और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके सरकार के लिए कड़े नियम लागू करनी चाहिए जिससे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सफल हो सके बस यही कहना चाहूंगा मैं