You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting suggestions on Ladli Laxmi Yojna Madhya Pradesh 2.0

Start Date: 14-10-2021
End Date: 22-10-2021

‘लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0’ को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दें।

...

See details Hide details


‘लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0’ को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दें।

बेटियों को आत्मनिर्भर बनाएगी 'लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0'

बेटियों के प्रति समाज की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए मध्यप्रदेश में वर्ष 2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना योजना चलाई जा रही है। अब तक प्रदेश में 40 लाख से अधिक लड़कियों को योजना का लाभ मिल चुका है। योजना की लोकप्रियता को देखते हुए अन्य राज्यों ने भी इसे अपनाया है।

आज के वैश्विक परिदृश्य में बेटियों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है। अतः महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना को नए स्वरूप "लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 - आत्मनिर्भर लाड़ली" के रूप में लागू करने का निर्णय लिया है। "लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में बालिकाओं का कौशल प्रशिक्षण, उच्च शिक्षा तथा जीवन के अन्य क्षेत्रों में उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जा रहा है। बालिकाओं की कॉलेज में पढ़ाई, स्व-रोजगार अथवा नौकरी पाने तक हरसंभव सहायता की जाएगी।

इसी क्रम में ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 - आत्मनिर्भर लाड़ली’ को बेहतर बनाने के लिए आपके सुझाव आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव नीचे comment box में अवश्य साझा करें।

All Comments
Reset
64 Record(s) Found
120

Manish Tripathi 3 years 6 months ago

इस योजना की खास बात ये है कि हर बालिका शिक्षित होगी ।
पैसे के अभाव से किसी भी वर्ग के बालिका की पढ़ाई नही रुकेगी।
शिवराज सरकार को बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं। जो बालिकाओं के हित में सोचने के लिए.

22200

Atul Namdeo 3 years 6 months ago

‘लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0’
योजना की सबसे अच्छी बात यह है की इस योजना के माध्यम से बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा स्किल्स डेवलपमेंट, शिक्षा, तथा रोजगार के नए अवसर प्रदान किये जाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

31860

reetamodi 3 years 6 months ago

सभी स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर योजना का व्यापक प्रचार—प्रसार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा बेटियों और उनके अभिभावकों को इसकी जानकारी मिल सके। विशेष रूप से पात्रता संबंधी नियमों के बारे में बताया जाए। ज्यादातर योजनाओं का लाभ आम लोगों को इसलिए नहीं मिल पाता है क्योंकि प्रक्रिया जटिल होती है और नियम स्पष्ट नहीं होते हैं।

31860

reetamodi 3 years 6 months ago

योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार —प्रसार किया जाए।
पंजीयन की प्रक्रिया और नियमों को सरल बनाया जाए।

2170

Vikas Kumar Kogey 3 years 6 months ago

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 इस योजना के साथ साथ सरकार को वोकेशनल एजुकेशन पर भी ध्यान देना चाहिए NEP -2020 में भी इसे बताया गया है
इतनी तेजी से बदलती अर्थव्यवस्थता को देखते हुए आने वाले समय में टेक्निकल एजुकेशन जैसे नए सेक्टर ओपन हुए है जो आने वाले समय की डिमांड है
हमारे MP में SKILL DEVELOPMENT पर विशेष जोर देने की ज़रुरत है!धन्यवाद्

1570

VandanaLakhani 3 years 6 months ago

The government should provide the benefit of certification & few online courses for working women as well. It will be helpful for their job skills.
सरकार को कामकाजी महिलाओं के लिए भी कुछ ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का लाभ प्रदान करना चाहिए। Certification से उनकी कार्य कुशलता में सुधार होगा। धन्यवाद

400

rashidahmadkhan 3 years 6 months ago

लाडली लक्ष्मी योजना के आवेदन के लिए पारिवारिक आय गरीबी रेखा के अनुसार होनी चाहियें। इस शर्त को खत्म किया जाना चाहिए, कई निम्न आय वाले परिवार ऐसे हैं जिन्हें इस योजना का लाभ चाहिए लेकिन गरीबी रेखा के नीचे नहीं होने या परमिट नहीं होने के कारण वे लाभ से वंचित रह जाते हैं। साथ ही दूसरे बच्चे पर महिला की नसबंदी की बाध्यता को भी समाप्त किया जाना चाहिए।

17040

Dr Deepak Kumar Tripathi 3 years 6 months ago

ये योजना मेरे हिसाब से अधूरी लगती है क्युकी इसमें लाडली शब्द का उपयोग करके तो लाभ दिया गया है परन्तु लक्ष्मी शब्द का क्या? ये लाडली किसी के घर की लक्ष्मी बनती है किन्तु लाडली के विवाह के लिए माँ बाप को बहुत घरो के चक्कर काटने पड़ते है जिस्समे बहुत समय लगता है कभी ३ साल से १० साल तक भी, मेरा सुझाव ये है की सरकारी स्तर पर और हर कालेज स्तर पर एक डाटा बेस विवाहित लडको का बनाया जाय जिससे लाडली के माँ बाप अपनी और लाडले के घर वाले अपनी लक्ष्मी को आसानी से दूंढ़ सके और उनके समय की बचत हो जैसा अभी शादी डॉट

475270

Rajeshprajapati 3 years 6 months ago

जय हिंद जय भारत सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई गई है काफी अच्छी योजना है इससे अच्छी योजना बनाने के लिए सरकार के लिए कई नियम कानून बनाने पड़ेंगे जिससे कि बेटियों को बचाया जा सके और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके सरकार के लिए कड़े नियम लागू करनी चाहिए जिससे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सफल हो सके बस यही कहना चाहूंगा मैं