You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting suggestions to guide the youth for UPSC and MPPSC exams

Start Date: 13-10-2021
End Date: 29-10-2021

अपने सुझावों से प्रतिभाशाली युवाओं का करें मार्गदर्शन, ...

See details Hide details


अपने सुझावों से प्रतिभाशाली युवाओं का करें मार्गदर्शन,
प्रतियोगी परीक्षाओं का सफर बनाएं आसान

मध्यप्रदेश के युवा संघीय लोक सेवा आयोग सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं। यूपीएससी 2020 परीक्षा में भोपाल की जाग्रति अवस्थी को देश भर में दूसरी रैंक मिली है वहीं मध्यप्रदेश के कुल 38 युवाओं ने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता और कड़ी मेहनत से इस परीक्षा में सफल होकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उनकी यह सफलता यह सिद्ध करती है कि मध्यप्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें पर्याप्त मार्गदर्शन की।

प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं को उच्च शिक्षा दिलाने और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में मार्गदर्शन देने के लिए मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना सहित विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं।

मध्यप्रदेश शासन की मंशा है कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयन के लिए रास्ता आसान बनाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रदेश के युवा यूपीएससी के लिए चयनित हों।

राज्य शासन बच्चों को अच्छे संस्थानों और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण देकर तैयार करेगी। इसके लिए सरकार की तरफ से बैंक, सेना और अन्य क्षेत्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास शिक्षकों और प्रशिक्षकों से मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की योजना है।

अगर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण मिले तो प्रतियोगी परीक्षाओं में युवाओं को कामयाबी का प्रतिशत और भी बढ़ सकता है। इस संबंध में अगर आपके कोई सुझाव हों तो नीचे दिए comment box में अवश्य साझा करें।

All Comments
Reset
169 Record(s) Found
850

Rajdeep Chaurasia 3 years 6 months ago

1. Comprehensive, structured and authentic material on State GS- MP HISTORY, MP GEOGRAPHY and likewise
2. Timely conduction of exam process.. without delays.
3. Inclusion of negative marking in the prelims exam like that of upsc exam.

7010

Ankit Richhariya 3 years 6 months ago

Suggestions:-
1. Increase centers for MPPSC.
2. MP Government should give quota MP General category in MPPSC.
3. Exam should be conducted in a time-bound manner with the least possible delays.
4. MP Government should provide free video lectures from highly qualified Professors for GS and Optional Subjects.
5. MP Government should start a monthly government-backed magazine which should have editorials about the tribes, locations, culture, ethnicity, languages, heritage, census of MP.

350790

ankit kumar jain 3 years 6 months ago

सही समय मे एक्जाम हो और सही समय मे रिज़ल्ट आए और सही समय मे जॉइनिंग हो जिससे युवाओ मे मानसिक तनाओ न हो।

3120

Pranjal Mandlik Jain 3 years 7 months ago

सर्वप्रथम वंदे मातरम और जय जिनेन्द्र.
सरकार को ज्यादा से ज्यादा रोजगार निकलने की जरूरत है और परीक्षा ही एक मात्र विकल्प नही होना चाहिए किसी व्यक्ति के चयन के लिए।
कुछ बहोत बेहतर लोग भी होते है जो शायद परीक्षा में अच्छे नंबर न ला पाए लेकिन उनके कार्य करने की दक्षता बहोत ज्यादा हो सकती है।
सीधी भर्ती भी सभी सरकारी विभाग में निकालना चाहिए।
क्योंकि प्राइवेट नोकरी भी सबकी लग नही पाती।

590

Vikram Tomar 3 years 7 months ago

Give your best to achieve the target and don't focus on small things follow the principle of rocket just like BF rocket ig just ignore the useless and baseless things give your 100% to achieve the target believe in yourself everyone has unique quality so believe your unique item that your friend that your brain have and give it to 9 hour study daily e listen all India radio read international and national current affairs and go through practice sets follow the previous question paperselfmotivati

11110

vimalesh dubey 3 years 7 months ago

जो अभ्यर्थी शासकीय सेवा में रहते हुये तैयारी कर रहे होते है उन्हें परीक्षा के समय अवकाश तैयारी हेतु उचित समय का अवकाश प्रदान किया जा सके तो यह सार्थक पहल होगी।

420

Vishalkachhawaya 3 years 7 months ago

सरकार को जिला या तहसील स्तर पर एजुकेशन पोर्टल विकसित करना चाहिए जिससे सभी विद्यार्थी जुड़ सके और अनुभवी टीचर के द्वारा ऑनलाइन क्लासेज चलानी चाहिए और ग्रुप डिस्कसन के लिए भी ( किसी लिंक या एप) को विकसित करना चाहिए

8920

Ashutosh Acharya 3 years 7 months ago

मध्य प्रदेश सरकार को चाहिए कि प्रदेश के हर बच्चे को सीबीएसई इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर स्कूली शिक्षा प्राप्त एवं देश के बेहतरीन उच्च शिक्षण संस्थानों से उच्च शिक्षा प्राप्त हो। इस सबके बीच एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी का भी ध्यान रखा जाए। अपनी नीति में रीडिंग राइटिंग स्पीकिंग थिंकिंग जैसे स्किल्स का विकास करने पर विशेष जोड़ दिया जाए।
बात रही प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की तो बाजार इन से भरा पड़ा है जरूरत है तो सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण। सरकार को चाहिए कि वैसे मार्ग दर्शकों को पहचाने और उनको एक बेहत