You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Help the birds in this summer

Start Date: 12-05-2021
End Date: 15-06-2021

गर्मी में पक्षियों हेतु दाना-पानी अभियान

...

See details Hide details


गर्मी में पक्षियों हेतु दाना-पानी अभियान

हम इंसानों की तरह पशु-पक्षियों को भी जिंदा रहने के लिए हर रोज दाना-पानी की जरूरत होती है। दिनोंदिन बढ़ते गर्मी के चलते पक्षियों के सामने दाना-पानी की समस्या आ गयी है, और इस समस्या के चलते गर्मियों में हर साल सैकड़ों पक्षी पानी की कमी से मर जाते हैं।

अब समय आ गया है कि हम अपने साथ-साथ हमारे आस-पास के अन्य प्राणियों की भी सेवा करें। हमारी एक छोटी सी पहल कई प्यासे पक्षियों एवं जीवो का प्यास बुझा सकती है। पक्षियों के प्रति अपने दायित्वों को लेकर समाज में सजगता आवश्यक है ताकि उनका संरक्षण किया जा सके। हमें गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए दाने-पानी का प्रबंध करना चाहिए। यह हमारा नैतिक कर्तव्य भी है और सामाजिक जिम्मेदारी भी।

इसी क्रम में पक्षियों के संरक्षण के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, जिला रतलाम MP MyGov के माध्यम से सभी नागरिकों से अपील करता है कि अपने घर व वातावरण के आस-पास पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें।

• एक कटोरी या बर्तन में पीने लायक पानी और दाना अपनी बालकनी, छत, बरामदा, खिड़की, गार्डन, या सड़क के किनारे रखें।
• अपने छत पर एक मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर रख दें एवं अन्य लावारिस घूमते हुए पशुओं को भी देखें तो उन्हें पानी पिलाएं।

हम सभी का पक्षियों से जीवन भर का नाता है। यदि हम साथ मिलकर थोड़ी कोशिश करें तो निश्चित ही पक्षियों एवं दूसरे जीवों को गर्मी के दिनों में भूख-प्यास से उनका जीवन बचा सकते हैं।


नीचे दिए कमेंट बॉक्स में हमें बताएं की कैसे आपने अपने घर या कहीं आस-पास पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की है।

All Comments
Reset
66 Record(s) Found
213210

Vijay Kushwah 3 years 11 months ago

मेंने पक्षियों को पानी पीने के लिए पेड़ की शाखा से खप्पड लटकाया है।
पक्षी आते अच्छे से पानी पीकर चले जाते हैं।
मैं उसे 1-2 दिन में साफ़ भी कर देता हूं।

681030

Dr Usha Shukla 3 years 11 months ago

सबका है अधिकार धरा पर,
और अन्न जल पर भी है।
पशु-पक्षी, और जीव-जंतु सब
अपने ही संबंधी हैं।

681030

Dr Usha Shukla 3 years 11 months ago

इस आपद्काल ने आइना दिखा दिया है।मानव जाति ने स्वार्थ वश पेड़ पौधों पशु-पक्षियों के साथ कितनी ज्यादती की है।
खैर...अब छतों पर पक्षियों का मीठा कलरव मुझे आनंदित करता है और घर में ठहरे हुए मेहमानों की तरह उनके भोजन पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी मेरी ही है।

178170

Minesh Singh 3 years 11 months ago

गौरैया उपहार प्रकृति का, अनुपम पाया है सबने।
और संरक्षण करने का ,संकल्प लिया है हमने ।।

440

MohanBhabre 3 years 11 months ago

चलो आज से हम एक नया नियम बनाए ,
पक्षियों को भी अपने परिवार का सदस्य बनाए ,
खिला दें भूखे को भोजन , और पक्षियों को दाना पानी पिलाएं