You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Help the birds in this summer

Start Date: 12-05-2021
End Date: 15-06-2021

गर्मी में पक्षियों हेतु दाना-पानी अभियान

...

See details Hide details


गर्मी में पक्षियों हेतु दाना-पानी अभियान

हम इंसानों की तरह पशु-पक्षियों को भी जिंदा रहने के लिए हर रोज दाना-पानी की जरूरत होती है। दिनोंदिन बढ़ते गर्मी के चलते पक्षियों के सामने दाना-पानी की समस्या आ गयी है, और इस समस्या के चलते गर्मियों में हर साल सैकड़ों पक्षी पानी की कमी से मर जाते हैं।

अब समय आ गया है कि हम अपने साथ-साथ हमारे आस-पास के अन्य प्राणियों की भी सेवा करें। हमारी एक छोटी सी पहल कई प्यासे पक्षियों एवं जीवो का प्यास बुझा सकती है। पक्षियों के प्रति अपने दायित्वों को लेकर समाज में सजगता आवश्यक है ताकि उनका संरक्षण किया जा सके। हमें गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए दाने-पानी का प्रबंध करना चाहिए। यह हमारा नैतिक कर्तव्य भी है और सामाजिक जिम्मेदारी भी।

इसी क्रम में पक्षियों के संरक्षण के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, जिला रतलाम MP MyGov के माध्यम से सभी नागरिकों से अपील करता है कि अपने घर व वातावरण के आस-पास पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें।

• एक कटोरी या बर्तन में पीने लायक पानी और दाना अपनी बालकनी, छत, बरामदा, खिड़की, गार्डन, या सड़क के किनारे रखें।
• अपने छत पर एक मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर रख दें एवं अन्य लावारिस घूमते हुए पशुओं को भी देखें तो उन्हें पानी पिलाएं।

हम सभी का पक्षियों से जीवन भर का नाता है। यदि हम साथ मिलकर थोड़ी कोशिश करें तो निश्चित ही पक्षियों एवं दूसरे जीवों को गर्मी के दिनों में भूख-प्यास से उनका जीवन बचा सकते हैं।


नीचे दिए कमेंट बॉक्स में हमें बताएं की कैसे आपने अपने घर या कहीं आस-पास पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की है।

All Comments
Reset
66 Record(s) Found
2790

Anuj Raisahab 3 years 11 months ago

प्राकृतिक परिवेश में निर्मित पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था। आप भी करिए। अच्छा लगता।

12730

Atul Kumar Chaudhary 3 years 11 months ago

में अतुल कुमार चॊधरी ई 303 द् पाम् रेजीडेन्सी ने अपने फ्लेट की बालकनी में पझियों के लिये दाना पानी की व्यवस्था कर दी है। में प्रतिदिन पझियों के लिये दाना पानी बालकनी में रखता हूँ ।अतुल कुमार चॊधरी द् पाम् रेजीडेन्सी फ्लेट नम्बर ई 303 सिटी सेन्टर ग्वालियर मध्यप्रदेश पिन 474005

12730

Atul Kumar Chaudhary 3 years 11 months ago

गर्मी के दिनों में अपने धर के बाहर एक सीमेंट की नांद एक कटा हुआ ड्रम रखें नांद में पानी एबं ड्रम में सुबह चारा एबं पानी रखे गोसेबा से बडा़ कोई धर्म नहीं है। जिसका परिणाम हम सब भुगत रहे हैं। हम सब हिन्दू धर्म को मानते हैं हमारे धर्म अनुसार गाय में ३६ कोटि देबताओं का बास होता है। गॊसेबा से बडा़ कोई धर्म नहीं है।

12730

Atul Kumar Chaudhary 3 years 11 months ago

प्रत्येक व्यक्ति जो चाहे महिला हो या पुरुप जो कि भारत का नागरिक हो हिन्दू धर्म को मानता हो को चाहिए कि बो हमारी ही तरह जीबित पझियों के लिये अपने धर की बालकनी में या धर की छत पर छाया में पझियों के लिये दाना पानी अबस्य रखे । क्यों कि हमारे पछी जिनकी रझा करना हमारा कर्तव्य है। उनसे ही उनके चहकमे से ही हमारे दिन की शुरुआत होती है। उनकी रझा करना हमारा परम कर्तब्य है। हमारे पशु जिनसे हमें बहुत कुछ मिलता है। उनके दाना पानी की व्यवस्था का प्रण ले क्यों कि हम सब हिन्दू है। हमारा धर्म हमें यी सिखाता है। ग

506070

Dr Dinesh Choudhari 3 years 11 months ago

#गर्मी में #पक्षियों हेतु #दाना-पानी अभियान
#Help the #birds in this #summer
#Har varsh ki tarah is bar bhi ghar par pade khali box se chidiya ghar banaya hai.
Sath hi har din Subah hamara chote bete Sai (Ojas) ke hath se sakore me pani aur chidiya ghar me dane rakhwate hai. Covid19 pandemic me bete ke sath khel khel me sewa sikha rahe hai.aur garmi ke dinon me pakshiyon ko dana pani ki vyavastha.
#Dr Dinesh Choudhari
#Dr Sheetal Choudhari
#Sai Ojas #Bhopal

  •