'गुड सेमेरिटन' - घायलों की मदद करने वालों को प्रोत्साहित करने की योजना के लिए सुझाव दें
----------------------------------------------------------
योजना का उद्देश्य — मोटर यान सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में जान बचाने के लिए अस्पताल /ट्रामा केयर सेंटर ले जाने के लिए आम लोगों (गुड सेमेरिटन) को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना आरंभ की जा रही है। ताकि आम जनता इससे प्रेरित होकर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की जान बचाने सामने आए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्युदर में कमी लाई जा सके। इस योजना के अंतर्गत 'गुड सेमेरिटन' को 5 हजार रुपए नगद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
जीवन कीमती है और इसका मूल्य तब पता चलता है, जब किसी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति मदद की गुहार लगा रहा होता है। अगर इनको तुरंत ही (गोल्डन ऑवर) में अस्पताल पहुंचा दिया जाए या उन तक चिकित्सा सुविधा पहुंचा दी जाए तो इनकी जान बचाई जा सकती है।
ऐसे में हमारे आस-पास कुछ ऐसे नेक व्यक्ति (गुड सेमेरिटन ) होते हैं जो मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाकर घायल को तुरंत अस्पताल ले जाते हैं। अब इन नेक व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा मोटर यान दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल/ट्रामा केयर सेंटर पहुंचाकर जान बचाने के लिए प्रोत्साहन अवार्ड योजना नाम दिया गया है।
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को नेक व्यक्ति (गुड सेमेरिटन ) द्वारा सीधा अस्पताल/ट्रामा केयर सेंटर ले जाया जाता है तो उस व्यक्ति के बारे में डॉक्टर द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाएगा। पुलिस द्वारा गुड सेमेरिटन का पूर्ण पता, घटना का विवरण, मोबाइल नंबर आदि एक अधिकृत लेटरपेड पर निर्धारित प्रारूप में लिख कर एक प्रति गुड सेमेरिटन को दी जाएगी एवं एक प्रति जिला अप्रेजल कमेटी को भेजी जाएगी।
जिला अप्रेजल कमेटी द्वारा पुलिस थाना, अस्पताल/ट्रामा केयर सेंटर द्वारा जानकारी प्राप्त होने पर प्रकरणों की समीक्षा कर गुड सेमेरिटन अवार्ड प्रदान करने के लिए निर्णय लिया जाएगा। इस प्रकार चयनित प्रकरणों की सूची को राज्य परिवहन आयुक्त को भेजा जाएगा। यह जानकारी केवल पारितोषक राशि देने के लिए ही दी जावेगी, अन्य किसी कार्य के लिए नहीं|
राज्य परिवहन आयुक्त द्वारा सीधे गुड सेमेरिटन के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि जमा कर दी जाएगी।
पुलिस ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (PTRI), पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा इस नेक काम में जन-भागीदारी सुनिश्चित करने और इस योजना को बेहतर बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं।
'गुड सेमेरिटन'- घायलों को तुरंत मदद उपलब्ध कराने के इस अभियान को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव यहां comment box में साझा कर सकते हैं।
AashishkumarMishra 3 years 5 months ago
देश के सच्चे नागरिक होने के नाते हमे घायलों की तुरंत मदद करनी चाहिए और उन्हें उपचार मुहैया कराना चाहिए जरूरत पड़ने पर ब्लड donation भी घायलों के लिए करना चाहिए जिससे उनका जीवन को सुरक्षित बचाया जा सके..
और इस सम्बन्ध मे सरकार ko भी मदद करने वालों को समय समय पर पुरस्कृत करते रहना चाहिए. जिससे लोगों में मदद करने की जिज्ञासा ka प्रसार हो..
abhishek yadav 3 years 5 months ago
घायले की मदद के लिए सबसे पहले हमे किसी मदद के लिए संकोश नहीं करना चाहिए और साथ ही घायल की तुरंत मदद करनी चाहिए जिससे किसी के जीवन को बचाया जा सके जिसके लिए सरकार को बेहतर एम्बुलेंस की सुविधा करनी होगी
ameen siddiqui 3 years 5 months ago
Hum sb ko ek dusre ki madad krne chahiye Bina relegion dekhe uska
Kundan 3 years 5 months ago
हमें घायलों के हमेशा मदद करनी चाहिए https://www.technicalvkv.com/what-is-banksathi-app-in-hindi/
Yuvraj Pratap Rajwade 3 years 5 months ago
Hame ghayalo ki madad karni chahiye.
https://sikkimassembly.org.in/
BheemSinghPatel 3 years 5 months ago
https://youtu.be/VZ5Je0P6Gzo
Tabssum 3 years 5 months ago
हमें घायलो की मदद करनी चाहिए घायलों की मदद करना हमारा कर्तव्य है घायल का उपचार करना और करवाना हम सब का फर्ज है आओ हम सब मिलकर इन्सानियत के लिए एक अच्छा कार्य करे
hasanur 3 years 5 months ago
It is a pretty helpful site for getting so much information. Thanks to Madhya Pradesh government.
https://modfavor.com/
https://modfavor.com/blue-kinemaster-pro/
https://modfavor.com/vita-mod-apk/
https://modfavor.com/asphalt-9-legends-mod-apk/
https://modfavor.com/bus-simulator-indonesia-mod-apk/
Hansa patidar 3 years 5 months ago
घायलों की मदद हमें तूरंत करना चाहिए,,,, और इसके लिए सरकार को भी मदद करने वालो को प्रसंशा सर्टिफिकेट देना चाहिए ताकि लोगों को उत्सुकता रहे और सहायता करने में संकोच भी नहीं करे...
Harshit 3 years 5 months ago
Policy should safeguard people against unwanted interrogations. Create categories like gram-mitra,shaher-shresta or pradesh Bandhu to honour people and create a social status for Good Samaritans. We can also name some big trees in park on their name or park benches can be dedicated to them. Don’t underestimate the value of recognition and social