You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Good Samaritan

Start Date: 11-12-2021
End Date: 15-02-2022

'गुड सेमेरिटन' - घायलों की मदद करने वालों को प्रोत्साहित करने की ...

See details Hide details

'गुड सेमेरिटन' - घायलों की मदद करने वालों को प्रोत्साहित करने की योजना के लिए सुझाव दें

----------------------------------------------------------

योजना का उद्देश्य — मोटर यान सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में जान बचाने के लिए अस्पताल /ट्रामा केयर सेंटर ले जाने के लिए आम लोगों (गुड सेमेरिटन) को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना आरंभ की जा रही है। ताकि आम जनता इससे प्रेरित होकर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की जान बचाने सामने आए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्युदर में कमी लाई जा सके। इस योजना के अंतर्गत 'गुड सेमेरिटन' को 5 हजार रुपए नगद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

जीवन कीमती है और इसका मूल्य तब पता चलता है, जब किसी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति मदद की गुहार लगा रहा होता है। अगर इनको तुरंत ही (गोल्डन ऑवर) में अस्पताल पहुंचा दिया जाए या उन तक चिकित्सा सुविधा पहुंचा दी जाए तो इनकी जान बचाई जा सकती है।
ऐसे में हमारे आस-पास कुछ ऐसे नेक व्यक्ति (गुड सेमेरिटन ) होते हैं जो मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाकर घायल को तुरंत अस्पताल ले जाते हैं। अब इन नेक व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा मोटर यान दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल/ट्रामा केयर सेंटर पहुंचाकर जान बचाने के लिए प्रोत्साहन अवार्ड योजना नाम दिया गया है।

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को नेक व्यक्ति (गुड सेमेरिटन ) द्वारा सीधा अस्पताल/ट्रामा केयर सेंटर ले जाया जाता है तो उस व्यक्ति के बारे में डॉक्टर द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाएगा। पुलिस द्वारा गुड सेमेरिटन का पूर्ण पता, घटना का विवरण, मोबाइल नंबर आदि एक अधिकृत लेटरपेड पर निर्धारित प्रारूप में लिख कर एक प्रति गुड सेमेरिटन को दी जाएगी एवं एक प्रति जिला अप्रेजल कमेटी को भेजी जाएगी।

जिला अप्रेजल कमेटी द्वारा पुलिस थाना, अस्पताल/ट्रामा केयर सेंटर द्वारा जानकारी प्राप्त होने पर प्रकरणों की समीक्षा कर गुड सेमेरिटन अवार्ड प्रदान करने के लिए निर्णय लिया जाएगा। इस प्रकार चयनित प्रकरणों की सूची को राज्य परिवहन आयुक्त को भेजा जाएगा। यह जानकारी केवल पारितोषक राशि देने के लिए ही दी जावेगी, अन्य किसी कार्य के लिए नहीं|

राज्य परिवहन आयुक्त द्वारा सीधे गुड सेमेरिटन के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि जमा कर दी जाएगी।

पुलिस ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (PTRI), पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा इस नेक काम में जन-भागीदारी सुनिश्चित करने और इस योजना को बेहतर बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं।

'गुड सेमेरिटन'- घायलों को तुरंत मदद उपलब्ध कराने के इस अभियान को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव यहां comment box में साझा कर सकते हैं।

All Comments
Reset
166 Record(s) Found
1830

ShivamSingh 3 years 5 months ago

तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर ना पहुँच जाओ- यही, अद्वितीय हो तुम। ज़िन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञानप्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ रहो।
https://mpbharti.in

312010

Buddhasen Patel 3 years 5 months ago

श्रीमान म प्र सरकार पुलिस
आईडियाgenration फ़ॉर गुड समेरेटिन
दुर्घटना ग्रस्त को गोल्डन अवर में हॉस्पिटल पहुचाए जाय इसके लिए जनजागरूकता की जरूरत है। आज भी लोगो के मन मे पुलिस व कानूनी कार्यवाही का डर खत्म नहीं हुआ है। प्रदेश के सभी मोबाईल में रिंगटोन बजाई जाए हैलो मैं म प्र पुलिस बोल रहा हूं प्लीज मैं क्या मदद कर सकता हूँ,कही दुर्घटना हुई हो आप तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाए ।www.hindislogans.blogspot.com

550

GauravSharma 3 years 5 months ago

आज भी वर्तमान समय में भी पुलिस से आम जनता में भय का माहौल भी बना हुआ हैा इसका मुख्या कारण जब आम आदमी भी किसी भी कार्य से थाने पर मदद या किसी भी प्रकार की सहायता के लिए थाने पर पहुंचता है, तो उस समय पर जो पुलिस का व्यावहार होता हैा वह डराने वाला होता हैा और मदद करने की बात तो छोड़ दिजिए आम नागरिक मदद करने की हिम्मरत नहीं दिखाते हैा इसका मुख्य कारण यही बना हुआ हैा सबसे हमें पुलिस के व्यंवहार को बदलना होगा जो पुराने समय से अभी चलता आ रहा हैा आम जनता में पुलिस का व्यूवहार सम्मान व्यवहार जनक हो

420

NEELAMnamdeo 3 years 5 months ago

नमस्कार गुड स्मार्ट रिटर्न भरने के लिए हम कुछ काम कर सकते हैं जैसे कि जो भी घायल हुआ है उसे तुरंत ही एक अस्पताल में पहुंचाया जाए वह अस्पताल बहुत दूर हो सकता है इसलिए सरकार से निवेदन करूंगी कि पास में एक छोटी-छोटी सरकारी क्लीनिक खोल दी जाए जहां पर मरहम पट्टी की व्यवस्था इसमें जो घायल है वह तुरंत अपना इलाज करा सके और सरकारी होने के लाभ यह होगा कि उसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा यह एक गरीब आदमी को योजना का लाभ मिल सकता है दुर्घटना के समय लोग उपस्थित होते हैं उन्हें परेशानी नहीं होगी