You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

AtmaNirbhar Madhya Pradesh

Start Date: 01-11-2021
End Date: 31-12-2021

मुख्यमंत्रीजी के सपने को पूरा करने दीजिए अपने सुझाव

...

See details Hide details


मुख्यमंत्रीजी के सपने को पूरा करने दीजिए अपने सुझाव


------------------------------------------------------------

मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के सभी नागरिकों से प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में सहभागी बनने का आग्रह कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सपना मध्यप्रदेश को एक आत्मनिर्भर राज्य बनाना है। एक ऐसा राज्य जहां कोई पीछे न रहे और विकास के लिए सबको अवसरों की समानता हो। वे समझते हैं कि ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’, प्रदेश के लोगों के लिए क्या मायने रखता है।

मुख्यमंत्रीजी के इस सपने को कैसे मूर्त रूप दिया जा सकता है, इस संबंध में नागरिक अपने बहुमूल्य सुझाव mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
207 Record(s) Found
550

MOHIT PATIDAR 3 years 4 months ago

राजस्व विभाग के बारे कुछ पता है मामा जी को पटवारी रिशवत लेते और फिर तहसीलदार फिर कहाँ से बने आत्मनिर्भर भारत किसान को ही नही छोड़ ते यदि किसान अपनी भूमि का बटवारा करता है तो उसे RS 1000 बीगा रिशवत देना पड़ती है फिर आत्मनिर्भर भारत कहा से बनेगा

85200

Savitri Kushwah 3 years 4 months ago

मप्र को आत्मनिर्भर बनाने में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।इसके लिए शासन एक अलग से प्राधिकरण या आयोग बनाये।जो लड़कियाँ किसी कारणवश 12वी कक्षा से अधिक नहीं पढ़ पाती हैंउनके लिए स्थानीय स्तर पर आवश्यक प्रशिक्षण देकर उचित रोजगार प्रदान किये जायें।इससे महिलाएँ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेगी और इससे जुड़ी हुई अन्य समस्याओं का स्वतः ही समाधान हो जाएगा।विशेष रूप से ग्रामीण लड़कियों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये बिना किसी देश को आत्मनिर्भर बनने की कल्पना ही नहीं की जा सकती।

2970

Rohit Kumar Gupta 3 years 4 months ago

अगर उद्यमियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती हैं तो ऐसा कोई प्लेटफार्म नहीं है जहां वह अपने उद्योग से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई शिकायत या अड़चन बता सके और उचित समाधान प्राप्त कर सकें वही हमारी प्रशासनिक व्यवस्था भी उद्यमियों के लिए बहुत सी कठिनाइयां लेकर आती हैं जैसे कि नीति एवं क्रियान्वयन के संबंध में कोई भी प्रतिक्रिया सरकार तक पहुंचती ही नहीं है ऐसे में जो चीजें तर्कसंगत नहीं है उन्हें भी सहन करना होता है।

2970

Rohit Kumar Gupta 3 years 4 months ago

मध्य प्रदेश सरकार की स्वरोजगार योजना के लिए कहीं सारी बेहतरीन योजनाएं हैं परंतु वास्तविकता यह है कि जमीन पर काम करने वाले युवा उद्यमियों को बगैर रिश्वत के कोई भी सहयोग नहीं करता, भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर उसे ही उल्टा फंसाने का प्रयास किया जाता है अर्थात अगर रिश्वत नहीं दोगे तो देश पूर्ण तरीके से उल्टी कार्यवाही झेलनी पड़ेगी इसलिए हमारी सरकार को चाहिए कि नीतियों का क्रियान्वयन करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए और उद्यमियों से सीधे प्रतिक्रिया ली जाए ताकि सरकार पर विश्वास बढ़े।

2540

PUSHPENDRASINGHRAJPUTRAJPUT 3 years 4 months ago

माननीय प्रधानमंत्री जी। एवं माननीय मुख्यमंत्री जी भारत के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृपया कर एक कदम और उठाएं आपका आभार रहेगा इसके लिए आपको मध्यप्रदेश में और अन्य राज्यों में खाली पड़ी हुई भूमि तीन प्रकार की है । एक तो छोटा कहां से दूसरा बंदा और तीसरा सामूहिक सहकारीसोसाइटीमें आती है। यह भूमि निर्धन और गरीब लोगों के लिए आवंटित की जाए जो भूमिहीन है। कुछ राजनीतिक और दबंग लोगों ने इस भूमि पर कब्जा किया हुआ है अगर यह भूमि वास्तव में आवंटित की जाए तो किसान अब जनता आपके साथ रहेंगे और आत्मनिर्भर बनें

420

Dushyant kumar masram 3 years 4 months ago

माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है कि व्यक्ति की आय और रोजगार कैसे बढ़े, उसी दिशा में सार्थक कदम बढ़ाते हुये आत्म निर्भर भारत की परिकल्पना किया है, जिसे हम सब लोगों को मिल कर सकार करना होगा, माननीय मुख्यमंत्री जी ने व्यक्ति को आत्म निर्भर बनाने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत किया है जो आज के युवाओ, गरीबों, दलित व पिछडे समाज के लिए मील का पत्थर सावित हो रहा है

420

RAJ KUMAR LODHA 3 years 4 months ago

मे गुना जिले से हू और जिस विषय पर आप
बात कर रहे है और सुझाव मांग रहे उसके लिए
यही कहूंगा क़ी अब बहुत समय बीत चुका है
इसके लिए क्यूंकि मेरा गुना धनिए क़ी अच्छी गुड्बत्ता
और एक मात्र उत्पादन के लिए जाना जाता है
लेकिन किषानो के विश्वास खोने के कारण वह अब
धनिए क़ी फसल का विकल्प खोजने लगे है.
मेरे ख्याल से उनका विश्वास और उनकी उत्पादक
का सही मूल्य मिले इसके लिए उन्हे सीधे
प्रोसेस प्लांट मे दे और आमदनी अर्जित करे
गुना मे ही प्रोसेस प्लांट होगा तो सरकार को
भी फायदा होगा

799570

pramod kumar patel 3 years 4 months ago

जिस प्रकार आपने वैक्सीन की टीम बनाकर वैक्सिंग लगवाई है उसी प्रकार आप टीम बनाकर हर शिक्षित वर्ग को लोन दिलाने की और बैंक की सरल माध्यम से लोन दिलाने की कृपा करें कम से कम सरकारी ऑफिस के चक्कर ना काटने पड़े आपके यहां पर हमने यह अधिक देखा है कि आपके सरकारी कर्मचारी आलसी और रिश्वतखोर जो कि ठेकेदारों से मिलकर प्रेस पत्ती लेते हैं हमने भी योजना बनाई है कि कुछ दिनों बाद पंप मैन्युफैक्चरर फॉर सोलर सोलर पैनल लगाने की योजना ही बना रहे कृपया आप मदद करने की कृपा करें