You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

AtmaNirbhar Madhya Pradesh

Start Date: 01-11-2021
End Date: 31-12-2021

मुख्यमंत्रीजी के सपने को पूरा करने दीजिए अपने सुझाव

...

See details Hide details


मुख्यमंत्रीजी के सपने को पूरा करने दीजिए अपने सुझाव


------------------------------------------------------------

मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के सभी नागरिकों से प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में सहभागी बनने का आग्रह कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सपना मध्यप्रदेश को एक आत्मनिर्भर राज्य बनाना है। एक ऐसा राज्य जहां कोई पीछे न रहे और विकास के लिए सबको अवसरों की समानता हो। वे समझते हैं कि ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’, प्रदेश के लोगों के लिए क्या मायने रखता है।

मुख्यमंत्रीजी के इस सपने को कैसे मूर्त रूप दिया जा सकता है, इस संबंध में नागरिक अपने बहुमूल्य सुझाव mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
207 Record(s) Found
2640

Bhagwan singh 3 years 4 months ago

माननीय मुख्यमंत्री महोदय आप जानते है की मध्य प्रदेश
में अधिकतर किसानों का प्रदेश और उनके लिए
आपने कई योजना भी चला रखी है
और अगर किसान आत्मनिर्भर बन गया तो हमारा
प्रदेश अव्वल नंबर पर आ जाएगा और उसके लिए
आपको कुछ नही सिर्फ किसानों के लिए पानी और
बिजली की पूर्ण व्यवस्था कर दीजिए
कुछ जगह ऐसी है जहा पानी और बिजली पर्याप्त
नही है इसके लिए आप वनविभाग और तहसील दोनो
में पानी की व्यवस्था की योजना बना दीजिए किसान
अपने आप आत्मनिर्भर हो जाएगा

426400

SuryaprakashMishra 3 years 4 months ago

माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है कि व्यक्ति की आय और रोजगार कैसे बढ़े, उसी दिशा में सार्थक कदम बढ़ाते हुये आत्म निर्भर भारत की परिकल्पना किया है, जिसे हम सब लोगों को मिल कर सकार करना होगा, माननीय मुख्यमंत्री जी ने व्यक्ति को आत्म निर्भर बनाने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत किया है जो आज के युवाओ, गरीबों, दलित व पिछडे समाज के लिए मील का पत्थर सावित हो रहा है

145410

PRIYAM GAUTAM 3 years 4 months ago

आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश

1. युवा पीढ़ी को कॉलेज के अध्ययन के समय ही उद्योग स्थापित करने हेतु प्रशिक्षित करना चाहिए ताकि उनमें स्वयं का उपयोग लगाने के प्रति रुचि जागृत हो ।

2. सरल माध्यम से बैंकों द्वारा पूंजी उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

720

SiddharthaSharma 3 years 4 months ago

इससे लोग व्यवसाय की तरफ ज्यादा आकर्षित होंगे और लोगो को रोजगार भी दे पाएंगे और इससे राज्य के उपर भार कम होगा।

9420

Ajay vishwakarma 3 years 4 months ago

जय श्री राम माननीय मुख्यमंत्री जी ।
मेरा सुझाव है कि जनता को आत्मनिर्भर बनने के लिए अपने लक्ष्य का निर्धारण करना होगा।स्वयं की मेहनत से हम अपना निजी कार्य करके भी जीवन निर्वाह कर सकते है।सरकार को जनता की मदद के लिये योजना लाकर जनता को स्वयं के निजी उद्योग जैसे कार्य करने के लिए मदद करके उनका आत्मविश्वास बढ़ाना होगा।धन्यवाद

2420

AshishPratapSingh 3 years 4 months ago

नमस्कार मुख्यमंत्री जी ,
मेरा सुझाव इतना है की बाज़ार ज्यादा से ज्यादा विकसित करिए छोटी जगहों पर जहां आधुनिक खेती या धंधा करने वाले लोगों को ज्यादा मस्ककत न करनी पड़े अपना सामान लोगों तक पहुंचाने में ।

इससे लोग व्यवसाय की तरफ ज्यादा आकर्षित होंगे और लोगो को रोजगार भी दे पाएंगे और इससे राज्य के उपर भार कम होगा।

540

TusharBiswas 3 years 4 months ago

Hello sir, i am tushar and i belong from Barwani dist. My suggestion is for cotton factory in my area because here is huge quantity of cotton, by the industry of cotton there will be a employment in our area so that no one will leave our state his/her home for work. Please think about it. Have lots of idea on this. Thankyou

8060

Trilok patel 3 years 4 months ago

नमस्कार,जैसा कि सरकार सुशासन हेतु सुझाव चाहती है।मेरा यह मानना है ।कि देश मे 88%किसान 2हेक्टेयर से छोटे है।उनको ध्यान में रख कर ऐसा प्लान तैयार कीयजये देस प्रदेश की आवश्यक्ता जैसे अनाज दालें, सब्जिओर अन्य वस्तुओं की आवश्यकता के हिसाब से प्रत्येक किसान के लिए एक लिमिट तय कर देनी चाहिए।जैसे ,गेहूं चना,आलू लहसुन प्याज,सोयाबीन मक्का चारा ये सब उपलब्ध संसाधनों के आधार पर लिमिट तय करके हम समृद्ध प्रदेश बना सकते है।और फसलों का क्लस्टर बनाकर उच्च गुणवत्ता वाली उपज तैयार करके बेच कर लाभ कमा सकहै

420

Ram Bahadur Patel 3 years 4 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी, किसानों को खेती में उपयोग होने वाले उपकरणों की टेक्निकल जानकारी दी जाए, जिससे किसान ऐसे उपकरणों को खरीदने एवं उनके रखरखाव में होने खर्च होने वाली लागत को कम कर सकें।