You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

AtmaNirbhar Madhya Pradesh

Start Date: 01-11-2021
End Date: 31-12-2021

मुख्यमंत्रीजी के सपने को पूरा करने दीजिए अपने सुझाव

...

See details Hide details


मुख्यमंत्रीजी के सपने को पूरा करने दीजिए अपने सुझाव


------------------------------------------------------------

मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के सभी नागरिकों से प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में सहभागी बनने का आग्रह कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सपना मध्यप्रदेश को एक आत्मनिर्भर राज्य बनाना है। एक ऐसा राज्य जहां कोई पीछे न रहे और विकास के लिए सबको अवसरों की समानता हो। वे समझते हैं कि ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’, प्रदेश के लोगों के लिए क्या मायने रखता है।

मुख्यमंत्रीजी के इस सपने को कैसे मूर्त रूप दिया जा सकता है, इस संबंध में नागरिक अपने बहुमूल्य सुझाव mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
207 Record(s) Found
1542070

RAVI KHAVSE 3 years 4 months ago

अधिक से अधिक लोगों को साक्षर बनाने की
योजनाएं बनाना चाहिए। जिससे वे अपने अधिकार
और कर्तव्य को जान सकें।

1542070

RAVI KHAVSE 3 years 4 months ago

सभी लोगों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने
के लिए ट्रेनिंग देने की योजनाएं बनाना चाहिए।

1542070

RAVI KHAVSE 3 years 4 months ago

सभी प्रकार की वस्तुओं का निर्माण भारत में हो
जिससे दूसरे देशों पर निर्भर न रहना पड़े।

2970

Rohit Kumar Gupta 3 years 4 months ago

आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का सपना तब तक साकार नहीं होगा जब तक हम भ्रष्टाचार पर नियंत्रण नहीं कर लेते क्योंकि हमारे मध्य प्रदेश में धरातल पर भ्रष्टाचार की शिकायत करने वालों को ही प्रशासन के द्वारा प्रताड़ित किया जाता है और जिले के बड़े अधिकारी बुलाकर धमकाते हैं कि भ्रष्टाचार की शिकायत क्यों की।
जहां स्वरोजगार और लघु उद्योग चलाने वालों के साथ इस प्रकार का व्यवहार होता है वहां आत्मनिर्भर प्रदेश का सपना साकार होना किस प्रकार से संभव हो सकता है ?!

791160

SANJAY KUMAR BUNKAR 3 years 4 months ago

सन् १९७७-७८ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री बने। सन् १९७५ से १९८० तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मध्य प्रदेश के संयुक्त मंत्री रहे। सन् १९८० से १९८२ तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश महासचिव, १९८२-८३ में परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य, १९८४-८५ में भारतीय जनता युवा मोर्चा, मध्य प्रदेश के संयुक्त सचिव, १९८५ से १९८८ तक महासचिव तथा १९८८ से १९९१ तक युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे।

791160

SANJAY KUMAR BUNKAR 3 years 4 months ago

हिंदी पट्टी के नेतृत्व में शिवराज आगे
आम को खास बनाने के प्रणेता है श्री शिवराजसिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान : प्रोफाइल वेबदुनिया)
मध्‍य प्रदेश में भाजपा के शिवराज सिंह चौहान चौथी बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री[मृत कड़ियाँ]
शिवराज सिंह चौहान ने ली CM पद की शपथ, चौथी बार बने MP के मुख्यमंत्री

791160

SANJAY KUMAR BUNKAR 3 years 4 months ago

शिवराज सिंह जी मध्‍यप्रदेश मे सबसे लम्‍बे समय तक मुख्‍यमंत्री के रूप मे कार्यभार संभालने वाले पहले मुख्‍यमंत्री है, शिवराज जी ने 13 वर्ष 17 दिन का मुख्‍यमंत्री का कार्यभारत सम्‍भाला है, और वर्तमान मे भी व‍ह 15 महिने के बाद फिर मे मुख्‍यमंत्री के पद का दुबारा निर्वाह कर रहे है। इसके अलावा मध्‍य प्रदेश मे सबसे ज्‍यादा बार मुख्‍यमंत्री बनने का रिकार्ड भी उन्‍होने अपने नाम कर लिया है। 23 मार्च को शिवराज जी ने चौथी बार मुख्‍यमंत्री पद की सपथ ली। इसके पहले ये रिकार्ड अर्जुन सिंह और श्‍यामाचरण शुक्‍ल

681030

Dr Usha Shukla 3 years 4 months ago

अगर मध्य प्रदेश में मुहिम छेड़ी जाए और बिना नक्शा पास कराए चार पांच मंजिल बना लेने वाले लोगों से कर वसूल किया जाए तो आर्थिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा भी हो सकती है

681030

Dr Usha Shukla 3 years 4 months ago

मध्यप्रदेश के कम से कम सात प्रतिशत गरीबी रेखा कार्ड धारकों के पास पर्याप्त संपत्ति है, क्या प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए इन पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी

681030

Dr Usha Shukla 3 years 4 months ago

महोदय,
मध्य प्रदेश का विकास हम सबके सतत और सार्थक प्रयास से ही संभव है। किंतु इसी मध्यप्रदेश के कुछ कूड़मगज अधिकारी अपने मातहतों को अनावश्यक रूप से परेशान करने में कसर नहीं छोड़ेंगे। डिजिटल युग में बहुत सी योजनाएं आनलाईन चर्चा संगोष्ठी और कार्यशाला के माध्यम से की जा सकती हैं और यात्रा भत्ते पर होने वाले व्यय को रोका जा सकता है लेकिन ये दबाव देकर पास बुलाते हैं क्योंकि इन्हें कंप्यूटर की एबीसीडी नहीं आती।
ओमिक्रान पांव पसार रहा है इन्हें प्रत्यक्ष चर्चा की जिद है
महोदय ऐसे लोगों को सुधारेंगे?